अगर आप 31 मार्च 2023 तक Aadhar Pan card link नहीं करते हैं तो वह बेकार हो जाएगा। उसको आप कहीं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए अगर आपने अपने Aadhar Pan card link नहीं किया है तो आपके पास 31 मार्च तक का टाइम है। उससे पहले पहले आपको अपने Aadhar Pan card link करा लेना है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कैसे खुद घर बैठे Pan Card Link अपने Aadhaar Card से कर सकते है
ये भी पढ़े :-
- अब आप mAadhaar App में जोड़ सकते हैं पांच आधार प्रोफाइल
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? – How to Download Aadhar Card ?
Aadhar Pan card link कैसे करे?
- Aadhar Pan card link करने के लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर आना होगा।
- इसमें आप लिंक आधार पर क्लिक करेंगे
- अपने Aadhar Pan card link कराने के लिए आपको यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
- इसके बाद वैलिडेट पर क्लिक करेंगे।
- अपने aadhar कार्ड से pan card link कराने के लिए तो आप पहले पेमेंट करेंगे।
- इसके लिए आप कंटिन्यू टु पे परक्लिक करेंगे।
- इसमें आपको अपना pan card नंबर डालना है।
- इसके बाद दोबारा से pan card नंबर डालेंगे।
- कन्फर्म करने के लिए नीचे आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे। इसके बाद कंटिन्यू
- आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर कंटिन्यू करेंगे।
- अब आपको इनकम टैक्स में प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको असेसमेंट ईयर चुनाव करना है तो इसमें आपको लेटेस्ट चूज करना है – 2023 -24
- इसके बाद आपको टाइप ऑफ पेमेंट चूज करना है, तो इसमें आप चूज करेंगे Other रिसीप्ट जिसका कोड है 500।
- अब आप के सामने Others में ₹1000 आ चूके हैं तो आप कंटिन्यू करेंगे।
Aadhar Pan card link के लिए भुगतान करे :-
- किस तरीके से आप पेमेंट करना चाहते हैं वो आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे।
- इसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और पेमेंट गेटवे का ऑप्शन मिलता है।
- अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग से पे करना है तो आपको कुछ बैंक्स मिलेंगे इनसे आप भुगतान कर सकते हैं।
- अगर आपको डेबिट कार्ड से पे करना है तो आप डेबिट कार्ड सेलेक्ट करेंगे।
- डेबिट कार्ड में केनरा बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ये अवेलेबल है।
- अगर आपका बैंक इसमें नहीं है तो आप सीधे पेमेंट गेटवे पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आपको तीन पेमेंट गेटवेज दिए गए हैं। इसमें से आप कोई भी एक पेमेंट गेटवे सिलैक्ट कर लेंगे।
- जैसे की मैं Federal बैंक वाला, इस गेटवे के जरिये आप किसी भी बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं।
- अब आपके सामने एक Summary आ जाएगी की ₹1000 आपको भुगतान करने है तो आप Pay Now पर क्लिक करेंगे।
- टर्म्स ऐंड कंडिशन्स को आप यहाँ पर पढ़ेंगे और I AGREE पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद सबमिट टु बैंक।
- अब यहाँ से आप किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI से पेमेंट कर सकते हैं।
- जैसे की अगर आपको यूपीआइ से पे करना है तो आप यूपीआई पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आप अपनी UPI डालकर वेरिफाइ पर क्लिक करेंगे तो आपके UPI ऐप्लिकेशन में एक पेमेंट आवेदन भेज दी जाएगी।
- अपना UPI पिन डालकर आप पेमेंट कंप्लीट करेंगे।
- अगर आपको कार्ड से पेमेंट करना है तो आप कार्ड्स पर क्लिक करेंगे। किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड की डिटेल्स आप यहाँ फाइल कर के पेपर क्लिक करेंगे और OTP डालकर पेमेंट कंप्लीट कर देंगे।
- अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करना है तो आप नेटबैंकिंग पर क्लिक करेंगे। आप यहाँ किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग से पे करने पर आपको ₹12 का चार्ज देना होगा।
भुगतान हो जाने तक इंतज़ार करे :
जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा तो आपका चालान जेनरेट हो जाएगा और आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने रिकॉर्ड के लिए इस चालान को डाउनलोड कर सकते है। पेमेंट करने के बाद आपको 1-2 दिन का वेट करना है क्योंकि ये पेमेंट अपडेट होने में थोड़ा टाइम लेता है
- 1-2 दिन के बाद आप दोबारा से इस पोर्टल पर आएँगे।
- इसमें आप लिंक आधार पर क्लिक करें।आपके सामने वही पे जा जाएगा।
- इसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर वैलिडेट पर क्लिक करेंगे।
- अब क्योंकि आप पेमेंट पहले ही कर चूके हैं तो आपकी पेमेंट डिटेल्स वेरिफाइ हो जाएगी।
- इसके बाद आप कंटिन्यू करेंगे।
- आपके सामने पेज आ जायेगा जीसमें आप नेम डालेंगे जैसा आधार कार्ड पर लिखा हुआ है एक मोबाइल नंबर डालेंगे, नीचे आप टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे। आइ अग्रीड उसके बाद लिंक आधार पर क्लिक करेंगे।
- आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।
- ओटीपी यहाँ डालकर वैलिडेट पर क्लिक करेंगे।
- आपकी रिक्वेस्ट हैं सक्सेस्स्फुल्ली सबमिट हो जाएगी और इसके बाद आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
Aadhar Pan card link का status कैसे देखे ?
- इसके बाद स्टेटस चेक करने के लिए आप यहाँ लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर डालकर उसके ऊपर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने स्टेटस आ जाएगा की आपका aadhar pan card link हो चुका है।
मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया है तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Leave a Reply