Online Jobs यू तो काफी टाइम से चलन में है लेकिन कोरोना वायरस ने इस ऑनलाइन काम करने के तरीके में इतनी तेज़ी ला दी है कि आजकल हर कोई Online Jobs की तलाश में है ताकि अपने बचाव और आराम के साथ साथ पैसे भी कमा सके और फिर दौर कोई भी हो पैसे की जरूरत तो हर महीने हुआ करती है और अगर स्टूडेंट्स के नजर से देखे तो उन्हें भी इन जॉब की आवश्य्कता रहती है जिसमे उन्हें बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना पड़े, इन्वेस्ट करने की जरूरत ना पड़े, और पार्ट टाइम या फुल टाइम ऑनलाइन जॉब ऑप्शन में से अपने लिए अच्छी जॉब चुन सके क्योंकि स्टूडेंट्स को भी कभी पढाई के लिए तो कभी अपने पसंद के कपड़े खरीदने के लिए पैसो की जरूरत महसूस हो ही जाती है
आज हम उन 10 Online Jobs के बारे में बात करेंगे जिनमें स्टूडेंट्स को कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होगी और Online काम करके हर महीने पैसे भी कमा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं ऐसे 10 Online Jobs के बारे में।
1. Affiliate Marketing
- Online Jobs में एक बहुत फायदेमंद जॉब Affiliate Marketing है।
- इस तरह की मार्केटिंग में आपको मर्चेंट और कस्टमर के बीच में आपको बिचौलिया बनना होगा।
- किसी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
- Affiliate प्रोग्राम को प्रमोट करने के बहुत सारे तरीके है। जैसे की वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook, Instagram और Pinterest के जरिए प्रमोट करना
- Google Ads पर या Facebook ads या YouTube के पेड मार्केटिंग के जरिये भी आप इसे प्रमोट कर सकते हैं।
- कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी से स्पेशल Affiliate लिंक मिलेगा।
- इस Affiliate लिंक के जरिए आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे।
- जब कोई आपके इस लिंक के जरिए किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आपको उस पर कमीशन मिलेगा
- Amazon का Affiliate प्रोग्राम जो इंटरनेट पर उपलब्ध बेस्ट Affiliate प्रोग्राम में से एक है।
- अगर आप Affiliate मार्केटिंग में अच्छा परफॉर्म करे तो आप बहुत अच्छी रकम कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े :-
2. Data Entry
- Data Entry भी Online Jobs में एक अच्छा जॉब ऑप्शन हो सकते हैं।
- अगर आप Microsoft Excel या दूसरे माइक्रोसॉफ्ट टूल्स की नॉलेज रखते हैं तो इस जॉब में आप अपना हाथ आजमा सकते हैं
- इससे आपकी नॉलेज तो बढ़ेगी ही साथ में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
- हालांकि ऐसी फेक कंपनी से बच कर रहना होगा जो फ्रॉड हो और आपका केवल टाइम वेस्ट कर रही हो
- साथ ही आपका पर्सनल डाटा चुराने की फिराक में भी हो। यहां पर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
3. Online Coaching

- Online Coaching ऐसे बेस्ट Online Jobs में से एक है जो सेफ भी है और आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- इसमें आपको एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आप जिस क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं, उससे जूनियर क्लासेज को आप पढ़ा सकते हैं।
- ऐसा करके आप कमा भी बना लेंगे और आपको इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी करनी नहीं होगी।
- इसके अलावा टीचिंग से आपका कॉन्सेप्ट पहले से बेहतर होता जाएगा जो आपके कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए हेल्पफुल साबित हो सकेंगे।
- हो सकता है कि आपको फ्यूचर में बेहतरीन टीचर बनने के लिए तैयार भी कर दे।
4. Content Writing
- अगर आपका दिम्माग क्रिएटिव हैं और अपने सोच को शब्दो के जरिए एक्सप्रेस करना आता है तो आप यह काम दूसरों के लिए करके पैसे कमा सकते हैं।
- इसके लिए आपके पास उस विशेष छेत्र की नॉलेज होनी चाहिए।
- अपना अलग लिखने का स्टाइल होना चाहिए
- तय समय में आर्टिकल कंप्लीट करके देने का कमिटमेंट भी होना चाहिए।
- फिर आप अपने रूचि के बेस पर Blogs, SEO Content Writing, Article Writing और Editing जैसे कामो में खुद को व्यस्त कर सकते हैं।
5. Freelance Web Developer
- Web Development में स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छे और बहुत से ऑनलाइन जॉब के विकल्प होते है।
- एक Web Developer के तौर पर काम करने के लिए आपको बेसिक WordPress पर साइट्स की नॉलेज होनी चाहिए।
- उन्हें हैंडल करने का तरीका भी आपको आना चाहिए,
- जिसमें वेबसाइट की डिजाइनिंग, टेक्निकल पहलु और परफॉर्मेंस शामिल होते हैं
- फिलहाल Web Developers की इतनी ज्यादा डिमांड है कि उसे आप चाहे तो प्रोफेशन भी बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको Web Development का कोर्स करना पड़ सकता है जोकि आसानी से ऑनलाइन मिल जाता है।
- कई कोर्स के लिए तो आपको बहुत ही कम पैसे देने होते है।
- अगर इस काम में आप एक्सपर्ट हो गए तो आपको किसी और जॉब की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप यूट्यूब की मदद से भी काफी कुछ सीख सकते हैं।
6. Translations Jobs
- अगर आपको कोई बहार की भाषा आती है या एक से ज्यादा भाषा जानते हैं
- चाहे वह इंग्लिश और हिंदी ही क्यों न हो आप ट्रांसलेशन जॉब के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- इस जॉब में भी आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी
- अगर आपकी भाषा पर कमांड होगी और आप अच्छे से आप ट्रांसलेट करेंगे तो अच्छे ट्रांसलेटर साबित होंगे तो आपको पास काम की कमी नहीं होगी
- इस ऑनलाइन जॉब से आपको कमाई भी अच्छी खासी होगी
- जैसे-जैसे ट्रांसलेशंस के तौर पर आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आप की ग्रोथ के चांसेस भी बढ़ते जाएंगे
- बिजनेस, टेक्निकल फील्ड लीगल और साइन्टिफिक फील्ड में एक अच्छे ट्रांसलेटर की डिमांड हमेशा बनी रहती है।
7. Virtual Assistant
आजकल बेसिक कंप्यूटर नॉलेज तो हर स्टूडेंट के पास है और ऑनलाइन वर्क के लिए यह जरूरी भी है ऐसे में आपकी बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ अगर आप स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल रखते हैं तो वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर भी आप काम कर सकते हैं, इसमें आपका कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए जिसमें आपको इन कामो को करना होगा:-
- फोन कॉल करना,
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना
- फाइल और डॉक्यूमेंट ऑर्गेनाइज करना,
- रिकॉर्ड्स मेंटेन करना,
- ट्रेवल अरेंजमेंट करना,
- ईमेल अकाउंट्स मैनेज करना
8. सोशल मीडिया मार्केटिंग

सोशल मीडिया पर समय बिताना तो आपको अच्छा ही लगता होगा। साथ ही अगर आप खुद भी सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप की क्रिएटिविटी इसमें आपकी मदद कर सकती है क्योंकि बिजनेस तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। हर बिजनेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसी फैसिलिटी चाहता है जो उनके बिजनेस को तेजी से विकास करवा सके और इस काम में सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट होते हैं। अगर आप इसमें रूचि रखते है तो इसके लिए कोई बजट फ्रेंडली ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं या फिर यूट्यूब के जरिए भी बहुत कुछ सीख कर आप पैसे कमा सकते हैं।
9. Online Survey भरना
- विश्वसनीय वेबसाइट पर सर्वे भर कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
- इसके लिए आपको उन वेबसाइट पर ऑफर किए गए इस सर्वे फील करने होंगे
- इसमें आपको समय लग सकता है क्योंकि यह लम्बे समय के हो सकते हैंएक्स्ट्रा।
- लेकिन इस एक्स्ट्रा टाइम और वर्क का आप पेमेंट आपको मिल जाएगा।
इसे कोई सॉलिड जॉब्स ऑप्शन तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन आपके उस फ्री टाइम को व्यर्थ नहीं होने देगा जिस टाइम में आप टेलीविजन, सोशल मीडिया में जाया करते हैं
10. Blog & YouTube Channel
अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर तो आप क्रिएटिव वर्क में एंट्री पा ही सकते हैं और अगर आप रेगुलर कंसिस्टेंसी के साथ क्वालिटी कंटेंट अवेलेबल करवा पाए तो आपके ही ब्लॉक और यूट्यूब चैनल भी आपके लिए कमाई का बहुत अच्छा रास्ता बना सकते हैं
- इसके लिए आपको कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना होगा
- चैनल या ब्लॉग पर लगातार कंटेंट पब्लिश करने होंगे
- इसमें भी आपको थोड़ा समय लग सकता है
- लेकिन जब आपका ब्लॉग या चैनल सफल हो जाए तो आपको किसी दूसरे जॉब के बारे में नहीं सोचना होगा
ये भी पढ़े:-
तो दोस्तों इस तरह से अपने स्टूडेंट लाइफ में रहते हुए Online Jobs कर सकते हैं और इस पोस्ट में बताये 10 Online Jobs में से अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं। यह पोस्ट आपको कैसा लगा और यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताइएगा और साथ ही अगर कोई ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं तो वह भी हमें लिख भेजिए हम पूरी कोशिस करेंगे आप तक जानकारी पहुंचने की
Translation job
We say work
Translate job