जैसे Jio ने लॉन्च होने के बाद वेल्कम ऑफर में अनलिमिटेड 4G इन्टरनेट बिल्कुल फ्री में दिया था, वैसे ही Jio 5G लॉन्च हो चुका है। Jio 5G की तरफ से वेल्कम ऑफर में अनलिमिटेड हाइ स्पीड 5जी इंटरनेट बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। सो, इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की आप कैसे चेक करेंगे की आपको अनलिमिटेड Jio 5G DATA ऑफर मिला है या नहीं। और इसको आप ऐक्टिवेट कैसे करेंगे?
जाने Jio 5G अनलिमिटेड Data मिला है या नहीं ?
- 5G वेलकम ऑफर चेक करने के लिए और उसको ऐक्टिवेट करने के लिए आपको माइ Jio ऐप इन्स्टॉल कर लेना है।
- आप यहाँ से माइ Jio ऐप इनस्टॉल कर सकते है :- MyJio: For Everything Jio – Apps on Google Play
- इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करेंगे।
- इसमें लॉगिन करते ही आपको होमपेज पर मिल जाएगा। कांग्रचुलेशन आप Jio 5G वेल्कम ऑफर के लिए अपग्रेड कर दिए गए हैं।
- इस तरह से आपको ऑफर मिल जायेगा।
jio 5g
- इसमें आप गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे।
Jio 5G कैसे Activate करे?
- इस को ऐक्टिवेट करने के लिए अगर आपके मोबाइल फ़ोन में लेटेस्ट 5जी सॉफ्टवेयर नहीं है। तो अपडेट करने का ऑप्शन आ जायेगा।
- आप Update Now पर क्लिक करके इसको अपडेट करेंगे।
jio 5g
- इसके बाद आपको मोबाइल नेटवर्क में 5जी को इनेबल करना होगा।
- इसमें आप नेटवर्क टाइप पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आपको 5जी वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर देना है।
अब आप देख सकते हैं 5जी मोबाइल फ़ोन पर ऐक्टिवेट हो चुका है। इसमें आप देख सकते हैं हमें अनलिमिटेड 5जी data मिला है। यानी हम जितना चाहे 5जी डेटा यूज़ कर सकते हैं।
अगर बात करें इस स्पीड की तो आप देख सकते हैं जियो 5जी नेटवर्क पर हमें कितनी स्पीड मिल रही है जैसे की इसमें मुझे अभी 670 MB पर सेकंड की स्पीड मिल रही है।
हालांकि आइफोन पर मुझे इससे ज्यादा स्पीड मिल रही है। आइ फ़ोन पर मैंने चेक किया तो उस पर 910 बी पर सेकंड की स्पीड मिल रही है। ये सुपर फास्ट इंटरनेट है। इस पर आप HD क्वालिटी, विडिओ कॉल्स, विडीओ स्ट्रीमिंग और हाई डेफिनेशन गेम प्ले कर सकते हैं।
5जी इंटरनेट यूज़ करने के लिए दो कंडिशन्स है पहली कंडीशन आपके एरिया में 5जी नेटवर्क होना चाहिए और दूसरी कंडीशन आपके पास जो मोबाइल फ़ोन है वो 5जी कम्पैटिबल होना चाहिए।
तो इस तरह से आप Jio 5G वेलकम ऑफर चेक कर सकते हैं और उसको ऐक्टिवेट कर सकते हैं।उम्मीद है ये जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो लाइक करिये अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।