• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Login
  • WebMail

कैसे होगा ?

| आइये कुछ नया सीखते हैं |

  • Home
  • Blog
  • कैसे करे
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • खबरें
    • टेक्नोलॉजी
    • खेल
  • फिटनेस
  • Contact Us

पैसे कमाए

जानो Ghar Baithe Kam Kaise kare हिंदी में

08/01/2023 by kaisehoga Leave a Comment

Ghar Baithe Kam कैसे करे ?
Ghar Baithe Kam कैसे करे ?

अगर आप एक फुल टाइम जॉब की तलाश में है जिसमे आप बिना कोई पैसा लगाये Ghar Baithe Kam Kaise kare तो ये पोस्ट स्पेशल आपके लिए है। इस जॉब से पैसे कमाने का तरीका मैं आपको बताऊँगा बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। जितनी ज्यादा मेहनत आप करेंगे उतने ही पैसे आप इससे कमा पाएंगे।  इस ऐप्लिकेशन में पैसे कमाने से लेकर बैंक अकाउंट में पैसे विड्रॉ करने तक का कंप्लीट प्रोसेसेस बताऊंगा ।

ये भी पढ़े :-Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप

Ghar Baithe Kam करने के लिए आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है जिसका नाम है GroMo । GroMo एक भरोसेमंद एप्लीकेशन  है, जिसमे आप बिना कोई पैसा लगाये 50 हज़ार तक कमा सकते है इसमें आपको बस Ghar Baithe Kam करना हैं।

Ghar Baithe Kam Kaise kare
Ghar Baithe Kam Kaise kare
  • यहाँ से आपको GroMo ऐप्लिकेशन इन्स्टॉल कर लेना है :- GroMo: Apps on Google Play
  • इसके 17 लाख से ज्यादा पार्टनर्स है और 4.5 की एक शानदार रेटिंग इसको मिली हुई है।
  • ओपन करके इसमें आप अपनी लैंग्वेज चूज करेंगे। जीस लैंग्वेज में इसको आप यूज़ करना चाहते हैं
  • अब आपको इसके कुछ हाइलाइट्स मिल जाएंगे जैसे की इसमें आप 40 प्लस प्रोडक्ट्स सेल कर सकते हैं। इससे आप हर महीने 50000 रूपये तक कमा सकते हैं 17 लाख से ज्यादा इसके पार्टनर्स है जो इसके साथ काम करके हर महीने हैंडसम अर्निंग कर रहे हैं तो
  • आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए आप साइन अप पर क्लिक करेंगे।
  • आप अपना मोबाइल नंबर नेम और ईमेल आईडी डालकर अकाउंट क्रिएट करेंगे। अकाउंट आपका क्रिएट हो जायेगा।
  • इसमें आपको अपनी पैन कार्ड डिटेल्स और बैंक डिटेल्स फील करनी है जिसके लिए ऊपर मेनू पर क्लिक करें।
  • आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
  • आइडेंटिटी डिटेल्स पर क्लिक करके आप अपनी पैन कार्ड डिटेल्स फील करेंगे।
  • इसमें आप अपनी पैन कार्ड डिटेल्स फील करेंगे। जैसे की पैन कार्ड, नंबर नेम और डेट ऑफ बर्थ।
  • इसके बाद बैंक डिटेल्स पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स फील कर देनी है। जीस अकाउंट में आपको पेमेंट लेना है, उसकी डिटेल्स आप यहाँ पर डाल देंगे जैसे कि अकाउंट होल्डर का नेम, अकाउंट नंबर औरएस सी कोड
  • अकाउंट आपका रेडी है। पैसे कमाने के लिए।

Ghar Baithe Kam कैसे करे?

इसमें आपको कई ब्रैन्डस के काफी सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं जैसे की

  1. इन्श्योरेन्स,
  2. क्रेडिट कार्ड,
  3. डीमैट अकाउंट्स
  4. अकाउंट।

यहाँ से इन प्रोडक्ट्स को बेच करके हर एक सक्सेसफुल लीड पर आप पैसे कमा सकते हैं। सभी प्रोडक्ट्स देखने के लिए See More पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको दो कैटगरी मिलेगी।

  1. इन्श्योरेन्स
  2. ब्रैन्डस।

    Ghar Baithe Kam Kaise kare
    Ghar Baithe Kam Kaise kare

आप पहली कैटगरी पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको काफी सारे इन्श्योरेन्स मिल जाएंगे, जैसे की कार इन्श्योरेन्स, हेल्थ इन्श्योरेन्स, कमर्शल वीइकल इन्श्योरेन्स। यहाँ से आप अपने कस्टमर्स को बेच सकते हैं और उस पर आपकी कमाई होती हैं।

ब्रैन्डस पर आप क्लिक करेंगे तो इसमें आपको काफी सारे क्रेडिट कार्ड, सेविंग्स अकाउंट, डीमैट अकाउंट इस तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इन प्रोडक्ट्स को आप अपने नेटवर्क में शेयर करके हर एक सक्सेसफुल लीड पर कमाई कर सकते हैं। एक सक्सेसफुल लीड पर आपको कितने पैसे मिलेंगे वो भी आप यही पर देख सकते हैं। जैसे की अगर आप अपने नेटवर्क में Indusind  क्रेडिट कार्ड का लिंक शेयर करते हैं तो आपको हर एक लीड पर ₹3000 मिलेंगे।

इसी तरह से अगर आप अपने नेटवर्क में Axis क्रेडिट कार्ड का लिंक शेयर करते हैं तो आपको हर एक सक्सेसफुल लीड पर ₹1800 मिलेंगे। इसी तरह से आप सेविंग्स अकाउंट भी रेफर कर सकते हैं। एक सक्सेसफुल लीड पर आपको कितना कमिशन मिलेगा वो भी आप यही पर देख सकते हैं।

लिंक को कैसे शेयर करे?

  • जिस भी प्रोडक्ट को आप अपने नेटवर्क में शेर करना है उस पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आपको उस प्रॉडक्ट की डीटेल्स मिलजाएगी जैसे की इस प्रोडक्ट् का क्या लाभ है, कौन इसके लिए एलिजिबल है? किसको सेल करना है
  • आपको एक ट्रेनिंग विडिओ भी मिल जायेगा।
  • इस वीडियो को आप वॉच कर लीजिये। इसमें आपको इस प्रॉडक्ट के बारे में पता चल जायेगा।
  • आपको टर्म्स ऐंड कंडिशन्स मिल जाएगी
  • और नीचे आपको एक शेर बटन मिल जाएगा। इस पर आप क्लिक करेंगे।
  • लिंक शेयर करने के लिए किसी भी तरीके से इसको आप अपने नेटवर्क में शेर कर सकते हैं।
  • जैसे की अगर आपको वॉट्सऐप पर शेयर करना है तो आपसब पर क्लिक करेंगे।
  • जीसको आप शेयर करना चाहते हैं उसको आप सिलैक्ट करेंगे और शेयर कर देंगे।
  • इस तरह से लिंक शेर हो जाएगा।

जीसको आपने लिंक शेयर किया है, वो इस लिंक पर क्लिक करेगा। एक पेज खुलेगा जिसमे  वो अपनी डिटेल्स फील करके इस प्रॉडक्ट के लिए अप्लाई करेगा। जैसे ही लीड सक्सेसफुल हो जाएगी तो आपका कमिशन भी आपके वॉलेट में आ जाएगा। इसी तरह से आप किसी भी प्रॉडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जैसे की अगर आपको एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का लिंक शेयर करना है तो इस पर आप क्लिक करेंगे।

  • आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिटस आ जाएंगे।
  • एलिजिबिलिटी आ जाएगी
  • किसको आप ये शेर करेंगे
  • और साथ ही ट्रेनिंग विडिओ आ जाएगा  इस वीडियो को आप वॉच कर लीजिये।
  • नीचे आपको शेयर बटन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप इस लिंक को शेर कर सकते हैं।

Refer and Earn कैसे करे?

GroMo Refer and Earn
GroMo Refer and Earn

इसमें आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप ऐप्लिकेशन रेफर करके और एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Refer and Earn पर क्लिक करेंगे। हर एक रेफरल पर आप ₹500 कमा सकते हैं। और आप अपने रेफरल के इनकम का 5% लाइफ टाइमकमा सकते हैं। जैसे की मान लीजिए आपने किसी को रेफर किया तो उसकी फर्स्ट फाइव सेल्स पर आपको  ₹100 मिलेंगे और जो भी वो इनकम करेगा तो इसका 5% आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा।

  • GroMo Refer and Earn में जब आप ऐप्लिकिसी को रेफर करेंगे तो आपको इस तरह के स्क्रैच कार्ड मिलेंगे।
  • इनको आप स्क्रैच कर सकते हैं।
  • आप स्क्रैच करेंगे तो आपके रेफरल की जो भी इनकम है उसका 5% आपको मिलेगा।

 बैंलेंस अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉ कैसे करे?

  • इसके लिए आप वॉलेट पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ आप ट्रांसफर टु बैंक पर क्लिक करेंगे।
  • उसको अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉ करने के लिए 5%बिस्कट होगा जो की आप आईटीआर फाइल करके क्लेम कर सकते हैं
  • आप यहाँ ट्रांसफर पर क्लिक करेंगे
  • बैंलेंस आपके बैंक अकाउंट में इन्स्टैंट क्रेडिट हो जायेगा।

प्रोडक्ट्स को कैसे बेचे ?

  • GroMo  की तरफ से आपको ट्रेनिंग भी मिलती है आप अकैडमी पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आपको काफी सारे कोर्स मिल जाएंगे।
  • इन कोर्सेस को आप कंप्लीट करेंगे तो आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी और साथ ही आपको कैशबैक भी मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पर क्लिक करेंगे तो आपको लाइव ट्रेनिंग मिल जाएगी।
  • आप ज्वाइन पर क्लिक करके इसको ज्वाइन कर लेंगे।
  • इस ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि आप ₹50000  महीना कैसे कमा सकते हैं।

इसी तरह से और भी ट्रेनिंग्स है ये सभी कोर्सेस और ट्रेनिंग्स GroMo  की तरफ से बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। ये एक भरोसेमंद ऐप्लिकेशन है, जिससे आप Ghar Baithe Kam करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। मैंने आपको पैसे कमाने का और उसको  बैंक अकाउंट में विड्रॉ करने का कंप्लीट प्रोसेसेस बता दिया है। अब ये आपके ऊपर है की आप इसको कितना सीरियस लेते हैं। जितना आप इसको सिरियस लेंगे उतनी ही ज्यादा पैसे आप इससे कमा पाएंगे तो हमे उम्मीद है की आपको काफी पसंद आया होगा। अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप नीचे कॉमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: ghar baithe kam, ghar baithe kamaye, refer and earn

Upstox – Refer and Earn के जरिये महीने के 5०,००० रुपए से ज्यादा कमाए

16/01/2022 by kaisehoga 1 Comment

Upstox - Refer and Earn
Upstox – Refer and Earn

बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है Refer & Earn, लेकिन ऐसे एप्स को ढूंढना जो रेफर करने पर सही मे पेमेंट करते है, बहुत मुश्किल है। ऐसे में Upstox एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको रेफर करने पर शानदार कमाई करने का मौका दे रहा है। अगर आप अपना Upstox  रेफरल लिंक किसी को शेयर करते हैं और उससे कोई व्यक्ति Upstox अकाउंट ओपन करता है तो आपको एक  हज़ार दो सौ रुपए मिलते हैं। अगर आप 1 दिन में कम से कम 5 लोगों को भी रेफर कर देते हैं तो आपकी 1 दिन की कमाई ₹5000 रुपए से ज्यादा हो जाती है।

ये भी पढ़े :- Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022

ऐसे में आप अपने फ्रेंड सर्कल के हिसाब से सोच सकते हैं कि आप 1 दिन में कितनी कमाई कर सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Upstox – Refer and Earn के जरिये महीने के 5०,००० रुपए से ज्यादा कैसे कमा सकते है और Upstox रेफरल लिंक बनाने का और उसको शेयर करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हू साथ ही में बताऊंगा कि रेफरल अमाउंट कहां पर आता है और उसको अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कैसे किया जाता है

Upstox – Refer and Earn अकाउंट बनाये:-

पहले आपको अपना रेफरल लिंक बना लेना है जिसके लिए आपको अपना एक Upstox अकाउंट ओपन करना होगा। Upstox अकाउंट ओपन करने के लिए आप इस लिंक को ओपन करे https://upstox.com/open-account/?f=48BANK

  • इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालकर साइन अप विद मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
  • OTP यहां डालकर कंटिन्यू करेंगे।
  • अब आपको 6 अंकों का एक पीन सेट कर लेना है
  • इसके बाद पिन दोबारा डालेंगे ताकि कंफर्म हो जाए इसके बाद कंटिन्यू ।
  • यहाँ आपको अपना ईमेल एड्रेस  डाल देना है।
  • इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया जाएगा। वह OTP यहां पर डाल देंगे और कंटिन्यू करेंगे।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। कंटिन्यू करेंगे।
  • इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और नीचे आपको डेट ऑफ बर्थ कैलेंडर से चूज़ कर लेनी है

उसके बाद कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे कि :-

  • आप अपना जेंडर चूज़ करेंगे।
  • अपना मैरिटल स्टेटस चूज़ करेंगे।
  • अपनी एनुअल इनकम चूज़ करेंगे।
  • ट्रेडिंग में आपको कितना एक्सपीरियंस है, वह आप चूज़ कर लेंगे।
  • अपना ऑक्यूपेशन चूज़ करेंगे। आप काम क्या करते हैं।
  • आप पॉलिटिकली एक्सपोज  नहीं हैं तो आप NO चूज़ करेंगे।
  • अगर आप सिर्फ इंडिया में टैक्स पे करते हैं तो इसको आप यस करेंगे।
  • इसके बाद आप टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और कंटिन्यू  करेंगे
  • इसमें आई वांट ए स्टॉक पर क्लिक करेंगे

आपके सामने आपका एड्रेस आ जाएगा अगर यह सही है तो आप यस पर करेंगे लेकिन अगर सही नहीं है तो आप इसको EDIT  भी कर सकते है एडिट करने के लिए आप नीचे एडिट पर क्लिक करेंगे अगर आप इसको एडिट करना चाहते हैं तो आपको एक एड्रेस प्रूफ देना होगा तो आप एड्रेस प्रूफ के लिए आपको पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा। लेकिन अगर आपको यह एड्रेस सही लगता है तो आप यस पर क्लिक करेंगे।

Biometric & Bank डिटेल भरे :-

  • अब आपको बॉक्स में डिजिटल सिग्नेचर करने होंगे
  •  इसके बाद आपको अपना एक फोटो क्लिक करना होगा, जिसके लिए आप कंटिन्यू करेंगे।
  • कैमरा स्टार्ट हो जाएगा और आप अपना एक  फोटो क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने फोटो आ जाएगी। आप अगर चाहे तो दोबारा से कैप्चर कर सकते हैं।
  • अब अपनी बैंक डिटेल डालनी होगी तो
  • इसमें अकाउंट होल्डर का नाम डालेंगे।
  • IFSC कोड डालेंगे।
  • बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे और अकाउंट नंबर को दोबारा डालेंगे ताकि वेरीफाई हो जाए।
  • नीचे आप चूज कर लेंगे, अकाउंट सेविंग है या करंट है,
  • इसके बाद आपको अकाउंट ओपनिंग फीस पे करनी होगी। ज्यादातर टाइम यह बिल्कुल फ्री होता है, लेकिन किसी किसी टाइम यहां आपको फीस भी पे करनी पड़ती है।
  •  फिस पे करने के लिए आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे। पीस आप  कार्ड यूपीआई नेट बैंकिंग वॉलेट से पे कर सकते हैं।

Nominee को जोड़े –

अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो आप एड नॉमिनी पर क्लिक करके नॉमिनी ऐड कर सकते है ।

  • Nominee एड  करने के लिए Nominee की पूरी डिटेल डालेंगे और कंटिन्यू करेंगे
  • लेकिन अगर आप अभी नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते तो सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Application को E-Sign करे

  • इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन को ई साइन करना होगा जिसके लिए आप आधार ओटीपी पर क्लिक करेंगे
  • इसमें आप E-Sign नाउ पर क्लिक करेंगे।
  • प्रोसीड टू E-Sign पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद Sign नाउ पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आफ कंसेंट देंगे। अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और सेंड OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आप के आधार कार्ड के साथ जो नंबर लिंक है, उस पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा।
  • OTP डालकर वेरीफाई OTP पर क्लिक करेंगे।

डाउनलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके आप अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी। इसके बाद अब UPSTOX टीम इसको वेरीफाई करेगी और आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा। यूजर आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आपको UPSTOX क का नया वाला ऐप डाउनलोड कर लेना है यहां से आप इंस्टॉल कर सकते हैं। Upstox- Demat, Stock, MF & IPO – Apps on Google Play

  • जिस नंबर से आप ने UPSTOX अकाउंट ओपन किया है वो नंबर आप यहां डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
  • वो ओटीपी आप यहां डालकर कंटीन्यू करेंगे।
  • अकाउंट क्रिएट करते समय जो आपने 6 अंकों का पिन सेट किया था वो पिन आप यहां डालेंगे।
  • सक्सेसफुली आप आपने UPSTOX अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
  • आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आप रीवार्ड्स पर क्लिक करेंगे
  • आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जायेगा इनवाइट फ्रेंड्स इस पर आप क्लिक करेंगे।
  • इसमें आप कॉपी लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका रेफरल लिंक कॉपी हो जाएगा।

Link शेयर करके आपको पैसे कैसे मिलेंगे  :-

इसके बाद बस आपको यह लिंक अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना है। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके Upstox – Refer and Earn लिंक के थ्रू UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो आपको एक हज़ार दो सौ रुपए  मिलेंगे।

  • डिटेल्स देखने के लिए रेफर फ्रेंड्स पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही आपके Upstox – Refer and Earn लिंक से कोई UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो 800 रुपए तुरंत मिल जाएंगे और जब वो पहला ट्रेड करेगा यानी कोई स्टॉक खरीदेगा तो ₹400 रुपए और मिल जाएंगे

तो आपको बस लोगों को इनवाइट करना है जिसके लिए आप इनवाइट फ्रेंड्स पर क्लिक करके अपना लिंक कॉपी कर लेंगे। इसके बाद आप ये लिंक आप SMS या व्हाट्सएप के थ्रू अपने फ्रेंड्स को शेयर करेंगे या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे और जब भी कोई आपके Upstox – Refer and Earn लिंक के द्वारा UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो आपको 1200 रुपए मिलेंगे तो अगर एक दिन में कम से कम 5 लोग भी आपके लिंक से UPSTOX अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको ₹5000 रुपए से ज्यादा की कमाई हो जाएगी। लेकिन ये ऑफर अभी के लिए है ये हमेसा बदलते रहता है

Upstox Referral Amount देखे :-

  • आपका जो रिवॉर्ड बैलेंस है वह यहां पर सों होगा।
  • इसमें आप अपना रिवॉर्ड बैलेंस देख सकते हैं
  • और यहीं से आप मैटर विथड्रॉ रिवार्ड्स पर क्लिक करके आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में इसको विथड्रॉ कर सकते हैं

तो इस तरह से आप अपना UPSTOX रेफरल लिंक बना सकते हैं और इसको अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह वीडियो काफी पसंद आया होगा। अगर आपको वीडियो पसंद आया है तो लाइक करिए। आप अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: refer and earn, refer and earn programme, upstox, upstox refer and earn, upstox referral

Top 7 Blog Ideas जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है

09/12/2021 by kaisehoga Leave a Comment

ब्लॉग शुरू करना किसी एक्साइटिंग जर्नी को शुरू करना जैसा फील होता है, लेकिन जब थोड़े टाइम के बाद ब्लॉगिंग से वैसे रिस्पांस नहीं मिलते जैसे कि एक्सपेक्टेड थी तो यह किसी डूबती हुई कश्ती जैसे फील कराता है। ऐसे में आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी एक्साइटिड बने रहे इसके लिए आपको ऐसे ब्लॉग आइडियाज के बारे में पता होना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस लाए। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे Top 7 Blog Ideas जिसे पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए थोड़ा आईडिया ले सकते है की आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग सुरु करना चाहिए ।

How to Write a Blog in Hindi?
How to Write a Blog in Hindi?

How to Write a Blog in Hindi? – Blog कैसे लिखे?

सबसे पहले याद दिला देते हैं कि कोई भी ब्लॉग आइडिया Niche या टॉपिक सेलेक्ट करते टाइम आपको अपने इंट्रेस्ट एक्सपर्टीज और उस फील्ड के कंपटीशन का पता करना होगा और ऐसे टॉपिक या आईडियाज चुनने  होंगे जो कमाई में आपकी हेल्प कर सके तो इन सब बातों पर रिसर्च करने के बाद ही ब्लॉगिंग में आगे बढ़े

क्या 2021 में भी ब्लॉक पसंद किए जाएंगे?

अगर आपके मन में भी यह डाउट है कि  क्या 2021 में भी ब्लॉक पसंद किए जाएंगे या इनका स्कोप  बना रहेगा तो हम आपको बता दें कि ब्लॉग का स्कोप जरूर बना रहेगा और आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग के लिए इंटरनेट यूजर्स कितने दीवाने होते हैं आपको बता दे लगभग 77 % इंटरनेट यूजर रेगुलर बेस्ड पर ब्लॉग पढ़ते हैं और इंटरनेट पर करीब 570 मिलियन ब्लॉग्स मौजूद है

Top 7 Blog Ideas

1 ऑनलाइन मनी आईडियाजTop 7 Blog Ideas जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है

पैसा कमाने का आईडिया सभी को चाहिए और ऑनलाइन वर्ल्ड में ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते हैं यह हर कोई जानना चाहता है। इसलिए अगर ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े एक्सपीरियंस आपके पास है तो आप यह ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

  • अपने ब्लॉग में आप अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं,
  • उन्हें टिप्स बता सकते हैं
  • और कैसे कम टाइम में इफेक्टिव तरीके से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। यह सब भी आप बता सकते हैं।
  • ऐसा करने से आपके रीडर्स को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बारे में पता चलेंगे।
  • इससे आपको भी अपने इस ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।

ये भी पढ़े :- Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2021

2 पर्सनल फाइनेंस!

सबसे बड़ी बात यह कि लोग बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं? और लोग ये भी  जानना चाहते हैं कि वह अपने पैसों को कहां इन्वेस्ट करें, कैसे मैनेज करें कि उन्हें प्रॉफिट मिल सके। इसलिए पर्सनल फाइनेंस पर बेस्ड ब्लॉग को बहुत पसंद किया जाता है

  • और यह मोस्ट पॉपुलर और प्रॉफिटेबल ब्लॉग Niche बन जाता है।
  • यह एक एवरग्रीन टॉपिक है जिस पर हमेशा नॉलेज की जरूरत पड़ती है
  • इसमें इंटरेस्ट भी बना रहता है क्योंकि पैसा सबको चाहिए।

इस टॉपिक या Niche में कंपटीशन भी काफी ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो पर्सनल फाइनेंस को एक साथ कवर करने की कोशिश न करें और ऐसे Sub. Niche से शुरू करें जिन्हें आप आसानी से समझा सके।

3 हेल्थ एंड फिटनेस

फिट रहने के लिए जरूरी है ये 10 Healthy Tips

हमारी जरूरतों में वेल्थ के साथ हेल्थ भी बहुत महत्व रखती है और अभी कुछ सालों में हेल्थ को लेकर के लोग कुछ ज्यादा ही जागरूक हुए हैं। इसलिए सबको ऐसे हेल्थ और फिटनेस रिलेटेड टिप्स और नॉलेज चाहिए होती है जो उनकी बॉडी को हेल्दी तो रखे ही साथ ही वह फिट भी नजर आये।

इसके अलावा मेंटल हेल्थ को लेख लेकर जो अवेयरनेस बढ़ी है उसमें भी इस टॉपिक या Niche को ज्यादा डिमांडिंग Niche में शामिल कर दिया है।

  • अगर आप हेल्थ और फिटनेस के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप इस पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
  • इसमें भी आपको हेल्थ  का पूरा एरिया एक साथ कवर करने की जरूरत नहीं है
  • आप न्यूट्रिशन या सेल्फ केयर या मेंटल हेल्थ या फिर फिटनेस जैसे Sub. Niche से शुरू कर सकते हैं।
  • हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कुछ पसंदीदा Topics या Niche जो काफी पसंद किए जाते हैं:-

  1. सेल्फ केयर
  2. पर्सनल डेवलपमेंट
  3. न्यूट्रीशन

4  रिलेशनशिप्स एंड पेरेंटिंगTop 7 Blog Ideas जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है

ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे अच्छे रिलेशन नहीं चाहिए हो और जिसे रिलेशनशिप के प्रॉब्लम सॉल्व करने की जरूरी नहीं लगता हो क्योंकि सबके लाइफ में फैमिली एंड रिलेशन बहुत मैटर करती है और यही रीजन है कि रिलेशनशिप पर बेस्ट ब्लॉग बहुत ही पसंद किए जाते हैं।

  • पेरेंटिंग पर बेस्ड ब्लॉग भी अब पॉपुलर क्लब में शामिल हो गए हैं।
  • यह दोनों ही एवरग्रीन टॉपिक्स है और इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा और फैक्टिव टिप्स एंड नॉलेज सभी को। चाहिए।
  • इसलिए अगर इस फील्ड में आप अच्छी नॉलेज रखते हैं तो इस पर जरूर आप अपना ब्लॉक जरूर बना सकते हैं

5 फूड

खाना सब की जरूरत होती है और पसंद भी, इसलिए यह ब्लॉग आइडिया बहुत ज्यादा पॉपुलर होता है। इसमें जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी उतना ज्यादा स्कोप है फिर चाहे आप प्रोफेशनल सेफ हो या ऐसे फूड लवर जिसे कुक करना बहुत पसंद है तो आप इस ब्लॉग आइडिया के साथ शुरुआत कर सकते हैं।

  • लेकिन इस Niche में कंपटीशन काफी ज्यादा होता है
  • मोनेटाइजेशन में भी थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है।
  • इसलिए इसलिए इसको तभी चुने जब कुकिंग में आप इतनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्किल्स रखते हैं कि कम समय में फ़ूड Niche में अपने ब्लॉग को हाई रैकिंग दिला सके।

6 फैशन

Clothes & Accessories आउट ऑफ़ फैशन हो सकती है लेकिन खुद फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं हो सकता क्योंकि हर जेनरेशन को फैशन की जरूरत पड़ती है।

  • फैशन Niche के जरिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
  • इसमें आपको एफिलिएट मार्केटिं नेटवर्क्स आसानी से मिल जाते हैं

इसलिए अगर आप में अच्छा फैशन सेंस है और इतने क्रिएटिव हैं कि आप हर बार कुछ नया और नया फैशनेबल प्रजेंट कर सकते हैं तो यह Niche आपके लिए ही है।

7 ट्रैवल

ट्रैवलिंग हमें खुशी देती है, एक्सप्लोरर करने का मौका देती है। इसलिए यह Niche काफी पॉपुलर होता है। बाकी सारे ब्लॉग Niche की तरह ही यह भी एक Broad Niche है जिसे आप Sub. Niche में बाँट सकते हैं और खुद के लिए सूटेबल Niche से स्टार्ट कर सकते हैं।

ट्रैवल से जुड़े कुछ Sub. Niche
  • बजट ट्रैवल
  • ग्रुप ट्रैवल
  • सोलो ट्रैवल।

यह जितना एक्साइटिड होता है उतना ही चैलेंजिंग भी इसलिए अगर आप सही में ट्रैवल के लिए जोशीले है और बैग पैक करके घूमने निकल जाना आपके लिए मुमकिन है तो घूमने के साथ आप ब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते हैं।

इन Top 7 Blog Ideas के अलावा कुछ पोपुलर Niche और है जैसे  :-
  1. DIY
  2. होम डेकोर
  3. ब्यूटी
  4. टेक्नोलॉजी,
  5. एजुकेशन
  6. लाइफ स्टाइल और
  7. पेट केयर

यानी आप इन पॉपुलर Niche में से अपने लिए सूटेबल Niche को चुनकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको मैं फिर से बता दू कि आपको किसी की देखा देखी में ब्लॉग शुरू न करे या फिर केवल कम कंपटीशन को देखकर ब्लॉग स्टार्ट मत कीजिए सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट और एक्सपर्टीज के बारे में सोचें ताकि ब्लॉग लिखना आपको खुशी भी दे और आपकी पहचान भी बने। ना कि बोरिंग और बोझल टास्क बन कर रह जाए

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि ज्यादा पैसे कमाने के यह Top 7 Blog Ideas आपको हेल्प कर पाएंगे। और अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है, आपकी हेल्प हुई है तो कमेंट बॉक्स में आप हमें कमेंट लिखकर जरूर शेयर कीजिएगा। और साथ ही साथ आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भी ना भूले

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: Blog, blog niche

CryptoCurrency क्या है? और ये काम कैसे करता है?

02/09/2021 by kaisehoga 1 Comment

cryptocurrency meaning in hindi
What is Crypto Currency? cryptocurrency meaning in hindi

इस तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में करेंसी में भी डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करेंसी को ही Crypto currency कहा जाता है जैसे कि Bitcoin आपने Bitcoin का नाम बहुत बार सुना होगा लेकिन सवाल यह है की What is Crypto Currency? cryptocurrency meaning in hindi और ये कैसे काम करता है?  उसके बेनिफिट्स क्या-क्या होते हैं?

सबसे पहले जान लेते है cryptocurrency meaning in hindi

हम आम भाषा में कहें तो Cryptocurrency एक Digital पैसा प्रणाली है, जो कम्प्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है. यह सिर्फ वर्चुअल रूप में ऑनलाइन रहती है. इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

  • ये Crypto Currency एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे 2009 में इंट्रोड्यूस किया गया था।
  • सबसे पहली मोस्ट पॉपुलर Crypto Currency का नाम  BitCoin ही था।
  • Crypto Currency कोई असली सिक्कों या नोट जैसी नहीं होती।
  • यानी इस करेंसी को हम रुपयों की तरह हाथ में तो नहीं ले सकते या अपनी जेब में भी नहीं रख सकते।
  • लेकिन यह हमारे डिजिटल वॉलेट में सेव रहती है।
  • इसे आप ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं क्योंकि ये केवल ऑनलाइन वॉलेट में ही रहती है।
  • BitCoin  या Crypto Currency से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर से होता है।

वैसे दोस्तों आप यह तो जानते ही हैं कि हमारे इंडियन रुपीस और इसी तरह यूरो, डॉलर जैसे करेंसी पर सरकार का पूरा अधिकार होता है लेकिन BitCoin जैसे Crypto Currency को कोई कंट्रोल नहीं कर सकता। इस वर्चुअल करंसी पर सरकार, अथॉरिटी, सेंट्रल बैंक या किसी देश की एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है। यानी BitCoin ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करता। बल्कि यह कंप्यूटर वॉलेट से दूसरे वॉलेट तक ट्रांसफर होता रहता है। ऐसा नहीं है कि केवल BitCoin ही एक ऐसी Crypto Currency है बल्कि ऐसी 5000 से भी ज्यादा अलग-अलग Crypto Currency मौजूद है।

ये भी पढ़े :- How to Buy Cryptocurrency in India? – [Hindi]

कुछ पॉपुलर CryptoCurrency के नाम है :-

  1. BitCoin – जाने बिटकॉइन क्या है?
  2. Ethereum
  3. Binance Coin
  4. Tether
  5. Cardano
  6. Polkadot
  7. Ripple
  8. LiteCoin
  9. Chainlink
  10. Stellar

इनमें आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और BitCoin की तरह ही इन्हें भी आसानी से खरीद और बेच सकते हैं। हां, यह बात अलग है कि सबसे ज्यादा पॉपुलर Crypto Currency BitCoin ही है और यह कितनी पॉपुलर करेंसी है। इसका अंदाजा आपको इस बात से पता लग जाएगा कि अब दुनिया की बहुत सी कंपनियां BitCoin पेमेंट्स एक्सेप्ट करने लगी है और आगे ऐसे कंपनियों के नंबर बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में BitCoin का यूज करके आप Shopping Trading और Travelling सब कुछ किया जा सकता है

भारत में अभी इसकी स्थिति कैसी है ?

इंडिया में धीरे धीरे ही सही, लेकिन Bitcoin पेमेंट पॉपुलर हो रही है। इंडिया में इस धीमी स्पीड इसका अवैध होना था क्योंकि Crypto Currency को RBI के द्वारा बैन किया गया था, लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है यानी अब इंडिया में CryptoCurrency का यूज लीगल हो गया है और इसीलिए इंडिया में भी Crypto Currency यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी है इंडिया में बाकी देशों की तरह बिटकॉइन जैसी Crypto Currency का तेजी से पॉपुलर नहीं होने का दूसरा बड़ा रीजन हमारा एक कांसेप्ट है कि अगर हमें इन्वेस्टमेंट करना हो तो हम FD, Mutual Funds, Shares और Gold में ही करते हैं जो गलत तो नहीं है लेकिन नए जमाने के इस नई करेंसी में इन्वेस्ट करने के अलग ही फायदे होते हैं। जैसे कि :-

  • इसमें आप आसानी से फटाफट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • इससे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चुटकियों में पूरा किया जा सकता है।
  • आपको ना के बराबर ट्रांसलेशन की फीस देनी पड़ेगी।
  • इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता और यह ट्रांजैक्शन ज्यादा सिक्योर और कॉन्फिडेंशल होते हैं।

cryptocurrency meaning in hindI

BitCoin कोई नया कॉन्सेप्ट तो है नहीं Facebook, PayPal और Amazon जैसी बड़ी कंपनियां Crypto Currency से जुड़ी हुई है और तो और Alon Musk  जो आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में आते हैं जैक डोर्सी और माइक टायसन जैसे पर्सनैलिटी भी Crypto Currency का यूज करती है। USA, China, Japan, Spain और Romania जैसे देशों में तो Crypto Currency यूजर की संख्या सबसे ज्यादा है।

अब इतना जान लेने के बाद हो सकता है कि आप भी Bitcoin में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी में यूज करना भी बहुत आसान होता है। मतलब यह कि आप CoinSwitch Kuber  एप्लीकेशन का यूज करके आप एक क्लिक में BitCoin में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप BitCoin या कोई दूसरी Crypto Currency खरीद और बेच सकते हैं। यह आपको उतना ही आसान लगेगा जितना  की आप अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।

इस ऐप के पूरे दुनिया में करोड़ो यूजर है लेकिन आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि BitCoin तो महंगा होगा ऐसे में मैं कैसे इसे खरीद सकता हूं तो दोस्तों अच्छी बात यह है कि भले ही 1 Bitcoin की कीमत अभी 50 लाख के करीब पहुंच गयी है और यह लगातार आगे की तरफ बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन आप CoinSwitch Kuber ऐप का इस्तेमाल करके इसमें सिर्फ ₹100 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इसमें कोई फीस भी नहीं देनी पड़ती।

Bitcoin का प्राइस तेजी से उतार चढ़ाव होते रहते हैं।

cryptocurrency meaning in hindI

  1. CoinSwitch Kuber एप्लीकेशन आप यहाँ क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं
  2. और SignUp करने पर आपको ₹50 का Bitcoin मिल जाएगा
  3. और अपने दोस्तों को रेफर करने पर भी आपको यही बेनिफिट मिलेगा।
  4. इसमें SignUp करना भी बहुत आसान है जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  5. OTP का यूज करके आप इसका प्रोसेस आगे बढ़ाएंगे।
  6. उसके बाद आपको 4 डिजिट का अपना एक कोई पिन सेट कर लेना है
  7. अगले स्टेप में आपको इसकी KYC करनी होगी
  8. KYC के लिए आपको अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी डालनी होगी
  9. ईमेल पर रिसीव होने वाले OTP का यूज करेके आगे बढे
  10. अगले स्टेप में आपको अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना होगा
  11. अब आईडेंटिटी वेरीफाई करना होगा जिसमें आप आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड का यूज कर सकते हैं।
  12. इसके बाद आपकी एक सेल्फी क्लिक करके इस प्रोसेस को पूरा करना है।
  13. अगले स्टेप में आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल मेंशन करेंगे।
  14. इसके बाद CoinSwitch Kuber के वॉलेट में आप अपनी मर्ज़ी से कुछ पैसे डिपॉजिट करेंगे
  15. फिर इस पैसे से आप Bitcoin या कोई भी दूसरे Crypto Currency खरीद सकेंगे।
  16. इस Crypto Currency को सेल करना भी आसान होगा।

CoinSwitch Kuber गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसका IOS version भी अवेलेबल है। इसीलिए आप अपने आईफोन फ्रेंड्स को भी इस ऐप के बारे में बता सकते हैं और अपने फ्रेंड्स को रेफर करके कुछ पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों इस इंफॉर्मेशन के बाद यह भी जान लीजिए कि Crypto Currency का यूज़ करते हुए आपको यह याद रखना होगा कि इसमें आपको प्रॉफिट तो बहुत मिल सकता है लेकिन रिस्क भी ज्यादा होता है। इसलिए कोई भी Crypto Currency खरीदने से पहले उस पर थोड़ी बहुत रिसर्च जरूर कर लें ताकि आपको पता चल सके कि उस Crypto Currency की परफॉर्मेंस पिछले हफ्ते या पिछले महीने कैसी रही है और इससे आप उस Currency से होने वाले प्रॉफिट और उसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का अंदाजा हो जाएगा ताकि आपको इन्वेस्टमेंट में कम रिस्क और ज्यादा प्रॉफिट हो सके।

फ्यूचर में Crypto Currency इंडिया में कितनी तेजी से पैर पसारेगा और इससे हम क्या क्या खरीद पाएंगे यह तो अभी फ्यूचर में ही पता चल पाएगा लेकिन अभी आप समझदारी से इसका यूज करें तो प्रॉफिट पा सकते हैं।

तो इस पोस्ट के जरिए आप Crypto Currency के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा की CryptoCurrency क्या है? cryptocurrency meaning in hindi और ये कैसे काम करता है? उसके बेनिफिट्स क्या-क्या होते हैं? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको नॉलेज को थोड़ा अपडेट कर पाया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपके मन में इससे जुडा कोई भी संदेह है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी हर सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिस करेंगे धन्यवाद!

Filed Under: Info, टेक्नोलॉजी, पैसे कमाए Tagged With: Cryptocurrency, cryptocurrency meaning in hindi

SBI ATM Franchise से हर महीने 60 से 70 हज़ार कमाए | SBI ATM Franchise कैसे ले?

28/08/2021 by kaisehoga Leave a Comment

किसी कारोबार की तलाश में है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए, पैसे हैं पर कहां लगाएं समझ नहीं आ रहा तो आज हम आपको बंपर मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने करीब 60 से 70 हज़ार कमा सकते हैं। आज हम जिस बैंक ATM फ्रेंचाइजी के बारे में बात करने वाले हैं, उसमें ज्यादातर लोगों का अकाउंट होता है। हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी  SBI ATM Franchise की ।SBI ATM Franchise

आप में से बहुत से लोगों के अकाउंट SBI बैंक में होंगे और आप SBI एटीएम का इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन आज हम आपको एटीएम से पैसे निकालने के बारे में नहीं बता रहे बल्कि हम बता रहे हैं कि आप SBI एटीएम से कैसे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन पहले आपको हम एटीएम से जुड़ी थोड़ी जानकारी दे देते हैं

क्या एटीएम बैंक खुद लगवाती है या इन्हें कोई और लगवाता है?

बता दें एटीएम लगवाने वाली कंपनियां अलग-अलग होती है। बैंक कभी अपने एटीएम खुद नहीं लगाता। बैंक की ओर से कम कुछ कंपनियों को। एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करते हैं।

SBI ATM Franchise लेनेके लिए आपको कितनी जगह की जरूरत होगी? और फ्रेंचाइजी आपको क्यों दी जाए?

  • अगर आप SBI ATM Franchise लेने के लिए नियम और शर्तों पर नजर डालें तो आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए।
  • एटीएम से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
  • यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह पर होना चाहिए।
  • 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए।
  • इसके अलावा कम से कम 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • एटीएम वहां लगा जाएगा जहां से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता हो।
  • एटीएम की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  • अगर आप की जगह सोसाइटी या मैं तो बीसैट लगाने के लिए सोसाइटी या 30 से! ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी होनी चाहिए

इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगेंगे

  • आईडी प्रूफ
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी।
  • एड्रेस प्रूफ
  1. राशन कार्ड
  2. इलेक्ट्रिसिटी बिल।
  3. साथ ही बैंक अकाउंट और पासबुक भी होनी चाहिए।

SBI ATM Franchise लेने के लिए खर्चा कितना होगा?

SBI ATM Franchise

तो जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि फ्रेंचाइजी वही खुलेगी जहां कम से कम 300  ट्रांजैक्शन हर सिन हो सकती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है, हम इतना मान कर चल सकते हैं। सबसे पहले बता दे टाटा इंडिकैश इनमे सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी है जो SBI ATM Franchise देती है।

  • टाटा इंडिकैश से 2 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एटीएम फ्रेंचाइजी मिल जाएगी जो कि रिफंडेबल अमाउंट है।
  • इसके अलावा 3 लाख वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे
  • जिस हिसाब से आपका कुल निवेश 5 लाख का होगा।

ये भी पढ़े :- पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

Franchise लेने के बाद आपको कमाई कितनी होगी और कैसे होगी?

  • कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रूपये मिलते है
  • वहीं नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2 मिलते हैं।
  • सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 से 50 फीसदी का है

उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 300 नहीं लेकिन 250 ट्रांजैक्शन होती है जिसमें से 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन है और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो महीने की इनकम ₹45000 हो जाएगी। वहीं अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होती है तो करीब 88 से 90 हज़ार का कमीशन आपका बनेगा इस लिहाज से खर्च सारा घटाने के बाद कम से कम ₹30000 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 की कमाई आपको हो सकती है।

SBI ATM Franchise कैसे ले?

जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि बैंक खुद से एटीएम नहीं लगाती उसके लिए एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग से होती है। SBI ATM Franchise कुछ कंपनियां देती हैआप उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

इंडिया में प्रमुख रूप से एटीएम लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट इसके पास है
  1. Tata Indicash
  2. Muthoot ATM
  3. India 1 ATM

इन तीन कम्पनी के पास एटीएम लगाने का फ्रेंचाइजी बैंक की तरफ से है इसके अलावा आप इन सभी कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन LogIn करके एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

इनकी ऑफिशल वेबसाइट है।
  1. टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in
  2. मुथूट एटीएम – www.muthootatm.com
  3. India 1 ATM – www.indicash.co.in

ये भी पढ़े :- Paise Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2021

इन सभी जानकारी के बाद अब आपको ऐसे 1 फायदे की बात भी बताएं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ATM Franchise लेने का एक फायदा तो जरूर होगा। आपके घर के पास एटीएम मशीन होने से आपको कैसे निकालने मैं बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और कैश की किल्लत भी नहीं होग

तो हमे उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आई होगी और अगर आपको ये पसंद आई तो इसे आप अपने चाहने वालो के साथ साझा जरूर करे और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित या किसी चीज के बारे में जानना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम पूरी कोशिस करेंगे आपके समस्या को जल्दी जल्दी सुलझा देने की

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: ATM Franchise, Franchise, SBI, SBI ATM, SBI ATM Franchise

Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022

16/08/2021 by kaisehoga 2 Comments

पैसे कमाना शायद ही किसी को अच्छा नहीं लगता हो क्योंकि पैसे की जरूरत तो सबको होती है। अब आप भी अपने फोन की मदद से हर दिन हजारों कमा सकते हैं।आज के इस पोस्ट में हम आपको Top 10 Online Paisa Kamane Wala App के बारे में बताएंगे और इन सभी Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022 से पैसे कैसे कमाते हैं, वह भी विस्तार से बताएंगे आप सिर्फ इन पैसे कमाने वाले एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करके रोजाना कुछ पैसे कमा सकते हैं।Paise Kamane Wala App

आप अपने स्मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। बस आप इस पोस्ट में बताए गए एप्स को अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले

पैसे कमाने के अलग-अलग माध्यम होते हैं। कोई बिजनेस करता है तो कोई नौकरी करके पैसे कमाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सिर्फ इन एप्स को इंस्टॉल करके पैसे भला कौन कमा सकता है तो आपको हम बता दें इन मोबाइल एप्स में आपको कुछ काम दिए जाते हैं जिनके लिए आपको इनाम के तौर पर पैसे मिलते हैं या फिर आप इन पैसे कमाने वाला एप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट मैं लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है और हमारे फोन से ही हम घर बैठे बहुत सारे काम बहुत कम समय कर लेते हैं चाहे वह अपने परिजनों को मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना हो या फिर कोई ऑनलाइन खरीदारी करना। आजकल के युवा वर्ग भी इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ हो सके। आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन तो है ही और बहुत लोग अपने फोन से पैसे कमाने वाले ऐप को इंस्टॉल करके पैसा कमा भी रहे हैं। बस आप एक बार इस पोस्ट पैसे कमाने वाले ऐप को पूरा पढ़ कर समझ ले कि आखिर कितनी आसानी से हर दिन हम उनकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले जान लेते हैं टॉप 10 Paisa Kamane Wala App की लिस्ट!

  1. Meesho App 
  2. Rozdhan App
  3. PhonePe
  4. YouTube
  5. Helo App
  6. Taskbucks
  7. MPL
  8. Google Pay
  9. Shop101
  10. GAMEE Prizes

आप इन ऐप की मदद से अपने नॉलेज और इंटरनेट एनवेंट के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

आइए जानते हैं मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और Paisa Kamane Wala App के बारे में?

1 Meesho App – Reselling करके Paisa Kamane Wala App

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. Meesho इंडिया का टॉप Reselling एप्लीकेशन है और इससे आप घर बैठे कैसे कमा सकते हैं
  2. इस ऐप को दिल्ली के आईआईटी से ग्रैजुएट विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में बनाया था।
  3. यह छोटे बिजनेस और लोगों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से अपना ऑनलाइन काम शुरू करने का अवसर देता है।
  4. यह एप्लीकेशन कॉलेज के स्टूडेंट, हाउसवाइफ, होलसेल ट्रेडर्स और साथ ही शॉप ओनर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है

अगर आप भी पार्ट टाइम काम करके या घर पर बैठे काम करना चाहते है हैं तो Meesho एप आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। इसमें बिना कोई पैसे लगाए आप घर बैठे अपना काम सुरु कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

2 Rozdhan App – Paisa Kamane Wala App

रोजधन एप एक बहुत ही बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप है। यह एक आर्टिकल और वीडियो को शेयर करने का प्लेटफार्म है जहां से आप आसानी से वीडियो या कोई आर्टिकल शेयर करने पर पैसे कमा सकते हैं

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. यह एप्लीकेशन 10 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  2. इसमें Sign Up करने पर आपको ₹50 का बोनस मिल जाता है।
  3. आप अपने दोस्त और परिवारों वालों को अपने रेफरल कोड के साथ इसे शेयर करेंगे और ₹50 बोनस कमा सकते हैं।
  4. अगर इस ऐप में आपका नाम टॉप लिस्टेड यूजर में आ जाए तो आप 40000 तक Paytm कैश भी कमा सकते हैं।

रोजधन एप का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां से रोजधन एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
  2. इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
  3. आप इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे।
  4. इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर एक ही बार रजिस्टर होगा।
  5. आप उस मोबाइल नंबर से दूसरी बार रजिस्टर नहीं कर सकते।
  6. मोबाइल नंबर से आपका रोजधन मोबाइल एप अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा,जिसके बाद आपको बस LogIn करना है।
  7. कुछ समय बाद आपके अकाउंट में ₹25 क्रेडिट हो जाएंगे।

3 PhonePe 

Phone Pe पेटीएम की तरह ही एक इंडियन पेमेंट एप्लीकेशन है। यह एक डिजिटल वॉलेट भी है इसको दिसंबर 2015 में राहुल चारी द्वारा तथा समीर निगम द्वारा बनाया गया था और अगस्त 2016 में इसको लाइव किया गया यह एक Private Limited कंपनी है जिसका Head Office बेंगलुरु में है।

 

  1. यह पहला UPI बेस्ड पेमेंट एप है और यह 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  2. इससे आप कोई भी ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से आसानी से कर सकते हैं।
  3. खास बात यह है कि यह एक पैसे कमाने वाला एप भी है
  4. जब आप Phone Pe डाउनलोड कर लेते हैं और पहले ट्रांजैक्शन करते है तो आपको 50% तक का कैशबैक मिलता है जो की अधिक से अधिक 75 रूपये है
  5. आप अपने दोस्तों या परिवार वालो को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं?
  6. Phone Pe में एक रेफरल लिंक से 100 रुपए कमाए जा सकता है।
  7. इसे आप व्हाट्सएप। फेसबुक या किसी भी मैसेज से भेज सकते हो और आप आसानी से घर बैठे हजारों में पैसे कमा सकते हैं।

Phone Pe मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां से फोन पर मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
  2. इंस्टॉल हो जाने के बाद आप अपनी कुछ डिटेल डालेंगे जिसमे आपको अपना नाम और मोबाइल न. डालेंगे
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा जिसे आप Verify करेंगे।
  4. यह ध्यान रखें कि जो मोबाइल नंबर आप डाल रहे हैं वह आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
  5. अब आप अपना बैंक डिटेल्स इसमें ऐड कर लेंगे और फिर कहीं पर भी पेमेंट या ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

4 YouTube – Paisa Kamane Wala App

यह दुनिया के में सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म है इसकी मदद से आप अपने ज्ञान, अनुभव और नै नै तकनिकी जानकारियो को लोगों तक बहुत आसानी से पहुंचा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

  1. आज के समय में यूट्यूब एक बेस्ट करियर का ऑप्शन बन चुका है।
  2. इससे आप हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैये आपके कंटेंट और आपकी म्हणत के ऊपर निर्भर करता है
  3. इससे आप महीने में लाखो भी कमा सकते हैं।
  4. इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरुरत होगी जिसकी मदद से आप अपना ज्ञान या कोई कंटेंट आप YouTube पर डालेंगे
  5. आपके पास किसी प्रकार का टैलेंट है तो आप अपना एक यूनिक कंटेंट को क्रिएट कर सकते हो।
  6. यूट्यूब में आपको खुद का चैनल बनाना होता है
  7. उसके बाद आप जिस प्रकार के वीडियो बनाते हैं, उसे अपलोड करना होता है।
  8. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन धीरे-धीरे एक बेहतर अनुभव के साथ आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

 5  Helo – Discover, Share & Communicate – Apps on Google Play

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. यह इंडिया का बेस्ट सोशल एप है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  2. इस ऐप को 2016 में लांच किया गया था।
  3. इस ऐप से आप वीडियो और इमेजेस डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं
  4. इसमें आप अपने दोस्त भी बना सकते हैं।
  5. इस ऐप में आप व्हाट्सएप स्टेटस, न्यूज़, सोंग, वीडियो आदि भी देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।
  6. Helo ऐप की खास बात यह है कि आप इस Helo एप के माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  7. अपने किसी दोस्त को निमंत्रित करने पर ढेर सारे पैसे और हर रोज coins भी प्राप्त कर सकते हैं।
  8. Helo एप इंडिया के 14 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें हिंदी, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, हरियाणवी आदि भाषा मौजूद है।
  9. इस ऐप में आप खुद की वीडियो और इमेजेस पोस्ट करके भी अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  10. आप इस Helo एप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

Best 10 Online Jobs For Students With Zero Investments – [Hindi]

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

6 Taskbucks –Earn Wallet cash, Free Recharge –

Taskbucks एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप Quizzes में हिस्सा लेकर Coins जीत सकते हो और आपको मोबाइल में कई डिजिटल टास्क को कंप्लीट करने होते हैं। जिससे आप Coins जीत सकते हो जिससे आप मोबाइल रिचार्ज या अपने Paytm या Mobikwik में ट्रांसफर कर सकते हो

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. इसमें भी आप फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हो और इनाम जीत सकते हो
  2. आपको मोबाइल रिचार्ज जीतने के लिए हर रोज प्रतियोगिता में भाग लेना होता है।
  3. आपने जो Coins कमाए होंगे आप उनसे मोबाइल रिचार्ज करा सकते है
  4. अपने Coins को पैसे में बदलकर आप उसे अपने Paytm या Mobikwik में ट्रांसफर कर सकते हो
  5. एक्स्ट्रा Coins जीतने के लिए अनेक दैनिक प्रतियोगिता होती है जिसमे आप भाग लेसकते है

7 MPL – Online गेम खेल कर Pais Kamane Wala App

MPL यानी मोबाइल प्रीमीयर लीग एक ऑनलाइन गेमिंग प्रोग्राम है और पैसे कमाने वाला एप्प है। इसमें कई प्रकार के गेम और क्विज उपलब्ध है।

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. अपने फेवरेट गेम को खेलें और पैसे जीते, इसमें आप 40+ गेम खेलकर इनाम जीत सकते हैं।
  2. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, लूडो, चेस आदि गेम खेल सकते हैं
  3. इसमें आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं
  4. इससे कमाए गए पैसो को आप अपने PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  5. आपको इसमें कोई टूर्नामेंट चुन कर खेलना होता है। जिसके लिए टोकन की जरूरत होती है
  6. टूर्नामेंट जीतने पर आपको पैसे और कई इनाम मिलते हैं
  7. आप यह गेम अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं
  8. यह एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिससे आप 50,000 से अधिक रकम भी जीत सकते हैं।

8 Google Pay : Save, Pay, Manage 

Google Pay  एप्लीकेशन एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो Google द्वारा बनाया गया है ये एक UPI बेस्ड पेमेंट एप्लीकेशन है जिसमें आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

 

  1. इस एप से कोई भी पहला ट्रांजैक्शन करने पर आपके अकाउंट में ₹52 जमा हो जाएगा
  2. Google Pay को आप अपने दोस्तों या परिवार वालों या किसी भी व्यक्ति को आप रेफरल लिंक की मदद से रेफर कर सकते है
  3. जितने ज्यादा रेफर होंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
  4. एक रेफरल लिंक शेयर करने पर आपको ₹71 मिलते हैं जो कि किसी त्यौहार के समय में बढ़ा भी दिया जाता है
  5. यहाँ से आप Google Pay को डाउनलोड कर सकते है
  6. हमारे रेफरल कोड c63029g को डाल के तुरंत 21 रूपये पा सकते है
  7. Google Pay एप्लीकेशन में आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं
  8. पेमेंट करने पर आपको कैशबैक मिलता है जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते हैं
  9. फ्रेंड्स को इनवाइट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
  10. ये एक बहुत ही बढ़िया एप है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट के साथ साथ आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं।

9 Shop101 – Reselling App, – Paisa Kamane Wala App

Shop101 एक reselling मोबाइल एप्लीकेशन है जो की इंडिया का एप है आगर आप भी घर बैठे बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसा कामना चाहते है या फिर पार्ट टाइम जॉन करना चाहते है तो ये एप Shop101 को आप अपने मोबाइल के Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

  1. ये एप करोड़ो लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है और यह एक Trusted Paisa Kamane wala app है
  2. इसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है और हर महीने 20000 से अधिक पैसा कमा सकते है
  3. इस एप में आपको कई category में product देखने को मिल जाते है वो भी Wholesale के रेट पर
  4. बस आपको कोई प्रोडक्ट का चुनाव करना है और उसमे अपना कमीशन जोड़कर सोशल मीडिया या किसी और प्लेटफॉर्म के जरिया उसकी बिक्री शुरू कर सकते है
  5. अगर कोई आपके उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद ले तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है
  6. इस एप  कई सस्ते रेट पर आपको अच्छे  मिल जाते है
  7. यह एप लगभग सभी भाषाओ को सपोर्ट करता है
  8. इस तरह से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने फ़ोन से ही पैसा कमा सकते है

10 GAMEE Prizes App – Online Paise Kamane Wala Game

GAMEE Prizes एक फ्री मोबाइल गेमिंग एप है जिसमे आप डेली गेम खेल कर Real Cash  जीत सकते है इसमें आपको टिकट जमा करने होते है जिसके बाद आप 60+ गेम्स में हिस्सा ले सकते है

 

  1. हर दिन इनाम जितने के लिए आपको Daily Ticket Leader Board में हिस्सा लेना होता है
  2. हर घंटे जितना चाहते हो तो इसके लिए आपको Lucky Games को ज्वाइन करना होगा
  3. इसमें आप गेम्स खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है ‘
  4. इस एप को अपने दोस्तों को शेयर करके आप Tickets और Dollar भी जीत सकते है
  5. ज्यादा टिकट जमा करने से आपके जितने के चांस बढ़ जाते है

अगर आप गेम्स खेलने के साथ साथ काम समय में ही पैसे कामना चाहते है तो GAMEE App एक बेहतर विकल्प हो सकता है

निष्कर्ष :

आज के समय में Internet की मदद से Online Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल करके बिना किसी इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है क्युकी पैसा तो पैसा है और पैसा हर किसी को चाहिए और ऐसे में जब बिना किसी इन्वेस्ट के पैसा कमाया जा सके तो आपको Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

इस पोस्ट में हमने आपको Top 10 Online Paisa Kamane Wala App के बारे में बताया है और इनकी मदद से आप कैसे पैसे कमा सकते है ये भी बताया है अगर आपको अभी भी इस पोस्ट से सम्बंधित या किसी तरह की जानकारी चाहिए हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: Paisa Kamane Wala App, Paise Kamane Wala App

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

27/06/2021 by kaisehoga Leave a Comment

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? - Where to Invest Money?
पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

आज के समय में केवल पैसा कमा कर आप अपनी और फैमिली की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना होगा।जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सके और अगर आप इन्वेस्टमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं तो आप एक बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी को मिस कर देंगे क्योंकि इन्वेस्ट करके आप उस पैसे पर मुनाफा पा सकते हैं जो आपके लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकता है। इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money? आपको इन्वेस्टमेंट के कौन से ऑप्शन में से सही ऑप्शन चूज करना चाहिए? और इन्वेस्टमेंट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ये भी पढ़े :-

  • What is Crypto Currency? और ये कैसे काम करता है?
  • How to Buy Cryptocurrency in India? – [Hindi]
  • Bitcoin क्या होता है? – What is Bitcoin?

इन्वेस्टमेंट के समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • आप जितनी जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सके उतना जल्दी शुरू कर दें क्योंकि ऐसा करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिल सकेंगा।
  • इन्वेस्टमेंट प्लान चुनने से पहले उसके बारे में पूरा रिसर्च कीजिए।
  • काम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाले फ्रॉड स्कीम से बच कर रहे
  • टाइम टाइम पर इन्वेस्टमेंट काे रिव्यू करते रहें।
  • सिंपल इन्वेस्टमेंट से शुरू करें ताकि उसे आसानी से समझ सके।
  • अगर आप जवान इन्वेस्टर है तो इक्विटी म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
  • जबकि ओल्ड इन्वेस्टर्स के लिए एफडी ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

इसलिए सोच समझकर अपनी उम्र, जिम्मेदारी और प्रोफाइल केअनुसार ही इन्वेस्टमेंट प्लान को चुने। इस जानकारी के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे कि इन्वेस्ट करना कितना जरूरी है और इन्वेस्टमेन्ट  करते समय किन बातों से सावधानी रखते हुए सही फैसला लेना चाहिए यानी आपको अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गए हैं।

इंडिया में पॉपुलर इन्वेस्टमेंट के तरीके

1. Direct Equity

  • लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट के लिए यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का तरीका हो सकता है
  • इसे स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है।
  • ऐसे इन्वेस्टमेंट में जब आप किसी कंपनी के स्टॉक खरीदते हैं तो आप उस कंपनी की हिस्सेदारी खरीदते हैं
  • इस समय आप उस कंपनी के विकास पर पैसा इन्वेस्ट करते हैं।
  • इन्वेस्टमेंट से पहले आपको उस कम्पनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए ताकि कंपनी के मुनाफे के साथ-साथ प्रॉफिट तो मिले लेकिन कंपनी के घाटे के साथ आप की जेब खाली ना हो।
  • इस तरह के इन्वेस्टमेंट में रिस्क ज्यादा होता है इसलिए Direct Equity को सही जानकारी लेकर अगर इसमें इन्वेस्टमेंट कर सके तो ही इस विकल्प को चुने।

2. Mutual Funds

Mutual Funds  में इन्वेस्ट करने का मतलब है कि आपका पैसा  किसी इन्वेस्टमेंट विकल्प के ग्रुप में जैसे Stock, Bonds या कोई और संप्पत्ति में रखा जाएगा जिसे वेल ट्रेंड और बैंकिंग प्रोफेशनल्स मैनेज करेंगे।

  • यह स्टॉक मार्केट के मुकाबले एक सेफ ऑप्शन माना जाता है।
  • इसमें इन्वेस्ट करने के लिए आपको म्यूच्यूअल फंड की ज्यादा नॉलेज होने की जरुरत नहीं है।
  • लेकिन आपको इतना जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप ऐसे Mutual Funds में ही इन्वेस्ट करें, जिसमें रिस्क कम हो और जो आपके इन्वेस्टमेंट के मकसद से मिलता जुलता हो।
  • इस इन्वेस्टमेंट में रिस्क यह है कि आपको कितना मुनाफा मिलेगा यह फिक्स नहीं होता
  • यह पूरी तरह बाजार के उतार चढ़ाव के ऊपर होता है।

3. Fixed Deposit

Fixed Deposit  यानी FD बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन द्वारा ऑफर किए जाने वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होता है, जिसमें आप तय पैसा एक तय समय के लिए डिपॉजिट करते हैं और उस पर आपको पहले से पता रहता है की आपको इतना मुनाफा मिलेगा।

  • इसमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है और आपको गारंटीड मुनाफा भी मिलता है।
  • इसमें रिस्क नहीं के बराबर होता है लेकिन मुनाफा भी लिमिटेड ही होता है।

4.  Public Provident Fund

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? - Where to Invest Money?
पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

Public Provident Fund यानी PPF एक लम्बे समय के टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होता है जिसमें आपका पैसा 15 सालों के लिए Lock-In  पीरियड में रहता है।

  • यह विकल्प भारत सरकार आपको प्रदान करती है।
  • इसमें आपको गारंटीड मुनाफा मिलता हैं,
  • इस इन्वेस्टमेंट का समय काल बहुत लम्बा होता है जिसमें 5 साल पुरे हो जाने के बाद आप थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं।
  • अगर आप लंबे समय तक पैसा इन्वेस्ट करके मुनाफा लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

5. Recurring Deposits

Recurring Deposits मतलब की RD भी इन्वेस्टमेंट का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसमें इन्वेस्टर तय समय के लिए तय पैसा हर महीने डिपाजिट करता है।

  • इस पर तय रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है।
  • बैंक और पोस्ट ऑफिस RD उपलब्ध कराते हैं।
  • इसमें आपका पैसा सेफ भी रहता है और उस पर गारंटीड मुनाफा भी मिलते हैं।

इसलिए यह ऐसे इन्वेस्टर के लिए जिंदगी ज्यादा फेवरेबल रहती है जो रिस्क नहीं लेना चाहते और तय मुनाफे के साथ सिक्योरिटी चाहते हैं

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? - Where to Invest Money?
पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

इन 5 इन्वेस्टमेंट के तरीके के अलावा भी बहुत से और इन्वेस्टमेंट के तरीके भी आपको मिल जाएंगे जैसे:-

  1. Real Estate
  2. NPS -​ National Pension System
  3. IPO – Initial Public Offer

ऐसे किसी भी इन्वेस्टमेंट के तरीके को चुनते समय उन बातो का ध्यान जरूर रखे जिनकी बात इस पोस्ट के शुरुआत में की थी जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण ये है

  1. कहा इन्वेस्ट कर रहे है उसकी पूरी जानकारी
  2. उससे आपको कितना मुनाफा मिलेगा
  3. उसमे कितना रिस्क है

ये भी पढ़े :-

  • Best 10 Online Jobs For Students With Zero Investments – [Hindi]
  •  2021 में खुद का Tea Cafe Business कैसे शुरू करे?

इन बातो को धन में रखने के बाद अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट कीजिए और उससे मुनाफा कमाइए तो दोस्तों यह जानकारी पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money? आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर कीजिएगा और अपने रिलेटिव्स और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि पैसे कमाने के साथ-साथ पैसा इन्वेस्ट करना भी बहुत जरूरी हैऔर ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Kaisehoga.in पर आते रहे

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: 'trading, invest, invest money, investment, stock market

Best 10 Online Jobs For Students With Zero Investments – [Hindi]

13/06/2021 by kaisehoga 2 Comments

Online Jobs यू तो काफी टाइम से चलन में है लेकिन कोरोना वायरस ने इस ऑनलाइन काम करने के तरीके में इतनी तेज़ी ला दी है कि आजकल हर कोई Online Jobs की तलाश में है ताकि अपने बचाव और आराम के साथ साथ पैसे भी कमा सके और फिर दौर कोई भी हो पैसे की जरूरत तो हर महीने हुआ करती है और अगर स्टूडेंट्स के नजर से देखे तो उन्हें भी इन जॉब की आवश्य्कता रहती है जिसमे उन्हें बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना पड़े, इन्वेस्ट करने की जरूरत ना पड़े, और पार्ट टाइम या फुल टाइम ऑनलाइन जॉब ऑप्शन में से अपने लिए अच्छी जॉब चुन सके क्योंकि स्टूडेंट्स को भी कभी पढाई के लिए तो कभी अपने पसंद के कपड़े खरीदने के लिए पैसो की जरूरत महसूस हो ही जाती है

आज हम उन 10 Online Jobs के बारे में बात करेंगे जिनमें स्टूडेंट्स को कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होगी और Online काम करके हर महीने पैसे भी कमा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं ऐसे 10 Online Jobs के बारे में।

1. Affiliate Marketing

  • Online Jobs में एक बहुत फायदेमंद जॉब Affiliate Marketing है।
  • इस तरह की मार्केटिंग में आपको मर्चेंट और कस्टमर के बीच में आपको बिचौलिया बनना होगा।
  • किसी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
  • Affiliate प्रोग्राम को प्रमोट करने के बहुत सारे तरीके है। जैसे की वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook, Instagram और Pinterest के जरिए प्रमोट करना
  • Google Ads पर या Facebook ads या YouTube के पेड मार्केटिंग के जरिये भी आप इसे प्रमोट कर सकते हैं।
  • कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी से स्पेशल Affiliate लिंक मिलेगा।
  • इस Affiliate लिंक के जरिए आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे।
  • जब कोई आपके इस लिंक के जरिए किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आपको उस पर कमीशन मिलेगा
  • Amazon का Affiliate प्रोग्राम  जो इंटरनेट पर उपलब्ध बेस्ट Affiliate प्रोग्राम में से एक है।
  • अगर आप Affiliate मार्केटिंग में अच्छा परफॉर्म करे तो आप बहुत अच्छी रकम कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

  • Amazon के साथ Affiliate Marketing कैसे शुरू करे?
  • Amazon Affiliate के लिए WordPress Blog कैसे बनाये?

2. Data EntryOnline Jobs

  • Data Entry भी Online Jobs में एक अच्छा जॉब ऑप्शन हो सकते हैं।
  • अगर आप Microsoft Excel या दूसरे माइक्रोसॉफ्ट टूल्स की नॉलेज रखते हैं तो इस जॉब में आप अपना हाथ आजमा सकते हैं
  • इससे आपकी नॉलेज तो बढ़ेगी ही साथ में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
  • हालांकि ऐसी फेक कंपनी से बच कर रहना होगा जो फ्रॉड हो और आपका केवल टाइम वेस्ट कर रही हो
  • साथ ही आपका पर्सनल डाटा चुराने की फिराक में भी हो। यहां पर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

3. Online Coaching

Online Jobs
Online training coaching, education, workshops and courses.
  • Online Coaching ऐसे बेस्ट Online Jobs में से एक है जो सेफ भी है और आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • इसमें आपको एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आप जिस क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं, उससे जूनियर क्लासेज को आप पढ़ा सकते हैं।
  • ऐसा करके आप कमा भी बना लेंगे और आपको इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी करनी नहीं होगी।
  • इसके अलावा टीचिंग से आपका कॉन्सेप्ट पहले से बेहतर होता जाएगा जो आपके कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए हेल्पफुल साबित हो सकेंगे।
  • हो सकता है कि आपको फ्यूचर में बेहतरीन टीचर बनने के लिए तैयार भी कर दे।

4. Content Writing

  • अगर आपका दिम्माग क्रिएटिव हैं और अपने सोच को शब्दो के जरिए एक्सप्रेस करना आता है तो आप यह काम दूसरों के लिए करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके लिए आपके पास उस विशेष छेत्र की नॉलेज होनी चाहिए।
  • अपना अलग लिखने का स्टाइल होना चाहिए
  • तय समय में आर्टिकल कंप्लीट करके देने का कमिटमेंट भी होना चाहिए।
  • फिर आप अपने रूचि के बेस पर Blogs, SEO Content Writing, Article Writing और Editing जैसे कामो में खुद को व्यस्त कर सकते हैं।

5. Freelance Web DeveloperOnline Jobs

  • Web Development में स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छे और बहुत से ऑनलाइन जॉब के विकल्प होते है।
  • एक Web Developer के तौर पर काम करने के लिए आपको बेसिक WordPress पर साइट्स की नॉलेज होनी चाहिए।
  • उन्हें हैंडल करने का तरीका भी आपको आना चाहिए,
  • जिसमें वेबसाइट की डिजाइनिंग, टेक्निकल पहलु और परफॉर्मेंस शामिल होते हैं
  • फिलहाल Web Developers की इतनी ज्यादा डिमांड है कि उसे आप चाहे तो प्रोफेशन भी बना सकते हैं।
  • इसके लिए आपको Web Development का कोर्स करना पड़ सकता है जोकि आसानी से ऑनलाइन मिल जाता है।
  • कई कोर्स के लिए तो आपको बहुत ही कम पैसे देने होते है।
  • अगर इस काम में आप एक्सपर्ट हो गए तो आपको किसी और जॉब की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप यूट्यूब की मदद से भी काफी कुछ सीख सकते हैं।

6. Translations Jobs

  • अगर आपको कोई बहार की भाषा आती है या एक से ज्यादा भाषा जानते हैं
  • चाहे वह इंग्लिश और हिंदी ही क्यों न हो आप ट्रांसलेशन जॉब के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
  • इस जॉब में भी आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी
  • अगर आपकी भाषा पर कमांड होगी और आप अच्छे से आप ट्रांसलेट करेंगे तो अच्छे ट्रांसलेटर साबित होंगे तो आपको पास काम की कमी नहीं होगी
  • इस ऑनलाइन जॉब से आपको कमाई भी अच्छी खासी होगी
  • जैसे-जैसे ट्रांसलेशंस के तौर पर आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आप की ग्रोथ के चांसेस भी बढ़ते जाएंगे
  • बिजनेस, टेक्निकल फील्ड लीगल और साइन्टिफिक फील्ड में एक अच्छे ट्रांसलेटर की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

7. Virtual Assistant

आजकल बेसिक कंप्यूटर नॉलेज तो हर स्टूडेंट के पास है और ऑनलाइन वर्क के लिए यह जरूरी भी है ऐसे में आपकी बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ अगर आप स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल रखते हैं तो वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर भी आप काम कर सकते हैं, इसमें आपका कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए जिसमें आपको इन कामो को करना होगा:-

  • फोन कॉल करना,
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना
  • फाइल और डॉक्यूमेंट ऑर्गेनाइज करना,
  • रिकॉर्ड्स मेंटेन करना,
  • ट्रेवल अरेंजमेंट करना,
  • ईमेल अकाउंट्स मैनेज करना

8. सोशल मीडिया मार्केटिंग

How to Quickly Grow your Blog
How to Quickly Grow your Blog

सोशल मीडिया पर समय बिताना तो आपको अच्छा ही लगता होगा। साथ ही अगर आप खुद भी सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप की क्रिएटिविटी इसमें आपकी मदद कर सकती है क्योंकि बिजनेस तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। हर बिजनेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसी फैसिलिटी चाहता है जो उनके बिजनेस को तेजी से विकास करवा सके और इस काम में सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट होते हैं। अगर आप इसमें रूचि रखते है तो इसके लिए कोई बजट फ्रेंडली ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं या फिर यूट्यूब के जरिए भी बहुत कुछ सीख कर आप पैसे कमा सकते हैं।

9. Online Survey भरना

  • विश्वसनीय वेबसाइट  पर सर्वे भर कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको उन वेबसाइट पर ऑफर किए गए इस सर्वे फील करने होंगे
  • इसमें आपको समय लग सकता है क्योंकि यह लम्बे समय के हो सकते हैंएक्स्ट्रा।
  • लेकिन इस एक्स्ट्रा टाइम और वर्क का आप पेमेंट आपको मिल जाएगा।
इसे कोई सॉलिड जॉब्स ऑप्शन तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन आपके उस फ्री टाइम को व्यर्थ नहीं होने देगा जिस टाइम में आप टेलीविजन, सोशल मीडिया में जाया करते हैं

10. Blog & YouTube Channel

अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर तो आप क्रिएटिव वर्क में एंट्री पा ही सकते हैं और अगर आप रेगुलर कंसिस्टेंसी के साथ क्वालिटी कंटेंट अवेलेबल करवा पाए तो आपके ही ब्लॉक और यूट्यूब चैनल भी आपके लिए कमाई का बहुत अच्छा रास्ता बना सकते हैं

  • इसके लिए आपको कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना होगा
  • चैनल या ब्लॉग पर लगातार  कंटेंट पब्लिश करने होंगे
  • इसमें भी आपको थोड़ा समय लग सकता है
  • लेकिन जब आपका ब्लॉग या चैनल सफल हो जाए तो आपको किसी दूसरे जॉब के बारे में नहीं सोचना होगा

ये भी पढ़े:-

  •  Blog क्या होता है? और Blogger Kaise Bane?
  •  YouTube Marketing क्या होता है?

तो दोस्तों इस तरह से अपने स्टूडेंट लाइफ में रहते हुए Online Jobs कर सकते हैं और इस पोस्ट में बताये 10 Online Jobs में से अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं। यह पोस्ट आपको कैसा लगा और यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताइएगा और साथ ही अगर कोई ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं तो वह भी हमें लिख भेजिए हम पूरी कोशिस करेंगे आप तक  जानकारी पहुंचने की

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: job, jobs, online jobs

Network Marketing Kya Hai – और ये कैसे काम करता है ?

25/05/2021 by kaisehoga Leave a Comment

आपने Network Marketing के बारे में बहुत सुना होगा क्योंकि आजकल इस मार्केटिंग के बारे में हर जगह बात की जा रही है क्युकी यह मार्केटिंग का एकदम अलग सा मॉडल है और बहुत सी कंपनियां इस मार्केटिंग मॉडल को एक लंबे टाइम से अपना भी रही है। ऐसे में आपको भी Network Marketing Kya Hai इसकी जानकारी रखनी चाहिए तभी तो आप इससे जुड़ पाएंगे और प्रॉफिट ले पाएंगे। इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपके लिए  Network Marketing Kya Hai से रिलेटेड जानकारी लेकर आए हैं। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Network Marketing Kya Hai ?

  • ये एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें लोग एक पिरामिड स्ट्रक्चर नेटवर्क के रूप में शामिल होते हैं और किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं।
  • इस नेटवर्क का हर डिस्ट्रीब्यूटर यानी मेंबर एक स्वतंत्र सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होता है।
  • इस नेटवर्क में जुड़ने वाले लोगों को प्रोडक्ट बेचने पर एक फिक्स्ड कमीशन मिलता है।
Network Marketing Kya Hai
Network Marketing Kya Hai

जब भी कोई व्यक्ति प्रोडक्ट बेचता हैं या उनके द्वारा नेटवर्क में जोड़ा गया नया मेंबर कोई प्रोडक्ट बेचता है तो इस बिजनेस मैं हर भाग लेने वाले को IBO कहा जाता है यानी कि Independent Business Owner क्योंकि वह अपने बिजनेस को खुद प्रमोट करते हैं।

  • इस Network Marketing के जरिए प्रोडक्ट को डायरेक्ट कंजूमर तक पहुंचाया जाता है, यानी डायरेक्ट सेल की जाती है।
  • इस Network Marketing को मल्टी लेवल मार्केटिंग भी कहा जाता है।
  • इसके अलावा भी Network Marketing के बहुत सारे नाम है जैसे:-
  1. सेल मार्केटिंग,
  2. एफिलिएट मार्केटिंग,
  3. कंज्यूमर डायरेक्ट मार्केटिंग,
  4. रेफरल मार्केटिंग
  5. होम बेस्ड बिजनेस फ्रेंचाइजिंग

Amway और Tupperware जैसे कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इसी Network Marketing का इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़े:-

  •  Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
  •  YouTube Marketing क्या होता है?

काम कैसे करती है Network Marketing ?

आमतौर Marketing में यही होता है कि आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट के अकॉर्डिंग पेमेंट या कमीशन मिल जाएगा। लेकिन Network Marketing इससे थोड़ा अलग और एडवांस है कैसे? इसे इस तरह से समझते हैं – मान लीजिए कि आप एक कंपनी से जुड़े हुए हैं और उसका प्रोडक्ट आपने अपने दोस्त को बेचा ऐसा करने से आपको कंपनी से कमीशन मिल गया, लेकिन अगर आपके दोस्त ने भी उसी कंपनी का प्रोडक्ट अपने किसी दोस्त को भी बेचा तो आपको क्या लगता है कि कमीशन किसे मिलेगा आपके दोस्त को ? तो इसका जवाब है नहीं” नेटवर्क मार्केटिंग में इसका कमीशन आपके दोस्त को भी मिलेगा और उसके कमीशन का एक फिक्स्ड परसेंटेज आपको भी मिलेगा।

Network Marketing Kya Hai
Network Marketing Kya Hai

अब सवाल ये है कि इस बार आपको कमीशन क्यों मिलेगा जबकि प्रोडक्ट तो आपके दोस्त ने बेचा है। यही तो Network Marketing है की आपके नेटवर्क में जितने भी लोग उस प्रोडक्ट की सेल करते जाएंगे, आपको भी उसका कमीशन मिलता जाएगा तो इस तरह पिरामिड स्ट्रक्चर नेटवर्क बढ़ता जाता है क्योंकि मेंबर्स नए नए लोगो को कंपनी के प्रोडक्ट  बेचते रहते हैं और उन्हें अपने  पिरामिड स्ट्रक्चर नेटवर्क में शामिल करते जाते हैं तो इस तरह से पिरामिड बहुत बड़ा हो जाता है और हर मेंबर को पिरामिड स्ट्रक्चर नेटवर्क में अपनी पोजीशन के अनुसार कमीशन मिलता रहता है जो हर नए मेंबर के जुड़ने के साथ बढ़ता जाता है।

इसके क्या बेनिफिट्स है?

  • Marketing के इस बिजनेस मॉडल को फॉलो करने वाले ऑर्गनिज़शन अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और सेल्स डायरेक्ट करती है
  • इसके लिए वह किसी डिस्ट्रीब्यूटर चैनल की हेल्प नहीं लेती है
  • बल्कि ऐसे नॉन एंप्लॉयड पार्टिसिपेंट्स को रिस्पांसिबिलिटीज दे दी जाती है जो हर बार सेल करने पर कमीशन पाते हैं।
  • इस नेटवर्क से जुड़ कर काम करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा भी व्यर्थ नहीं होगा
  • और इसमें ना ही कोई समय की पाबन्दी हुआ करती है।
  • इस मॉडल में पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं क्योंकि वह उस नेटवर्क के कंज्यूमर्स भी होते हैं
  • इस बिजनेस मॉडल में बाकी बिजनेस मॉडल की तरह ज्यादा एडवर्टाइजमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती
  • क्योंकि एडवर्टाइजमेंट की तुलना में व्यक्ति से व्यक्ति होने वाली मार्केटिंग ज्यादा कारगर रहती है।
  • इस मार्केटिंग मॉडल का पिरामिड नेटवर्क बहुत बड़ा हो जाता है और हर पार्टिसिपेंट्स का कमीशन भी बढ़ता जाता है।
  • यह नेटवर्क कमीशन बेस्ट नेटवर्क है जिसमें पार्टिसिपेंट्स को कोई फिक्स्ड सैलेरी नहीं दी जाती है बल्कि वह जितना अच्छा काम करेगा उतना उसका कमीशन यानी प्रॉफिट भी बढ़ता जायेगा
Network Marketing
Network Marketing Kya Hai

इसके इतने सारे बेनिफिट्स जानकर इसे परफेक्ट मॉडल नहीं मान लेना चाहिए बल्कि इसके दूसरे पहलु को भी जान लेना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसी कंपनीज भी मार्केट में आती है जो अपना फ्रॉड प्लान दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और उनके पैसे लेकर भाग जाती है तो ऐसे में इन कंपनी से सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। साथ ही साथ किसी कंपनी से जुड़ने से पहले थोड़ी छानबीन करना भी जरूरी होता है। चाहे वह आपका कोई रिलेटिव या कोई दोस्ती ही क्यू ना कह रहा हो।

आपको Network Marketing में किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले आपको इन सवालों के जवाब पता कर लेना चाहिए:-

  • उस कंपनी के सिद्धांत क्या है?
  • उस कंपनी के फाउंडर का रिकॉर्ड क्या है?
  • उस कंपनी में ट्रेनिंग कैसे दी जाती है?
  • क्या आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को यूज फुल समझते हैं?
  • क्या उस प्रोडक्ट के क्वालिटी और प्राइस आपको सही लगती है?
  • क्या आपके करीबी लोग इस प्रोडक्ट को खरीदने में और यूज करने के लिए उत्साहित होंगे?
  • क्या इस कंपनी के प्रोडक्ट को इफेक्टिवली प्रमोट किया गया है?

तो ऐसे सारे सवालों के जवाब आपको बताएंगे कि क्या वह कंपनी सही है और क्या आप उस कंपनी के Network Marketing में जुड़कर अच्छा कमीशन कमा सकेंगे क्युकी दोस्तों आजकल बहुत कंपटीशन का जमाना है और थोड़ा सा ज्यादा पाने की चाह में अक्सर लोग बहुत गलत फस जाते हैं। क्युकी लोगों के पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है लेकिन कौन कितना वास्तविक है या नहीं यह सारी जांच पड़ताल आपको ही करनी होगी इसलिए किसी की बात में नहीं आए और अपनी तरफ से आराम से टाइम लेकर सारे रिचार्ज करें और तभी आगे बढ़े क्योंकि यहां पर आपके खून पसीने की सारी कमाई लग रही होती है और आपका टाइम जा रहा होता है, तसल्ली से टाइम लेकर रिसर्च करें तभी आगे बढ़े और बाकी लोगों को भी अपने से जोड़े

ये भी पढ़े:-

  • Amazon के साथ Affiliate Marketing कैसे शुरू करे?
  • Blog क्या होता है? और Blogger Kaise Bane?
  •  How to Quickly Grow your Blog in Hindi?

निष्कर्ष:-

तो Network Marketing Kya Hai? और इससे जुड़कर किस तरीके से प्रॉफिट बनाया जा सकता है और किन बातों से सावधान रहना जरूरी होता है? यह आपने जान लिया है। इसके साथ-साथ आपको यह भी याद रखना होगा कि चाहे आप किसी कंपनी में जॉब करे या Network Marketing के जरिए कमाए मेहनत तो आपको करनी ही होगी क्योंकि बिना मेहनत के कमाया नहीं जा सकता है। हां, यह सच है कि नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर आप जल्दी और भविष्य के लिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप सही स्ट्रेटजी से चलेंगे और सही डायरेक्शन में मेहनत करेंगे तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

तो हमें उम्मीद है कि आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आई होगी और आपकी काफी मदद भी की होगी Network Marketing Kya Hai? को समझने के लिए। तो यह पोस्ट आपको कैसा लगा और यह इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है। आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और आप किस बारे में पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, वह भी हमें बताएं ।

Filed Under: Blog, पैसे कमाए Tagged With: Marketing, Network Marketing

2021 में खुद का Tea Cafe Business कैसे शुरू करे?

05/05/2021 by kaisehoga Leave a Comment

Tea Cafe Business कैसे शुरू करे?
2021 में खुद का Tea Cafe Business कैसे शुरू करे?

इंडिया में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है। चाय पीने को लेकर सबकी अपनी अपनी अलग-अलग आदते हैं। किसी को चाहे बिस्तर पर चाहिए, तो किसी को ब्रश करने के बाद, किसी को ब्रेकफास्ट टेबल पर, तो कोई अखबार पढ़ते हुए चाय की चुस्की लेता है। चाय पीना हम इंडियंस की फितरत है। काम से घर लौटे हुए पापा हो या फिर देर रात तक पढ़ाई करने वाले भैया! चाय सब का मूड फ्रेश कर देती है। इतना ही नहीं ऑफिसों के बाहर चाय की टपरी पर तो अक्सर लोगो भीड़ लगी रहती है। किसी को अदरक वाली चाय पसंद होती है, तो किसी को इलायची वाली, किसी को मसाले वाली, तो किसी को लेमन टी। जबकि देश के प्रधानमंत्री भी कहा करते हैं कि वह अपनी शुरुआती दिनों में चाय बेचा करते थे। चाय बनाने और लोगों को पिलाने के प्रोफेशन की इंपॉर्टेंस बढ़ती जा रही है। बस का सफर हो या हवाई यात्रा चाय से हमारा मोह कभी टूटता ही नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी जब टीवी पर आकर यह बताते हैं कि वह कौनसी चाय पीते हैं तो उनके फैंस भी सेंटी हो जाते हैं। इंडिया में चाय का क्रेज इतना जबरदस्त है कि पढ़े-लिखे इंजीनियर भी चाय का स्टार्टअप खोलकर बैठे हैं और इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम बताएंगे कि 2021 में खुद का Tea Cafe Business कैसे शुरू करे?

इंडिया में कितना बड़ा है Tea Café का बिजनेस?

Tea Café बिज़नेस कैसे शुरू करे?
.
  • चाइना के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Tea प्रोड्यूसर देश है
  • हम इंडियन इतनी चाय पीते हैं कि सिर्फ साल 2020 में ही इंडिया में 1.10 मिलियन टन Tea कंज्यूम कर ली गई थी
  • और साल 2026 तक यह 1. 40 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान है
  • इसके अलावा इंडिया चाय का एक्सपोर्टर भी है और 2017 में हम चाय एक्सपोर्ट करने में सबसे आगे थे।
  • इंडिया में बंगाल और असम में सबसे ज्यादा Tea प्रोडक्शन होता है।
  • इंडिया में जितने भी टी प्रोडक्शन होता है उसका 80% इंडिया में ही कंज्यूमर केयर ले जाता है
  • बाकी का 20% बाहर भेज दिया जाता है

तो आमतौर पर एक इंडियन औसतन 1 दिन में दो कप चाय पी लेता है और यही वजह है कि इंडियन Tea  इंडस्ट्री 10 बिलीयन डॉलर्स की हो गई है और यह हर साल बढ़ते ही जा रही है। 2015 में आई रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि इंडियन Tea & Cafe का मार्केट 1820 करोड़ का हो गया है और हर साल 20% के हिसाब से ये आगे बढ़ रहा है तो अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और लोगों को चाय पिलाने का पैशन रखते हैं तो आप अपनी खुद की चाय की टपरी या Tea Cafe Business शुरू कर सकते हैं और बिलियन डॉलर इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

Tea Café के बिज़नेस से कितना कमा सकते है ?

जब कभी बिजनेस की बात आती है तो सबसे पहले चीज हमें जो एक्साइटिड करती है वह प्रॉफिट। और इंडिया में चाय लाइफस्टाइल का हिस्सा है तो यहां पर इस बिजनेस से पैसा बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। आज के समय में किसी भी शहर में चले जाइये एक कप चाय ₹10 से कम की नहीं मिलती है इसलिए सीधा सा कैलकुलेशन लगाया जाए तो एक कप चाय की कॉस्ट ₹3 तक आती होगी या अगर ₹5 भी मान लिया जाए और अगर आप ₹10 की चाय बेच रहे हैं तो भी आपको 50% का मार्जिन बैठ रहा है तो अगर आप हर दिन 200 कप चाय बेच देते हैं तो महीने के ₹30000 प्रॉफिट बैठ जाएगा। मतलब जितनी ज्यादा बिक्री उतना ज्यादा मुनाफा।

तो चलिएअब जानते हैं Tea Cafe Business में एक सक्सेस्फुल Entrepreneur बनने के लिए शुरुआत कैसे करनी होती है?

लाइसेंस ले :-

  • किसी भी काम करने से पहले उसका सही लाइसेंस लेना गैर क़ानूनी मुद्दे से बचता है।
  • बिजनेस में पीस ऑफ माइंड बहुत जरूरी है क्योंकि आप न्यूज़ में देखते होंगे कि अधिक्रमण हटाते ही सड़क किनारे अपना धंधा कर रहे वेंडर्स को हटा दिया जाता है।
  • इसलिए अगर आप लाइसेंस होल्डर होंगे तो आप क्लेम कर सकते हैं या मुआवजा मांग सकते हैं।
  • अगर छोटे स्केल का बिजनेस है तो आप अपने एरिया के नगर निगम या मुंसिपल ऑफिस से लाइसेंस ले सकते हैं
  • बड़े स्केल का बिजनेस है या Tea BAR खोल रहे हैं तो fssai से लाइसेंस
  • और फायर डिपार्मेंट से फायर सेफ्टी लाइसेंस ले सकते हैं।

सही लोकेशन :-

  • किसी भी बिजनेस के सक्सेसफुल या फेल होने के पीछे उसके लोकेशन बहुत ज्यादा मैटर करती है
  • अगर आप चाय की टपरी खोल रहे या Tea BAR खोलें एक ऐसी जगह चुने जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। जैसे मार्केटप्लेस, ऑफिसेज एरिया या चौक चौराहा
  • अगर आप Tea BAR की प्लानिंग कर रहे हैं तो शॉपिंग मॉल या कोई बड़ा रेजिडेंशियल एरिया बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
  • इसके लिए आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च करनी होगी।

Tea Cafe Business

कस्टमर के कंफर्ट का भी आपको ध्यान रखना होगा:-

  • कई लोगों के लिए चाय सिर्फ चाय का कप पी करके खत्म करना नहीं होता है।
  • कुछ चाय के साथ गपशप करना पसंद करते हैं। तो कुछ लोग बिजनेस मीटिंग भी निपटा देते हैं।
  • कपल्स डेट पर भी आते हैं और दोस्त मस्ती करने भी आते हैं।
  • इसीलिए अगर आपकी टी स्टॉल काफी स्पेसियस है तो लोग ज्यादा वक्त बिताएंगे
  • याद रखे कि पब्लिक वहीं पर आती है जहां उसे ज्यादा भीड़ दिखती है।
  • अगर आप Tea BAR खोलने का ऑप्शन चूज किया है तो वहां वॉशरूम फैसिलिटी भी रख सकते हैं।
  • इसके अलावा डेकोरेशन, कलर और बेसिक हाइजीन आपके बिजनेस को बूस्ट देगा।
  • अल्टीमेटली हर कोई अपनी लाइफ में स्टैंडर्ड मेंटेन करना पसंद करता है।

फीडबैक लेना :-

  • फीडबैक लेना हमेशा अच्छा तरीका माना जाता है।
  • चाय का बिजनेस करने के दो तरीके हैं
  1. या तो आप खुद अच्छी चाय बनाते हैं
  2. या आप किसी अच्छे चाय बनाने वाले को काम पर रखते है
  • इन दोनों स्तिथि मेंआपको मार्केट में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले उसका फीडबैक लेना जरूरी है।
  • अपने दोस्त रिश्तेदार और अपने well-wishers को पहले चाय पर इनवाइट करें।
  • फिर उन्हें चाय पिलाये और उनसे उनका फीडबैक लीजिए।
  • अगर फीडबैक पॉजिटिव है तो काम शुरू करे और अगर कुछ इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है तो आप वह कीजिए
  • जिनको आपने चाय पर बुलाया है वह अगर आपके भरोसेमंद लोगों में से हैं तो उनसे आप अपना बिजनेस आइडिया भी डिस्कस कर सकते हैं।
  • क्या पता आपको कोई इन्वेस्टर या बिजनेस पार्टनर मिल जाए

अच्छा ब्रांड Name रखे :-

  • एक आई कैची नाम रखना भी जरुरी है। क्युकी बिजनेस एक पहचान है
  • कोई भी इंसान जब बिजनेस करने उतरना है तो अच्छी इनकम के साथ उसका दूसरा मकसद होता है अपनी पहचान बनाना
  • इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस आपकी पहचान बने तो एक अच्छा ब्रांड नेम जरूरी है।
  • अगर इंडिया में कुछ t-joint की बात करें तो Chaayos, Chai Sutta Bar और Chai Villa जैसे कई नाम आपको मिल जाएंगे जिन्होंने चाय लवर्स को अपना दीवाना बना रखा है।
  • एक ब्रैंड नेम इस लिए भी जरूरी है की कल को अगर आप बिजनेस में तरक्की कर पाते हैं तो लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे और आपके बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करना चाहेंगे और अगर ऐसा हुआ तो आप फ्रेंचाइजी दे करके रॉयल्टी भी कमा सकते हैं

Tea Cafe Business

अब इसके साथ कुछ छोटी या बेसिक बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है जैसे:-

  • चाय बनाने के लिए केतली,
  • एलपीजी सिलेंडर,
  • स्टोव,
  • सर्विंग ग्लासेज,
  • ग्लास होल्डर,
  • मिल्क,
  • शुगर,
  • वॉटर,
  • Tea पाउडर या मसाला

यह सारे सामान चाहिए होंगे और इनका सिलेक्शन इसपर डिपेंड करेगा कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है और आपके टाररगेटेड कस्टमर कौन से हैं। आजकल इन चीजों में भी फैशनेबल और ट्रेंडी चीजें उपलब्ध है जिनसे आपके Tea BAR या Cafe को बेहतरीन लुक मिल जाएगा जो आपको कस्टमर्स को अच्छा फील कराएगी। वैसे भी आज का युथ कुछ अलग और हटकर एक्सपीरियंस करना चाहता है।

वैरायटी :-

  • चाय का नाम सुनते ही चाय की सबसे बेसिक रेसिपी ध्यान में आती है।
  • लेकिन अगर आप चाय में वैरायटी रखेंगे तो आप ज्यादा कस्टमर तक पहुंच पाएंगे।
  • बेसिक चाय के साथ-साथ मार्केट में Lemon Tea,  Honey Ginger Tea, केसर Tea,  मसाला चाय, मलाई वाली चाय और लेमन ग्रास Tea जैसे काफी सारे ऑप्शन उपलब्ध है

  • लोगों को उनके आसपास कुछ नया दिखाने की जरूरत है जिससे वो भी सोचे की एक बार ट्राई जरूर करते हैं
  • अगर आपके चाय की प्याली का स्वाद लोगों के जुबान पर चढ़ गया तो आपके रेगुलर कस्टमर तो पक्के बन जाएंगे
  • वो दूसरे लोगों को आपके चाय के बारे में सुझाव भी देंगे।
  • याद रखिएगा माउथ मार्केटिंग सबसे बड़ी पब्लिसिटी होती है।

स्मॉल हो या मीडियम Tea स्टाल Sole  proprietorship या पार्टनरशिप फर्म के तौर पर रजिस्टर भी किया जा सकता है और अगर कोई पार्टनर  हैं तो LLP यानी लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर भी बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट के Registrar of Companies – Ministry Of Corporate Affairs के अंदर यह रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

क्या Tea BAR या Tea Cafe Business के लिए लोन मिलता है?

आज भर आजकल लगभग हर किसी बिजनेस के लिए लोन की फैसिलिटी अवेलेबल होती है। अगर आप अपने बिजनेस का DETAILED PROJECT REPORTS (DPR) बनाकर बैंक जाते हैं तो लोन मिल सकता है। कुछ पॉइंट्स जो DPR बनाते समय ध्यान में रखनी चाहिए:-

  1. Introduction to Project and Industry
  2. Present Condition of Business
  3. Marketing and Selling Plans
  4. Cost of Project and Cost of Production and Profitability

वैसे DPR बनाने के लिए आप किसी C A या लॉयर की हेल्प ले सकते हैं। साथ में Micro-Small and Medium Enterprises यानी कि MSME के अंदर Small Scale Industry में अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो MSMED एक्ट 2006 के अंदर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिल सकती है। सरकार की  स्कीम के बारे में आप https://msme.gov.in पर जाकर सारी डिटेल देख सकते हैं।

Social Media पर भी मौजूद रहे :-

मतलब यह कि इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केटिंग के जमाने में आपका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। इसीलिए अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो पहले दिन से ही आप अपना एक फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पेज और चैनल जरूर बना ले। जहां पर आप चाय की वीडियोस अपने कस्टमर्स के रिव्यूज और एक्सपीरियंस डाल सके।

जबसे Google ने सर्चिंग रिजल्ट के साथ Near By वाली फैसिलिटी दी है लोग इसको बहुत यूज कर रहे हैं तो अगर ऐसे में आप सर्च रिजल्ट में आएंगे तो आपके बिजनेस बढ़ने के चांस ज्यादा होंगे

कितना Investment करना होगा ?

  • चाय का बिजनेस इतना आसान है कि आप इसे ₹5000 में भी शुरू कर सकते हैं
  • और ऊपर कितना जाना है ये आपके बिजनेस स्केल और टाइप ऑफ़ सर्विस पर डिपेंड करता है।
  • अगर आपकी सर्विस और चाय की क्वालिटी अच्छी है तो चाय पीने वालों के इंडिया में कोई कमी नहीं है।
  • इसलिए आपको कस्टमर ढूंढने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी।
  • आजकल तो लोग चाय की होम डिलीवरी भी करवा रहे हैं।
  • Chaayos को ही ले लीजिए। दिल्ली गुरुग्राम, मुंबई, फरीदाबाद, नोएडा और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में उनका ओवरआल टर्नओवर ₹70 करोड़  तक का है।
  • इसलिए सही बिजनेस प्लान और डेडीकेशन के साथ आप भी कायम कामयाब हो सकते हैं।
Tea Cafe Business
Tea Cafe Business
ये भी पढ़े :-
  •  Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
  • YouTube Marketing क्या होता है?

तो Tea Cafe Business से जुडी ये  जानकारी आपको कैसी लगी, इस जानकारी ने आपकी कितनी मदद की और अगर आपके आसपास कोई Tea Cafe Business के बारे में प्लान कर रहा है आज के टाइम में और कम पैसे में शुरू करना चाहता है तो प्लीज आप उसे यह पोस्ट शेयर कीजिए ताकि उन्हें नया रास्ता मिल सके और उन्हें कम रिसोर्सेज के साथवह अपना कुछ कमाना शुरू करें जो बहुत जरूरी भी है और कमेंट बॉक्स में लिख करके अपने एक्सपीरियंस शेयर कीजिए कि इस जानकारी के बारे में और इसके अलावा कुछ सवाल हो जो आप जानना चाहते हैं तो वह लिख भेजिए। हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द उन सभी जानकारियों को आप तक पहुंचाने की। धन्यवाद!

Filed Under: कैसे करे, पैसे कमाए

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

Mobiles & Many More..

Amazon.in

Recent Posts

  • Mobile क्या है ? – mobile ko hindi mein kya kahate hain
  • Google क्या है? – Google Tumhara Naam Kya Hai?
  • गूगल ड्राइव क्या है? – Google Drive Kya Hai?
  • जीमेल क्या है? – Email id kaise banate hain?
  • YouTube Channel कैसे बनाते है? – YouTube Channel Kaise Banate Hain?
  • HD4ub – फ्री में मूवी कैसे देखे या डाउनलोड कैसे करे?
  • Muth marne se kya hota hai – हस्तमैथुन से क्या होता है?
  • Ayushman Card kaise banaye ? | आयुष्मान कार्ड Download कैसे करे?
  • अनलिमिटेड Jio 5G DATA बिलकुल फ्री में Jio यूजर के लिए, जाने कैसे ले सकते है आप इसका फायदा ?
  • जानो Ghar Baithe Kam Kaise kare हिंदी में

Recent Comments

  • Ravi kumar on Muth marne se kya hota hai – हस्तमैथुन से क्या होता है?
  • pankaj on Digital Marketing kya hai?
  • stromectol usa on 5 Instagram Stalker Apps जिनसे पता लगा सकते है Profile किसने देखा?
  • Maureen Leary on Digital Marketing kya hai?
  • FLATTRADE on Upstox – Refer and Earn के जरिये महीने के 5०,००० रुपए से ज्यादा कमाए

Please follow & like us :)

Facebook
Facebook
fb-share-icon
Twitter
Visit Us
Follow Me
Tweet
YouTube
YouTube
Instagram
Telegram

Copyright © 2021 Kaisehoga.in