Graphic Designer Kya Hota Hai? दोस्तों ये पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत खास है जो अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद करियर बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हजारों के बीच किस छेत्र में जाना चाहिए जिससे कि उनके लिए आसान और बेहतर साबित हो सके। आजकल तो बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है क्योंकि की नौकरी के हर क्षेत्र में आप जहां पर भी नजर घुमाएंगे। आपको युवाओं की लंबी कतार नजर आएगी। फिर चाहे वह संघर्ष सरकारी जॉब के लिए हो या फिर प्राइवेट जॉब के लिए इस समस्या का हल बता पाना तो मुश्किल है लेकिन इस पोस्ट में हम आपके लिए एक बेहतरीन करियर का विकल्प लेकर आए हैं, जिसका नाम है Graphic Designer।
डिजिटल युग में Graphic Designer एक पॉपुलर प्रोफेशन बनता जा रहा है क्योंकि वर्तमान में हर तरह की मार्केटिंग चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो, सभी में Graphic तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। विजुअल और ग्राफिक के बढ़ते प्रभाव से उसका स्कोप भी बढ़ते जा रहा है। इसीलिए आजकल लगभग हर कंपनी को Graphic Designer की आवश्यकता होती है। Graphic Designing एक ऐसा प्रोफेशन है जो किसी भी कंपनी या व्यक्ति की अलग पहचान लोगों तक पहुंचाता है अगर आप क्रिएटिविटी में रुचि रखते हैं और आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आपके लिए Graphic Designing का छेत्र आपके लिए अच्छा करियर हो सकता है। आज के इस पोस्ट में आपको हम बताएँगे की Graphic Designer Kya Hota Hai? और Graphic Designer kaise bane?

Graphic Designing क्या है?
- कोई शब्द, फोटो, आकार और रंगों का उपयोग करके किसी तरह के मैसेज को व्यक्त करने की एक प्रक्रियाको Graphic Designing कहा जाता है
- इसको कम्युनिकेशन डिजाइन के रूप में भी जाना जा सकता है
- क्योंकि इसके उपयोग में लाने का उद्देश्य लोगों तक अपनी बातें संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना होता है।
- Graphic Design फिजिकल रूप में और वर्चुअल रूप में भी हो सकती है।
कहने का मतलब यह है कि कुछ Graphic Design ऐसे होते हैं जिसे छुआ नहीं जा सकता जैसे हम अपने मोबाइल में कंप्यूटर के स्क्रीन पर फ्लिपकार्ट या Amazon जैसे वेबसाइट के प्रोडक्ट्स का सेल वाला बैनर या इमेज देखते हैं ऐसे डिजाइन को वर्चुअल Graphic Design कहा जाता है। कुछ Graphic Design ऐसे होते हैं जिन्हें हम छू सकते हैं जैसे कि पोस्टर बैनर पंपलेट इत्यादि इन्हे हम फिज़िकल Graphic Design कहते हैं। Graphic Designing किसी भी उद्देस्य के लिए जैसे कैसे एजुकेशन, फंक्शन, सेरेमनी, कल्चरल और पॉलिटिकल जैसे चीजों के लिए की जा सकती है आमतौर पर ग्राफिक डिजाइन अपनी बात लोगों के सामने रखने का एक असरदार और प्रभावी तरीका है जो वर्तमान में इंटरनेट की डिजिटल दुनिया में बेहद प्रचलित है।
ग्राफ़िक Designer का काम क्या होता है?

Designer बहुत से माध्यम जैसे एडवर्टाइजमेंट, मैगजीन, प्रेजेंटेशन, लोगो, रिपोर्ट्स और वेबसाइट के जरिए अपने स्किल्स से टेक्स्ट और पिक्चर का इस्तेमाल करके लेआउट और प्रोडक्शन डिजाइन बनाते हैं। Graphic Designer अगर किसी क्लाइंट या कंपनी के प्रोडक्ट के लिए Graphic Design करता है तो उसका काम है अपने क्लाइंट की प्लानिंग की आवश्यकताओं को जानना और समझने के लिए उनसे बातचीत करना और उनके आइडियाज को समझने के बाद उनके अनुसार अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके Images, colors और Fonts का इस्तेमाल करके बेहतरीन Design बनाकर ग्राहकों तक संदेश को पहुंचाना होता है। Graphic Designer अलग-अलग सॉफ्टवेयर टूल्स का उपयोग करके ग्राफिक्स बनाते हैं और उसे अपने क्लाइंट्स को भेजते हैं। उनसे फीडबैक और रिव्युज लेते हैं। और Design में बताए गए सभी जरूरी बदलाव करने के बाद ही अंतिम Design को पब्लिश करते हैं या क्लाइंट को दे देते हैं।
Graphic Designer को किन किन चीजों का ध्यान रखना होता है ?
- डिजाइन को बनाने से पहले एक डिजाइनर को क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को एनालाइज करना होता है।
- उस पर रिसर्च करके पता लगाना होता है कि मार्केट में अभी क्या ट्रेंड चल रहा है
- क्योंकि Designer यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उनके Design पुराने जमाने के लगे
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिजाइन बनाने के बाद उस पर विचार करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
- इसमें डिजाइनर को प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के विभिन्न चरणों में काम करना होता है और क्लाइंट्स के अनुसार बदलाव करने के लिए तैयार रहना होता है।
- ऑफिस में अन्य सहयोगी Graphic Designers के साथ डिजाइन पर चर्चा करना और एक दूसरे से जानकारी साझा करना होता है ताकि अंतिम Design परफेक्ट बने।
- Graphic Designer का काम अपने क्लाइंट के लिए ऐसे क्रिएटिव आईडिया तैयार करना होता है जो उसके क्लाइंट के इंस्टिट्यूट को अलग से पहचान दे सके।
- इस काम के लिए क्रिएटिविटी सबसे पहली जरूरत है
- इंडस्ट्री के ट्रेंड की पूरी जानकारी रखनी होती है
- इस क्षेत्र में नए नए सॉफ्टवेयर की जानकारी और काम को समय पर पूरा करने की योग्यता यह भी जरूरी होती है।
Graphic Designer kaise bane?

ग्राफिक डिजाइनर एक ऐसा जॉब है जिसके मदद से हम किसी क्रिएटिविटी को बहुत आकर्षक बनाकर लोगों के सामने अच्छी तरह से प्रस्तुत कर सकते है। आज Graphics आर्ट और विजुअल का उपयोग बहुत हो रहा है इसलिए ज्यादातर लोग Graphic Designing में ही करियर बनाना पसंद करते हैं। Graphic Designer का सबसे महत्वपूर्ण काम यही होता है कि किसी चीज को जैसे वेबसाइट , लोगो, बैनर इत्यादि को सबसे अलग, अट्रैक्टिव और क्रिएटिव बनाकर उसे लोगों तक पहुंचाएं। इसलिए Graphic Designer बनने के लिए क्रिएटिविटी का होना सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसके अलावा डिजाइनिंग में इस्तेमाल होने वाले टैबलेट लैपटॉप और सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करना आना चाहिए जैसे:-
- Graphic Designing में करियर बनाना के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपको अपनी शिक्षा पूरी करनी होगी
- उससे भी महत्वपूर्ण बात ये है की आपको अपनी स्किल्स को विकसित करना होगा।
- ग्राफ़िक Designing के क्षेत्र में आज तमाम तरह के कोर्सेज मौजूद है जिसमे फाउंडेशन कोर्स से लेकर 4 साल तक के डिग्री कोर्स उपलब्ध है।
- योगिता के रूप में स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना जरुरी है
- आमतौर पर Graphic Designer बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स उपलब्ध होते है
- जो लोग Graphic Designer बनना चाहते है वह किसी भी अच्छे संस्थान से यह कोर्स कर सकते हैं और अपना भविष्या सुनहरा बना सकते हैं
ये भी पढ़े :-
- YouTube Marketing क्या होता है?
- Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
- Vocational कोर्स क्या होता है?
आइये अब हम ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के बारे में जानते है
- Graphic Design कोर्स करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण अंको से पास करनी होगी।
- उसके बाद आप बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
- ग्राफ़िक Designing में बैचलर कोर्सेज 3 से 4 साल का होता है
- मास्टर डिग्री करने के लिए आपको उसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। मास्टर डिग्री का कोर्स 2 साल का होता है
- डिप्लोमा कोर्स की पूरी करने की अवधि 1 साल तक की होती है
- सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
- मास्टर और बैचलर डिग्री एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जोकि नेशनल या स्टेट लेवल का होता है। बैचलर और मास्टर डिग्री के लिए जिस एंट्रेंस एग्जाम को देना होता है उसका नाम है:- National Institute of Design ( NID )
- सिर्फ बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए Undergraduate Common Entrance Examination for Design (UCEED) या Symbiosis Entrance Exam for Design (SEED) का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है
- मास्टर डिग्री के लिए Common Entrance Examination for Design (CEED) का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।
इन एंट्रेंस एग्जाम में मार्क्स के हिसाब से ही अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। तो चलिए अब हम जागते हैं इन डिग्री की पढ़ाई के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?
Bachelor’s in Fine Arts
Bachelor of Design in Graphic Design
Bachelor of Science in Graphic Design
Bachelor of Arts in Graphic Design
Master of Arts in Graphic Design
Master of Design in Graphic Design
Diploma in Graphic Design
आप यह सारे कोर्स किसी भी अच्छे ही Institute से कर सकते हैं। कुछ जाने माने कॉलेजेस की लिस्ट हम यहाँ पर शेयर कर रहे हैं जहा से आप Graphic Designing का कोर्स कर सकते है :-
- National Institute of Design – Ahmedabad, Gujarat
- Industrial Design Centre (IDC) – IIT Bombay
- Department of Design (DoD) – IIT Guwahati
- Symbiosis Institute of Design – Pune
- Indian School of Design and Innovation (ISDI) – Mumbai
- Academy of Animation Arts and Technology – Hyderabad
- Delhi Collage of Art – Delhi
- Sir J J Institute of Applied Arts – Mumbai
- Image Institute of Multimedia Arts and Graphic Effects – Tamil Nadu
- National Institute of Computer Arts – Maharashtra
यहाँ पर आप हमारे यूट्यूब चैनल से फ्री में Graphic Design सीख सकते है https://www.youtube.com/watch?v=LxCNDYmgKN8&list=PL_JVlve2_FcJnHKASzSn8vnE57LQFVVO2
ग्राफ़िक Designer फील्ड में करियर के क्या क्या सम्भावनाये होती हैं?
इसका स्कोप लगभग हर सेक्टर में है, कई ऐसे छोटे बड़े संस्थान है जो अपने प्रोडक्ट या कंपनी को प्रमोट करने के लिए विजुअल ब्रांड तैयार करवाते है आप उन संस्थानों के साथ जुड़कर आसानी से काम कर सकते हैं जैसे मीडिया, रिटेल, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री, Entertainment इंडस्ट्री, न्यूज़पेपर एजेंसीज, Advertisement कंपनी, टेलीविजन एंड ब्रॉडकास्टिंग, प्रोडक्ट पैकेजिंग इंडस्ट्री इसके अलावा वेबसाइट डेवलपमेंट, मैगजीन, किताबे, बैनर, वीडियो गेम इंडस्ट्री, ऑनलाइन डिज़ाइन, एनीमेशन स्टूडियो आदि जैसे जगहों पर अच्छी खासी सैलरी पैकेज में काम कर सकता है। जो आपके करीयर को एक नयी ऊंचाई तक ले जायेगा
ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में आप 3 तरीके से रोजगार पा सकते हैं और अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बना सकता है।
1. JOB :-
इसमें आप मीडिया, रिटेल, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री, Entertainment इंडस्ट्री, न्यूज़पेपर एजेंसीज, Advertisement कपनी, टेलीविजन एंड ब्रॉडकास्टिंग, प्रोडक्ट पैकेजिंग इंडस्ट्री इसके अलावा वेबसाइट डेवलपमेंट, मैगजीन, किताबे, बैनर, वीडियो गेम इंडस्ट्री, ऑनलाइन डिज़ाइन, एनीमेशन स्टूडियो आदि सेक्टर में से किसी भी Organization में 9 से 5 की जॉब कर सकते हैं।
2. Freelancer :-
- इसमें ऑफिस जाने की समस्या नहीं होती
- आप घर पर बैठे ही अपने क्लाइंट से बात करके उनके लिए डिजाइन तैयार कर सकते हैं
- इसके लिए आपको अच्छी पहचान बनाने की जरूरत होती है जिससे की लोग आपके काम के बारे में जान सकें और आपको प्रोजेक्ट दे सके
- वर्तमान में LOGO बनाना, वेबसाइट डिजाइन करना, पोस्टर बनाने के लिए डिजाइनिंग का काम जैसे सभी काम Freelancer द्वारा ही किया जाता है।
3. Business
- इसमें आप अपना एक Graphic डिजाइनर स्टूडियो खोल सकते हैं
- लेकिन इसके लिए आप कुछ साल ऑफिस में काम करके अनुभव लेकर के ही इस मार्ग पर जाना उचित रहेगा।
- इससे आपके जॉब करने के दौरान ही आपके और दूसरे कंपनी के बीच अच्छा नेटवर्क बन सकता है
- जिसकी वजह से जब आप अपना खुद का स्टूडियो खोलेंगे तो आपको आसानी से क्लाइंट्स मिल सकेंगे
- इससे बिज़नेस में नुकसान होने का भी डर नहीं रहता।
ग्राफ़िक Designer के क्षेत्र में सैलरी कितनी मिलती है?
- इस क्षेत्र में सैलरी की बात करें तो उसमें जॉब से लेकर Freelancing में अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
- शुरुआती दिनों में Trainee Graphic Designer को 10000 से 15000 तक,
- जबकि जूनियर Graphic Designer को 15000 से 20000 तक,
- और सीनियर या एक दो साल के अनुभव हो जाने पर 20000 से 25000 तक,
- Art डायरेक्टर को 30000 से 35000,और Designer हेड को 60000 से 70000 प्रति माह आसानी से मिल जाते है
- एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैलरी बढ़ जाती है।
- एक्सपीरियंस Graphic Designer आराम से 50000 से 100000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं
- फ्रीलांसर या बिजनेस करने वाले को प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
आज के समय में Graphic Designing एक ट्रेंडिंग फील्ड है, जिसमें जॉब्स अपॉर्चुनिटी बहुत है। भीड़ में अपनी पहचान बनाने के लिए उम्मीदवार को अपनी सोच और क्रिएटिविटी बनाने की आवश्यकता है। तभी आप एक बेहतर Graphic डिजाइनर बन सकते हैं
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से graphic designer kya hota hai? और 2023 में Graphic Designer कैसे बने? और Graphic Designing में करियर शुरू करने के लिए कौन-कौन से कोर्स करते हैं? इनसे जुडी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी। इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Solving material you have given to Google, I must say a genuine content! I am just reaching out because I recently published a content that might be a good fit. Either way Keep up the good work.