जब कभी RAW Agent के बारे में सुनते हैं तो हमें जेम्स बांड जैसी फीलिंग आने लग जाती है। वही रिस्क और पैशन फील होने लगता है। जो जेम्स बांड को फील होता था RAW Agent हमारे लिए जेम्स बांड जैसे ही होते हैं जो हर टेक्निकल सिचुएशन से देश को बचाने के लिए अपनी जान की जरा सी भी परवाह नहीं करते और हमारे देश की सुरक्षा में इनका कंट्रीब्यूशन बहुत ही ज्यादा होता है। रविन्द्र कौशिक, R. N. Kao, Anil Dhasmana, Rabinder Singh और M K Dhar यह कुछ ऐसे नाम है जिन्हें देश के हीरो कहा जा सकता है क्योंकि यह किसी जेम्स बांड से कम नहीं, क्योंकि ये ग्रेट RAW Agents रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी RAW Agent को अपना आइडियल समझते हैं और खुद भी RAW Agent बन कर देश की सुरक्षा के लिए खड़े होना चाहते हैं तो आपको यह जानना होगा How to Become a RAW Agent? – RAW Agent कैसे बने? आखिरकार RAW Agent के तौर पर आपको कौन-कौन सी ड्यूटी पूरी करनी होती है? इसीलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको RAW Agent से जुड़े कुछ ऐसे जरूरी जानकारी देने वाले हैं जो आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं, इसीलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
RAW क्या है?
- RAW भारत की एक खुफिया एजेंसी है जिसका पूरा नाम है Research and Analysis Wing या हिंदी में अनुसंधान एवं विश्लेषण संघ
- यह एजेंसी भारत की अंतरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है।
- यह संस्था 1968 में स्थापित हुई थी।
- इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है
- RAW इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना, आतंकवाद को रोकना और सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देने जैसे इंपॉर्टेंट काम करने वाली एजेंसी है।
- ऑपरेशन मेघदूत ऑपरेशन कैक्टस ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा, ऑपरेशन चाणक्य इसी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के ऑपरेशंस रहे हैं
- यह संस्था सूचना के अधिकार कानून से बाहर है और संसद के प्रति जवाबदेही भी नहीं है।
- यह केवल प्राइम मिनिस्टर के प्रति ही उत्तरदायित्व होती है।
RAW में रिक्रूट कैसे हुआ जाता है?
- RAW में एजेंट बनकर देश की सुरक्षा करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।
- इसीलिए RAW एजेंट बनने का प्रोसेस भी बहुत कठिन होता है।
- शुरू शुरू में RAW में ट्रेंड इंटेलिजेंस ऑफिसर को ही रिक्रूट किया जाता था
- या ऑफिसर इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक्सटर्नल विंग्स से सम्बंधित हुआ करते थे।
- इसके बाद मिलिट्री, पुलिस और IRS यानी Indian Revenue Service से सभी कैंडिडेट्स को रिक्रूट करा जाने लगा।
1983 में RAW ने अपना एक सर्विस कैडर बनाया, जिसका नाम है रिसर्च एंड एनालिसिस सर्विस जिसमें RAW Agent की पोस्ट पर रिक्रूट करने के लिए Written एग्जाम और इंटरव्यू से गुजरना होता है। इसके लिए कैंडिडेट को सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के अंदर आने वाला ग्रुप ए सिविल सर्विसेज एग्जाम देने चाहिए। जिसके सभी पड़ाव को पार करने के बाद ही क्वालीफाई कैंडिडेट Written टेस्ट दे सकते हैंइन कैंडिडेट के पास 20 साल का सर्विस एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है
RAW एजेंट की ट्रेनिंग कैसे होती हैं?
दोस्तों देश को हर आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने वाले इन सुपर हीरोज की ट्रेनिंग बहुत स्ट्रांग होती है क्योंकि इन्हें ज्यादा रिस्क कंडीशन में काम करना होता है और अपनी पहचान को छुपाकर रखते हुए मिशन को अंजाम देना होता है।
- इन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है।
- बेसिक ट्रेनिंग केवल 10 दिन की होती है जिसमें इन्हें RAW के रियल वर्ल्ड से परिचित कराया जाता है।
- इस दौरान इन स्पेस टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी, एनर्जी सिक्योरिटी, साइंटिफिक नॉलेज, फाइनेंशियल, इकोनॉमिक और जियो स्ट्रैटेजिक एनालिसिस को समझाया जाता है
- और दूसरे देशों की खुफिया एजेंसी जैसे कि CIA, ISI और MI6 के केस स्टडीज भी कराई जाती है।
- बेसिक ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद एडवांस ट्रेनिंग होती है
- जिसमें उन्हें फील्ड इंटेलिजेंस ब्यूरो भेजा जाता है यानी कि FIB भेजा जाता है
- यह ट्रेनिंग 1 से 2 साल तक की होती है।
- FIB में बताया जाता है कि किस तरह से ठन्डे एरिया और जंगल में सरवाइव किया जाता है।
- सीक्रेट ऑपरेशंस को कैसे मैनेज किया जाता है।
- किस तरह से पकड़ में आने से बचा जाना चाहिए और इन्वेस्टिगेशन के दौरान पकड़े जाओ तो कैसे इंटेरोगेशन का सामना करना चाहिए।
- मिशंस ऑपरेट करना जैसे सभी जरूरी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह एक ट्रेंड RAW Agent बन सके
इन RAW Agent को हमेशा मिशन पर जाने के लिए तैयार रहना पड़ता है और शॉर्ट नोटिस पर भी यहां से वहां ट्रैवल करने की पूरी तैयारी रखनी होती है। उन्हें अपनी आइडेंटिटी अपनी फैमिली और फ्रेंड से भी छुपा कर रखनीहोती है। इनकी जॉब कोई परमानेंट जॉब नहीं होती।
एक RAW Agent बनने के लिए बहुत से स्किल्स का होना जरूरी होता है जैसे :
- लोगों से आसानी से घुल मिल जाना
- कम्युनिकेशन स्किल
- सेल्फ मैनेजमेंट
- सेल्फ मोटिवेशन
- प्रोफेशनलिज्म
- पर्सनल इंटीग्रिटी
- और देश की सुरक्षा का जज्बा!
एलिजिबिलिटी क्या होती है?
- RAW Agent बनने के लिए कैंडिडेट का इंडियन सिटीजन होना जरूरी है।
- कैंडिडेट का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड ना हो
- ड्रग एडिक्टेड ना हो।
- कैंडिडेट का एजुकेशन रिपोर्ट अच्छा हो और उसने किसी रेपुटेड यूनिवर्सिटी से एजुकेशन लिया हो
- कम से कम एक विदेशी लैंग्वेज पर कमांड हो।
- कैंडिडेट के पास 20 साल का सर्विस एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
दोस्तों RAW Agent होना अपने आप में एक फक्र की बात है, लेकिन आप RAW Agent बनने के बारे में तभी सोचे जब आपको देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, आप हार्ड वर्क कर सकते हो , टफ सिचुएशन में खुद को संभाल सकते हो, बिना किसी स्टारडम के एक ऑर्डिनरी पर्सन बनकर अपने मिशन को अंजाम दे सके। हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और RAW Agent बनने के सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा जैसे RAW Agent क्या है? How to Become a RAW Agent? – RAW Agent कैसे बना जाता है? इन सब के बारे में समझ आ गई होगी। और आगे भी ऐसे जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे।
Leave a Reply