
Bitcoin की लॉन्चिंग के कुछ टाइम बाद से ही Cryptocurrency की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है और आज इसका फील्ड इतना तेजी से बढ़ रहा है कि आज बिटकॉइन के अलावा 4000 से भी ज्यादा Cryptocurrency मौजूद है। इनमें से कुछ पॉपुलर Cryptocurrency :-
Ethereum (ETH)
Litecoin (LTC)
Cardano (ADA)
Polkadot (DOT)
Bitcoin Cash (BCH)
Stellar (XLM)
Chainlink
Binance Coin (BNB)
वैसे आप यह तो जानते ही होंगे कि Bitcoin ऐसी वर्चुअल यानी डिजिटल मनी है जो कॉइंस या टोकन के रूप में होती है, लेकिन अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमने इस पर एक पोस्ट पहले भी लिखा हुआ है जिसमें आपको क्रिप्टो करेंसी का बेसिक कांसेप्ट मिल जाएगा। इसलिए अगर आपने उस पोस्ट को अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप यहां से उस पोस्ट को भी पढ़ लीजिए Crypto Currency क्या है? और ये कैसे काम करता है? और आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि How to Buy Cryptocurrency in India?
India में Cryptocurrency खरीदने और बेचने के क्या रूल एंड रेगुलेशन है?
- India में Cryptocurrency को खरीदना, बेचना, ट्रेडिंगकरना और होल्ड करना लीगल है
- लेकिन अभी तक भारत की सरकार ने Crypto रेगुलेशंस के लिए कोई LAW पास नहीं किया है।
- फिर भी Cryptocurrency को खरीदना और बेचना अब पूरी तरह लीगल है।
यह बात जरूर है कि आप इंडिया में Cryptocurrency को लीगल टेंडर की तरह यूज नहीं कर सकते यानी कोई सामान या और कोई सर्विस खरीदने बेचने में आप बिटकॉइन या कोई दूसरी Cryptocurrency का इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन ऐसा तो गोल्ड के साथ भी होता है। गोल्ड को भी तो हम कुछ खरीदने और बेचने में इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी उसकी वैल्यू हमारे लिए बहुत ज्यादा ही बनी रहती है और कुछ ऐसा ही फंडा Cryptocurrency पर भी लागू होता है।
ये भी पढ़े :-
Bitcoin क्या होता है? – What is Bitcoin?

How to Buy Cryptocurrency in India?
तो दोस्तों बिटकॉइन जैसे Cryptocurrency खरीदने से पहले आपके पास Cryptocurrency एक्सचेंज अकाउंट, पर्सनल आईडेंटिफिकेशन डाक्यूमेंट्स, सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन और एक पेमेंट मेथड होना चाहिए और क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए आपको यह स्टेप पूरे करने होंगे :-
1. Cryptocurrency एक्सचेंज चुने!
- जब आप Cryptocurrency एक्सचेंज पर SignUp करेंगे तभी आप Cryptocurrency को खरीद , बेच और होल्ड कर सकेंगे।
- इसके लिए आपको बहुत से Cryptocurrency एक्सचेंज मिल जाएंगे,
- आपको बेस्ट एक्सचेंज चुनना है जिसके लिए आपको अच्छे से रिसर्च करना चाहिए
- क्योंकि बेस्ट एक्सचेंज वही है जिसका यूज करना आसान हो, जो सिक्योर हो और ऑथेंटिक भी जैसे कि इंडिया सिंपलेस्ट बिटकॉइन एप CoinDCX | Go
- CoinDCX | Go इंडिया के लार्जेस्ट और सेफेस्ट Crypto एक्सचेंज CoinDCX से डेवलप्ड हुआ है
- यह ऐप ISO सर्टिफाइड है और KYC, AML प्रोसीजर्स जैसे सभी रूल्स एंड रेगुलेशंस को फॉलो करता है।
How to Buy Cryptocurrency in India?
ये CoinDCX | Go बिगनर्स के लिए बेस्ट बिटकॉइन एप्लीकेशन है क्योंकि CoinDCX | Go में बिटकॉइन खरीदना इतना आसान है जितना अपने स्मार्टफोन पर टाइप करना। और अगर आप क्रिप्टो करेंसी के फील्ड में नए है तो CoinDCX | Go आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है क्योंकि यहां पर इन्वेस्टमेंट का प्रोसेस एकदम आसान होता है और इस ऐप में Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Cardano, और Polkadot के अलावा और भी कई सारी क्रिप्टोकरेंसीज में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Cryptocurrency एक्सचेंज यूज करते टाइम आपको सेफ्टी ऑप्शंस पर भी ध्यान देना होगा
- CoinDCX | Go एप OTP या भरोसेमंद प्रमाणक के जरिए आपके अकाउंट में सिक्योरिटी देता है
- इस पर आपको मल्टीपल सिक्योरिटी फीचर के साथ सेफेस्ट एक्सचेंज भी मिलता है जिसमें Two–factor authentication और Withdrawal पासवर्ड जैसे फीचर शामिल है।
- यहां पर आपके पासवर्ड, पर्सनल डाटा और बाकी सारे सेंसेटिव इनफॉरमेशन सिक्योर रहती है
- और हर Cryptocurrency Withdrawal को भी बहुत सारे कन्फ़र्मेशन के बाद ही प्रोसेस किया जाता है
- यानी CoinDCX | Go एप में सेफ और आसान एक्सचेंज की सारी क्वालिटी मौजूद है
2. अपने एक्सचेंज को पेमेंट ऑप्शन से कनेक्ट करिए।
- बेस्ट एक्सचेंज को चुनने के बाद आपको अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
- जिसमे आपके एक्सचेंज एप के अनुसार PAN Card या Aadhaar जैसे डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट होंगे
- वैसे ज्यादातर Crypto एक्सचेंज एप या CoinDCX | Go एप स्ट्रिक्ट KYC प्रोसेस को अपनाते हैं ताकि इन करेंसी के अवैध कार्य को रोका जा सके
- एक बार जब आपकी आईडेंटिफिकेशन कंफर्म हो जाए, उसके बाद आप पेमेंट ऑप्शन से कनेक्ट कर सकते हैं
- जिसके लिए आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं
- इसमें आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी यूज कर सकते हैं।
- बहुत से एक्सचेंजर ट्रांजैक्शन फीस चार्ज करते हैं आपको हर एप के फीस मैं वेरिएशन मिल सकता है
- आप CoinDCX | Go एप के जरिए क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट डायरेक्टली अपना बैंक अकाउंट यूज करके कर सकते हैं
- इस एप से क्रिप्टो बाय ओर सेल करने पर आपको जीरो ट्रांजैक्शन फीस देनी होगी।
CoinDCX | Go एप में पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने में आपको 20 मिनट से ज्यादा का टाइम नहीं लगेगा। इसके लिए आपको बस रजिस्टर करना है। अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है और आप 100 रुपए डिपाजिट करके भी शुरुआत कर सकते हैं और आसानी से 24*7 डिपॉजिट और Withdrawal कर सकते हैं।
3. ऑर्डर प्लेस करे!
- एक्सचेंज यूज करने और पेमेंट ऑप्शन से कनेक्ट करने के बाद आप बिटकॉइन या दूसरे Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।
- CoinDCX | Go में Crypto खरीदना और बेचना हर किसी के लिए एकदम सिंपल और आसान है।
- इसमें आप सिर्फ ₹10 से भी Cryptocurrency खरीद कर शुरुआत कर सकते हैं।
4. Cryptocurrency को खरीदने के बाद आप उसे कैसे सुरक्षित रखे?
ऊपर दिए 3 स्टेप्स को फॉलो करके आप Cryptocurrency खरीद सकते हैं। लेकिन जहां Currency की बात होती है वहां पर सेफ्टी स्टोरेजकी बात तो होनी चाहिए इसीलिए बिटकॉइन और Cryptocurrency को खरीदने के बाद आप उसे कैसे सुरक्षित रखे?
- Cryptocurrency को खरीदने के बाद आपको इन्हें सेफ स्टोरेज में यानी Cryptocurrency वॉलेट में रखना चाहिए
- कुछ वॉलेट में केवल बिटकॉइन स्टोरेज की फैसिलिटी मिलती है
- जबकि कुछ में बहुत तरह की Cryptocurrency स्टोर करने का ऑफर मिलता है।
- कुछ वॉलेट में आप एक टोकन को दूसरे वॉलेट में स्वैप भी कर सकते हैं।
- बिटकॉइन वॉलेट यूज़ करते टाइम आपको Hot Wallets और Cold Wallets जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।
- यहां पर Hot Wallets यानी Online Wallets और Cold Wallets यानी Paper या Hardware Wallets
Hot Wallets
- Hot Wallets कंप्यूटर, फोन और टेबलेट जैसी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस पर चलते हैं
- इस Wallets के जरिए आप तेज़ी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- लेकिन यह ध्यान रखिए कि अपनी प्राइवेट KEY किसी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस पर स्टोर करना हैकिंग रिस्क को बढ़ा सकता है।
- ये Wallets Cryptocurrency के स्मॉल अमाउंट के लिए बेस्ट रहते हैं जिसको आप किसी एक्सचेंज पर एक्टिवली ट्रेड कर रहे हो
Cold Wallets
- Cold Wallets इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते हैं और इनमें रिस्क भी बहुत कम रहता है।
- इन्हें ऑफलाइन वॉलेट या हार्डवेयर वॉलेट भी कहते हैं।
- यह Wallets यूजर्स की प्राइवेट KEY को ऐसी जगह पर रखते हैं जो इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं होती
- और Cryptocurrency को सिक्योर करने का सबसे सेफ तरीका पेपर वॉलेट होता है जिसे पर्टिकुलर वेबसाइट से जनरेट किया जा सकता है।
- यह पब्लिक और प्राइवेट KEY प्रदान करता है जिसका पेपर पर प्रिंट आउट लिया जा सकता है
- और इन एड्रेस पर Cryptocurrency एक्सेस करने के लिए आपके पास ब्लिक और प्राइवेट KEY वाला पेपर होना जरूरी है।
- बहुत से लोग से लैमिनेट करवाकर बैंक के सेफ्टी डिपॉजिट बॉक्स में स्टोर कर देते हैं
- ये लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट के लिए होते हैं क्योंकि आप इन्हें तुरंत ट्रेड या सेल नहीं कर सकते।
- इसी तरह Hardware Wallets होते हैं जो यूएसबी ड्राइव डिवाइस होती है जो यूजर के प्राइवेट KEY को ऑफलाइन सिक्यॉरली स्टोर करते हैं।
- Hardware Wallets पेपर वॉलेट से ज्यादा यूज किए जाते हैं।
यानी आप अपना वॉलेट सेटअप करने के लिए आपके पास तीन चीजें जरूरी है:-
- एक्सचेंज अकाउंट
- Crypto के छोटे से मध्यम अमाउंट को रखने के लिए Hot Wallet
- Crypto को लम्बे समय तक होल्ड करके रखने के लिए Cold Wallet
वैसे आपको यह भी पता होना चाहिए कि बिटकॉइन को बिटकॉइन ATM और P-2-P यानी Peer-to-Peer एक्सचेंजर्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है तो दोस्तों इस तरीके से अब आप Cryptocurrency को खरीदने का प्रोसेस तो जान ही चुके हैं और अगर आप क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो इसके DCX Learn प्लेटफार्म यानी dcxlearn.com से आप सीख सकते हैं जो CoinDCX | Go का फ्री एजुकेशनल पोर्टल है।
आपको यह जानकारी How to Buy Cryptocurrency in India? – [Hindi] और यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये और अगर आपका कोई सवाल हो तो उसे हमारे साथ साझा जरूर करे हम पूरी कोशिस करेंगे की हर तरह के सवाल का जवाब दे सके।
Leave a Reply