आप जब कोई बैंक का अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक आपको KYC करवाने के लिए कहती है, लेकिन यह KYC क्या होती है? What is KYC? आपको बता दें कि बैंक अकाउंट खोलने, म्यूचुअल अकाउंट खोलने में और ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदने और सोने में निवेश करने के लिए KYC करवाना जरूरी होता है।अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम आपको इस पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी आसान भाषा में देने जा रहे हैं। जिससे आप इसके बारे में अच्छे से और जल्दी से समझ जायेंगे की KYC क्या होती है? What is KYC?
What is KYC का पूरा नाम क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें KYC की फुल फॉर्म know your customer or know your client होत है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ग्राहक को पहचानना। बैंक या फिर कोई कंपनी अपने कस्टमर याने आपकी पहचान करती है तो इस पहचान के प्रयास की प्रक्रिया के दौरान आप के डाक्यूमेंट्स मांगता है। आपके यह डाक्यूमेंट्स को KYC डॉक्युमेंट्स कहलाते हैं।
हम सभी जानते हैं जब हम कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तब बैंक हमसे डॉक्युमेंट्स मांगता है,
म्यूचुअल अकाउंट ओपन करवाते हैं या बैंक लॉकर या ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदते हैं तो हमसे कंपनी या कोई बैंक हमारे सभी पहचान वाले KYC डॉक्यूमेंट मांगती है।
इन सबके अलावा जब हम सिम कार्ड लेते हैं तो अपनी पहचान के लिए हम अपना आधार कार्ड वेरीफाई करते हैं इस प्रक्रिया को भी KYC कहते हैं।
अगर आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है तो बैंक आपके निष्क्रिय अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए आपके KYC डॉक्यूमेंट मांगता है।
तो अब आप जान गए होंगे कि यह KYC क्या होता है।
KYC डॉक्यूमेंट में आपके कौन कौन से डॉक्यूमेंट आते हैं?
केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपके आईडेंटी प्रूफ आपके एड्रेस प्रूफ और आपका हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो आता है। आप अपने आइडेंटिटी और आपके एड्रेस प्रूफ में कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ लगा सकते हैं। जैसे
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग, लाइसेंस
पासपोर्ट
पैन कार्ड
हालांकि पैन कार्ड सेल्फ आईडेंटिटी प्रूफ होता है। इसमें आपका पता नहीं होता लेकिन बाकी के डॉक्यूमेंट में आप अपना एड्रेस भी वेरीफाई कर सकते हैं। यह सभी डॉक्यूमेंट KYC दस्तावेज कहलाते हैं।
सीधे शब्दों में कहें तो जब भी आप अपनी पहचान वेरीफाई करवाते हैं तो इस प्रक्रिया को केवाईसी कहते हैं। बैंक और वित्तीय संस्थानों में केवाईसी बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस प्रक्रिया से व्यक्ति की। असली पहचान सुनिश्चित हो जाती है। यदि आवेदक की केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इससे जालसाजी और धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाती है।
ये भी पढ़े :
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? – How to Download Aadhar Card ?
तो अब आप जान गए होंगे कि यह KYC क्या होती है? What is KYC? और इसे क्यों करवाया जाता है तो उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आगे आप किस बारे में जानना चाहते है हमे कमेंट में लिख क्र जरूर बाताये हम पूरी कोसिस करेंगे आपको उस टॉपिक के बारे में बताने का
Leave a Reply