इस साल चंडीगढ़ की Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनकर पूरे देश का नाम रोशन किया है और 21 साल के बाद किसी भारतीय सुंदरी ने Miss Universe का खिताब जीता है और आपको बता दूं कि Miss Universe कम्पटीशन को दुनिया का सबसे बड़ा ब्यूटी कंपटीशन भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जब कोई Miss Universe बनता है तो उसे इस खिताब को जीतने के बाद और क्या-क्या मिलता है? उसे क्या-क्या सुविधाएं या कितने पैसे दिए जाते हैं? या Miss Universe कंपटीशन के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है ? और इस किताब को जीतने के पूरा प्रोसेस क्या है? अगर आप इन सभी प्रोसेस के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Miss Universe का खिताब जितने पर क्या क्या सुविधाएं मिलती है?
हरनाज़ संधू ने Miss Universe 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है और अवार्ड सेरेमनी में Harnaaz Sandhu को बहुत कीमती और खूबसूरत ताज पहनाया गया और साथ ही फूल का गुलदस्ता भी थमाया गया। लेकिन Miss Universe विनर को सिर्फ इतने से संतुष्ट नहीं होना पड़ता है बल्कि खिताब जीतने के बाद और भी कई सारे उपहार दिए जाते हैं।
- इतने बड़े खिताब को जीतने के बाद उनको पब्लिसिटी मिलती है
- जो किसी भी पब्लिक फिगर के लिए खासी तो होती है
- साथ ही उन्हें पूरी दुनिया भी पहचाने लगती है
- टीवी कमर्शियल के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल जाता है।
- जैसे कि लारा दत्ता और सुष्मिता सेन को इस खिताब के जीतने के बाद ही फिल्मों में काम करने का मौका मिला था।
पब्लिसिटी के अलावा और क्या क्या मिलता है ?
पब्लिसिटी के अलावा उनके हाथ में और भी कई चीजें आती है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Miss Universe का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को करोड़ों रुपए दिए जाते हैं और रिपोर्ट की मानें तो Harnaaz Sandhu को 1.8 करोड़ रुपए तक प्राइस मनी के तौर पर मिलेंगे। हालांकि प्राइस मनी के अमाउंट में कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल मुश्किल है। Miss Universe बनने से 1 साल तक जब तक की कोई नई मिस यूनिवर्स ना मिल जाए विनर को न्यूयॉर्क में रहने के लिए खूबसूरत अपार्टमेंट दिया जाता है और जिसके लिए उन्हें कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है
- इस दौरान खाने-पीने से लेकर ट्रैवलिंग तक किसी भी चीज का खर्च Miss Universe को नहीं उठाना पड़ता है।
- कई कीमती ज्वेलरी कंपनियों के साथ उनका टाइ-अप होता है और और मॉडलिंग के लिए ऑफर भी मिलते हैं
- Miss Universe बनने के नाते विजेता Miss Universe ऑर्गेनाइजेशन की चीफ ऑफ आर्गेनाईजेशन भी बन जाती है और जिसके बाद उन्हें मीडिया से लेकर अलग-अलग देशों के कई इवेंट्स में शामिल होना पड़ता है।
- Independent.co.uk में छपी खबर के मुताबिक मिस यूनिवर्स को 1 साल के लिए सैलरी भी दी जाती है
- उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट के स्पेशल स्पॉन्सर्स भी दिए जाते हैं।
जब कोई Miss Universe का खिताब जीतता है तो उसे सबसे पहले ताज दिया जाता है और इस ताज के बाद एक एग्रीमेंट भी किया जाता है और इस एग्रीमेंट के ऊपर डिपेंड किया जाता है की विनर ताज को अपने पास पास रखेगी या वापस देगी अभी पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि अपने विनर अपने पास ताज रखना पसंद करती है। इसके अलावा विनर का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो भी तैयार किया जाता है जिसके लिए फोटोग्राफर की व्यवस्था की जाती है
इसके लिए क्या क्या क्वालिटी आप में होनी जरूरी है?
- दोस्तों इस कंपटीशन में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए
- खुद को पेश करने का तरीका आना चाहिए
- कैंडिडेट का कंप्लेंट होने के साथ-साथ नेशनल लेवल के ब्यूटी कंपटीशन का विनर होना जरूरी है
Miss Universe बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
- कंपटीशन की शुरुआत प्री इंटरव्यू से होती है
- और इसके बाद अलग-अलग राउंड में कंपटीशन होता है।
- और प्री इंटरव्यू इसलिए खास माना जाता है क्योंकि इस में पार्टिसिपेंट पहली बार जज के सवालों और ऑडियंस से रूबरू होती हैं।
- अपने शुरुआती राउंड को जीतने के बाद सेमीफाइनल की शुरुआत होती है
- इसमें हर लड़की स्विमसूट और एथलेटिक ड्रेस में वॉक करती है
- इसी सेमीफाइनल राउंड का आखरी हिस्सा होता है इवनिंग गाउन सेगमेंट
- इवनिंग गाउन सेगमेंट में इसको के बेसिस पर टॉप 6 कैंडीडेट्स को फाइनल में भी जगह दी जाती है
- और यही फाइनल क्वेश्चन राउंड तय करता है कि आप खिताब जीतेंगे या नहीं
इस क्वेश्चन राउंड में जज कैंडिडेट से अलग-अलग तरह के सवाल पूछ कर उन्हें परस्ती हैं। इस फाइनल क्वेश्चन राउंड में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 3 कैंडिडेट्स में से एक को विनर चुना जाता है और Miss Universe का और सेकंड! आने वाली कैंडिडेट को फर्स्ट रनर अप और तीसरी कैंडिडेट को सेकंड रनर अप कहां जाता है।
मिस यूनिवर्स के लिए अप्लाई कैसे करते हैं
अप्लाई करने के दो तरीके हैं।
- मिस यूनिवर्स परिजन के हर देश में नेशनल डायरेक्टर है। वहां से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके अलावा Miss Universe की एक ऑफिशल वेबसाइट भी है। वहां से भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है
- और इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी सारी जानकारी आपके देश के नेशनल डायरेक्टर के पास भेज दी जाती है
- और उसी से आपको अगले स्टेप के बारे में जानकारी मिलती रहती है
इस कंपटीशन में हर साल 80 से 100 देशों के ब्यूटी अकाउंट शामिल होते हैं इस किताब को जीतने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कैंडीडेट्स कई कैटेगरी में होने वाले कंपटीशन में शामिल होकर क्वालीफाई होना होता है। इनमें इंटरव्यू , इवनिंग गाउन वाक और स्विमवियर वाक कंपटीशन शामिल है
Leave a Reply