• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Login
  • WebMail

कैसे होगा ?

| आइये कुछ नया सीखते हैं |

  • Home
  • Blog
  • कैसे करे
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • खबरें
    • टेक्नोलॉजी
    • खेल
  • फिटनेस
  • Contact Us

Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022

16/08/2021 by kaisehoga 2 Comments

पैसे कमाना शायद ही किसी को अच्छा नहीं लगता हो क्योंकि पैसे की जरूरत तो सबको होती है। अब आप भी अपने फोन की मदद से हर दिन हजारों कमा सकते हैं।आज के इस पोस्ट में हम आपको Top 10 Online Paisa Kamane Wala App के बारे में बताएंगे और इन सभी Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022 से पैसे कैसे कमाते हैं, वह भी विस्तार से बताएंगे आप सिर्फ इन पैसे कमाने वाले एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करके रोजाना कुछ पैसे कमा सकते हैं।Paise Kamane Wala App

आप अपने स्मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। बस आप इस पोस्ट में बताए गए एप्स को अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले

पैसे कमाने के अलग-अलग माध्यम होते हैं। कोई बिजनेस करता है तो कोई नौकरी करके पैसे कमाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सिर्फ इन एप्स को इंस्टॉल करके पैसे भला कौन कमा सकता है तो आपको हम बता दें इन मोबाइल एप्स में आपको कुछ काम दिए जाते हैं जिनके लिए आपको इनाम के तौर पर पैसे मिलते हैं या फिर आप इन पैसे कमाने वाला एप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट मैं लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है और हमारे फोन से ही हम घर बैठे बहुत सारे काम बहुत कम समय कर लेते हैं चाहे वह अपने परिजनों को मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना हो या फिर कोई ऑनलाइन खरीदारी करना। आजकल के युवा वर्ग भी इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ हो सके। आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन तो है ही और बहुत लोग अपने फोन से पैसे कमाने वाले ऐप को इंस्टॉल करके पैसा कमा भी रहे हैं। बस आप एक बार इस पोस्ट पैसे कमाने वाले ऐप को पूरा पढ़ कर समझ ले कि आखिर कितनी आसानी से हर दिन हम उनकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले जान लेते हैं टॉप 10 Paisa Kamane Wala App की लिस्ट!

  1. Meesho App 
  2. Rozdhan App
  3. PhonePe
  4. YouTube
  5. Helo App
  6. Taskbucks
  7. MPL
  8. Google Pay
  9. Shop101
  10. GAMEE Prizes

आप इन ऐप की मदद से अपने नॉलेज और इंटरनेट एनवेंट के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

आइए जानते हैं मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और Paisa Kamane Wala App के बारे में?

1 Meesho App – Reselling करके Paisa Kamane Wala App

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. Meesho इंडिया का टॉप Reselling एप्लीकेशन है और इससे आप घर बैठे कैसे कमा सकते हैं
  2. इस ऐप को दिल्ली के आईआईटी से ग्रैजुएट विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में बनाया था।
  3. यह छोटे बिजनेस और लोगों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से अपना ऑनलाइन काम शुरू करने का अवसर देता है।
  4. यह एप्लीकेशन कॉलेज के स्टूडेंट, हाउसवाइफ, होलसेल ट्रेडर्स और साथ ही शॉप ओनर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है

अगर आप भी पार्ट टाइम काम करके या घर पर बैठे काम करना चाहते है हैं तो Meesho एप आपके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। इसमें बिना कोई पैसे लगाए आप घर बैठे अपना काम सुरु कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

2 Rozdhan App – Paisa Kamane Wala App

रोजधन एप एक बहुत ही बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप है। यह एक आर्टिकल और वीडियो को शेयर करने का प्लेटफार्म है जहां से आप आसानी से वीडियो या कोई आर्टिकल शेयर करने पर पैसे कमा सकते हैं

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. यह एप्लीकेशन 10 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  2. इसमें Sign Up करने पर आपको ₹50 का बोनस मिल जाता है।
  3. आप अपने दोस्त और परिवारों वालों को अपने रेफरल कोड के साथ इसे शेयर करेंगे और ₹50 बोनस कमा सकते हैं।
  4. अगर इस ऐप में आपका नाम टॉप लिस्टेड यूजर में आ जाए तो आप 40000 तक Paytm कैश भी कमा सकते हैं।

रोजधन एप का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां से रोजधन एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
  2. इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
  3. आप इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे।
  4. इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर एक ही बार रजिस्टर होगा।
  5. आप उस मोबाइल नंबर से दूसरी बार रजिस्टर नहीं कर सकते।
  6. मोबाइल नंबर से आपका रोजधन मोबाइल एप अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा,जिसके बाद आपको बस LogIn करना है।
  7. कुछ समय बाद आपके अकाउंट में ₹25 क्रेडिट हो जाएंगे।

3 PhonePe 

Phone Pe पेटीएम की तरह ही एक इंडियन पेमेंट एप्लीकेशन है। यह एक डिजिटल वॉलेट भी है इसको दिसंबर 2015 में राहुल चारी द्वारा तथा समीर निगम द्वारा बनाया गया था और अगस्त 2016 में इसको लाइव किया गया यह एक Private Limited कंपनी है जिसका Head Office बेंगलुरु में है।

 

  1. यह पहला UPI बेस्ड पेमेंट एप है और यह 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  2. इससे आप कोई भी ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से आसानी से कर सकते हैं।
  3. खास बात यह है कि यह एक पैसे कमाने वाला एप भी है
  4. जब आप Phone Pe डाउनलोड कर लेते हैं और पहले ट्रांजैक्शन करते है तो आपको 50% तक का कैशबैक मिलता है जो की अधिक से अधिक 75 रूपये है
  5. आप अपने दोस्तों या परिवार वालो को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं?
  6. Phone Pe में एक रेफरल लिंक से 100 रुपए कमाए जा सकता है।
  7. इसे आप व्हाट्सएप। फेसबुक या किसी भी मैसेज से भेज सकते हो और आप आसानी से घर बैठे हजारों में पैसे कमा सकते हैं।

Phone Pe मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां से फोन पर मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
  2. इंस्टॉल हो जाने के बाद आप अपनी कुछ डिटेल डालेंगे जिसमे आपको अपना नाम और मोबाइल न. डालेंगे
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा जिसे आप Verify करेंगे।
  4. यह ध्यान रखें कि जो मोबाइल नंबर आप डाल रहे हैं वह आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
  5. अब आप अपना बैंक डिटेल्स इसमें ऐड कर लेंगे और फिर कहीं पर भी पेमेंट या ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

4 YouTube – Paisa Kamane Wala App

यह दुनिया के में सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म है इसकी मदद से आप अपने ज्ञान, अनुभव और नै नै तकनिकी जानकारियो को लोगों तक बहुत आसानी से पहुंचा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

  1. आज के समय में यूट्यूब एक बेस्ट करियर का ऑप्शन बन चुका है।
  2. इससे आप हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैये आपके कंटेंट और आपकी म्हणत के ऊपर निर्भर करता है
  3. इससे आप महीने में लाखो भी कमा सकते हैं।
  4. इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरुरत होगी जिसकी मदद से आप अपना ज्ञान या कोई कंटेंट आप YouTube पर डालेंगे
  5. आपके पास किसी प्रकार का टैलेंट है तो आप अपना एक यूनिक कंटेंट को क्रिएट कर सकते हो।
  6. यूट्यूब में आपको खुद का चैनल बनाना होता है
  7. उसके बाद आप जिस प्रकार के वीडियो बनाते हैं, उसे अपलोड करना होता है।
  8. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन धीरे-धीरे एक बेहतर अनुभव के साथ आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

 5  Helo – Discover, Share & Communicate – Apps on Google Play

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. यह इंडिया का बेस्ट सोशल एप है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  2. इस ऐप को 2016 में लांच किया गया था।
  3. इस ऐप से आप वीडियो और इमेजेस डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं
  4. इसमें आप अपने दोस्त भी बना सकते हैं।
  5. इस ऐप में आप व्हाट्सएप स्टेटस, न्यूज़, सोंग, वीडियो आदि भी देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।
  6. Helo ऐप की खास बात यह है कि आप इस Helo एप के माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  7. अपने किसी दोस्त को निमंत्रित करने पर ढेर सारे पैसे और हर रोज coins भी प्राप्त कर सकते हैं।
  8. Helo एप इंडिया के 14 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें हिंदी, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, हरियाणवी आदि भाषा मौजूद है।
  9. इस ऐप में आप खुद की वीडियो और इमेजेस पोस्ट करके भी अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  10. आप इस Helo एप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

Best 10 Online Jobs For Students With Zero Investments – [Hindi]

पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?

6 Taskbucks –Earn Wallet cash, Free Recharge –

Taskbucks एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसमें आप Quizzes में हिस्सा लेकर Coins जीत सकते हो और आपको मोबाइल में कई डिजिटल टास्क को कंप्लीट करने होते हैं। जिससे आप Coins जीत सकते हो जिससे आप मोबाइल रिचार्ज या अपने Paytm या Mobikwik में ट्रांसफर कर सकते हो

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. इसमें भी आप फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हो और इनाम जीत सकते हो
  2. आपको मोबाइल रिचार्ज जीतने के लिए हर रोज प्रतियोगिता में भाग लेना होता है।
  3. आपने जो Coins कमाए होंगे आप उनसे मोबाइल रिचार्ज करा सकते है
  4. अपने Coins को पैसे में बदलकर आप उसे अपने Paytm या Mobikwik में ट्रांसफर कर सकते हो
  5. एक्स्ट्रा Coins जीतने के लिए अनेक दैनिक प्रतियोगिता होती है जिसमे आप भाग लेसकते है

7 MPL – Online गेम खेल कर Pais Kamane Wala App

MPL यानी मोबाइल प्रीमीयर लीग एक ऑनलाइन गेमिंग प्रोग्राम है और पैसे कमाने वाला एप्प है। इसमें कई प्रकार के गेम और क्विज उपलब्ध है।

Top 10 Paise Kamane Wala App

 

  1. अपने फेवरेट गेम को खेलें और पैसे जीते, इसमें आप 40+ गेम खेलकर इनाम जीत सकते हैं।
  2. इसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, लूडो, चेस आदि गेम खेल सकते हैं
  3. इसमें आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं
  4. इससे कमाए गए पैसो को आप अपने PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  5. आपको इसमें कोई टूर्नामेंट चुन कर खेलना होता है। जिसके लिए टोकन की जरूरत होती है
  6. टूर्नामेंट जीतने पर आपको पैसे और कई इनाम मिलते हैं
  7. आप यह गेम अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं
  8. यह एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिससे आप 50,000 से अधिक रकम भी जीत सकते हैं।

8 Google Pay : Save, Pay, Manage 

Google Pay  एप्लीकेशन एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो Google द्वारा बनाया गया है ये एक UPI बेस्ड पेमेंट एप्लीकेशन है जिसमें आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

 

  1. इस एप से कोई भी पहला ट्रांजैक्शन करने पर आपके अकाउंट में ₹52 जमा हो जाएगा
  2. Google Pay को आप अपने दोस्तों या परिवार वालों या किसी भी व्यक्ति को आप रेफरल लिंक की मदद से रेफर कर सकते है
  3. जितने ज्यादा रेफर होंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
  4. एक रेफरल लिंक शेयर करने पर आपको ₹71 मिलते हैं जो कि किसी त्यौहार के समय में बढ़ा भी दिया जाता है
  5. यहाँ से आप Google Pay को डाउनलोड कर सकते है
  6. हमारे रेफरल कोड c63029g को डाल के तुरंत 21 रूपये पा सकते है
  7. Google Pay एप्लीकेशन में आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं
  8. पेमेंट करने पर आपको कैशबैक मिलता है जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते हैं
  9. फ्रेंड्स को इनवाइट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
  10. ये एक बहुत ही बढ़िया एप है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट के साथ साथ आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं।

9 Shop101 – Reselling App, – Paisa Kamane Wala App

Shop101 एक reselling मोबाइल एप्लीकेशन है जो की इंडिया का एप है आगर आप भी घर बैठे बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसा कामना चाहते है या फिर पार्ट टाइम जॉन करना चाहते है तो ये एप Shop101 को आप अपने मोबाइल के Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

  1. ये एप करोड़ो लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है और यह एक Trusted Paisa Kamane wala app है
  2. इसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है और हर महीने 20000 से अधिक पैसा कमा सकते है
  3. इस एप में आपको कई category में product देखने को मिल जाते है वो भी Wholesale के रेट पर
  4. बस आपको कोई प्रोडक्ट का चुनाव करना है और उसमे अपना कमीशन जोड़कर सोशल मीडिया या किसी और प्लेटफॉर्म के जरिया उसकी बिक्री शुरू कर सकते है
  5. अगर कोई आपके उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद ले तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है
  6. इस एप  कई सस्ते रेट पर आपको अच्छे  मिल जाते है
  7. यह एप लगभग सभी भाषाओ को सपोर्ट करता है
  8. इस तरह से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने फ़ोन से ही पैसा कमा सकते है

10 GAMEE Prizes App – Online Paise Kamane Wala Game

GAMEE Prizes एक फ्री मोबाइल गेमिंग एप है जिसमे आप डेली गेम खेल कर Real Cash  जीत सकते है इसमें आपको टिकट जमा करने होते है जिसके बाद आप 60+ गेम्स में हिस्सा ले सकते है

 

  1. हर दिन इनाम जितने के लिए आपको Daily Ticket Leader Board में हिस्सा लेना होता है
  2. हर घंटे जितना चाहते हो तो इसके लिए आपको Lucky Games को ज्वाइन करना होगा
  3. इसमें आप गेम्स खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है ‘
  4. इस एप को अपने दोस्तों को शेयर करके आप Tickets और Dollar भी जीत सकते है
  5. ज्यादा टिकट जमा करने से आपके जितने के चांस बढ़ जाते है

अगर आप गेम्स खेलने के साथ साथ काम समय में ही पैसे कामना चाहते है तो GAMEE App एक बेहतर विकल्प हो सकता है

निष्कर्ष :

आज के समय में Internet की मदद से Online Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल करके बिना किसी इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है क्युकी पैसा तो पैसा है और पैसा हर किसी को चाहिए और ऐसे में जब बिना किसी इन्वेस्ट के पैसा कमाया जा सके तो आपको Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

इस पोस्ट में हमने आपको Top 10 Online Paisa Kamane Wala App के बारे में बताया है और इनकी मदद से आप कैसे पैसे कमा सकते है ये भी बताया है अगर आपको अभी भी इस पोस्ट से सम्बंधित या किसी तरह की जानकारी चाहिए हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है

facebookShare on Facebook
TwitterTweet
FollowFollow us

Related

Filed Under: पैसे कमाए Tagged With: Paisa Kamane Wala App, Paise Kamane Wala App

Reader Interactions

Comments

  1. Dinesh Kumar says

    10/09/2021 at 7:00 PM

    sir aapne bahut hi achhi jankaari di hai

    Reply
  2. Kavita says

    03/10/2021 at 11:21 AM

    nyss information sir

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Mobiles & Many More..

Amazon.in

Recent Posts

  • Mobile क्या है ? – mobile ko hindi mein kya kahate hain
  • Google क्या है? – Google Tumhara Naam Kya Hai?
  • गूगल ड्राइव क्या है? – Google Drive Kya Hai?
  • जीमेल क्या है? – Email id kaise banate hain?
  • YouTube Channel कैसे बनाते है? – YouTube Channel Kaise Banate Hain?
  • HD4ub – फ्री में मूवी कैसे देखे या डाउनलोड कैसे करे?
  • Muth marne se kya hota hai – हस्तमैथुन से क्या होता है?
  • Ayushman Card kaise banaye ? | आयुष्मान कार्ड Download कैसे करे?
  • अनलिमिटेड Jio 5G DATA बिलकुल फ्री में Jio यूजर के लिए, जाने कैसे ले सकते है आप इसका फायदा ?
  • जानो Ghar Baithe Kam Kaise kare हिंदी में

Recent Comments

  • Ravi kumar on Muth marne se kya hota hai – हस्तमैथुन से क्या होता है?
  • pankaj on Digital Marketing kya hai?
  • stromectol usa on 5 Instagram Stalker Apps जिनसे पता लगा सकते है Profile किसने देखा?
  • Maureen Leary on Digital Marketing kya hai?
  • FLATTRADE on Upstox – Refer and Earn के जरिये महीने के 5०,००० रुपए से ज्यादा कमाए

Please follow & like us :)

Facebook
Facebook
fb-share-icon
Twitter
Visit Us
Follow Me
Tweet
YouTube
YouTube
Instagram
Telegram

Copyright © 2021 Kaisehoga.in