Instagram पर कुछ लोग बड़ी बेहतरीन किस्म की Photo डालते हैं। हम स्टूडियो में खींचे गए सेलिब्रिटी जन की Photo की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं पहाड़ों की खाने पीने की चीजों की, झरनों की, शहर की भागदौड़ और ऊंची ऊंची बिल्डिंग की Photo की यह Photos स्मार्टफोन के कैमरे से ही क्लिक की जाती है। लेकिन आप कितनी भी कोशिश कर ले इन की टक्कर के Photo खींच नहीं पाते।

ऐसा इसलिए कि फोटो खींचने ही काफी नहीं है Photo में जान डालने का काम उसके बाद शुरू होता है। और इसके लिए इन तस्वीरों को एडिटिंग टेबल पर लाया जाता है। यहां जो होता है उसे जादू कहे तो गलत नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे उस ऐप के बारे में जिससे आप जान पाएंगे Photo edit कैसे करे? और जहां आप यह जादू खुद से कर सकते हैं वह भी एडिटिंग के एबीसीडी पढ़े बिना बस अपने फोन में Adobe Lightroom डाउनलोड करिए इस पर अकाउंट बनाइए और शुरू कर दीजिये
Adobe Lightroom आपको Photo के एक्सपोजर, हाईलाइट से लेकर शार्पनेस और डिटेल तक एडिट करने का ऑप्शन देता है। अगर आप एडिटिंग से वाकिफ नहीं है तो यह शब्द आपको समझ नहीं आएगा। Photo edit kaise karte hain की टेक्निकल डिटेल हम आपको कभी और बताएंगे आज हम आपको Adobe Lightroom एप में Photo edit kaise karte hain वो ट्रिक बताएंगे जिससे बस आप 2 मिनट में आप अपनी पिक्चर की काया पलट सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने फोन में Adobe Lightroom एप ओपन कर लीजिए।
- नीचे की तरफ दी हुई टैब में Discover चुनिए।
- यहां पर आपको दूसरे लाइट्रूम यूजर्स के डाले गए Photo मिलेंगे।
- आप अपने जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं, उसकी कैटेगरी में जाइए
- जैसे अगर आपको खाने पीने की चीज की Photo एडिट करनी है तो फूड वाले कैटेगरी पर जाइए।
- यहां से आपको जिस Photo का लुक अच्छा लग रहा हो उसे खोलिए
- ऊपर दिए गए 3 डॉट वाले बटन को दबाइये और Save as Preset पर क्लिक करके इसे सेव कर ले।
Preset एक फोटो की वो सेटिंग होती है जो एक खास लुक किया फील देती है इन्हें आसानी के लिए आप फिल्टर भी समझ सकते हैं मगर यह असल में फिल्टर से कहीं आगे की चीज है। बेहतर रहेगा कि आप तीन चार Preset सेव कर ले। Preset मतलब पहले से सेव करके रखी गई फोटो के टाइप
- अब आप वापस लाइब्रेरी में आइये और जिस Photo को एडिट करना है उसका चुनाव कर लीजिए।
- पिक्चर जोड़ने के लिए नीचे की तरफ फोटो वाला ऑप्शन चुनिए।
- इस पर Photo का निशान होगा और एक + का Icon बना होगा।
- अब आपके फोन की गैलरी खुल जाएगी
- यहां से आप अपने पसंद का कोई भी फोटो जिसको आप एडिट करना चाहते हो, उसको सेलेक्ट कर लीजिए।
- यह लाइट रूम में खुलकर आ जाएगी।
- जब आप Photo खोलेंगे तो इसमें आपको नीचे की तरफ बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे।
- इनमें आगे की तरफ स्क्रोल करिए और Preset पर क्लिक करिए।
- इसके बाद लाइट रूम में पहले से पडे हुए प्रीसेट्स खुल जाएंगे।
- इसमें सबसे नीचे की तरफ जाइये और सेव Preset पर क्लिक करिए।
- अब आप अपना वही सेव किया हुआ Preset चुन लीजिए
- आपके फोन पर सारी Settings बदल जाएगी
- और Photo ठीक वैसे ही लगने लग जाएगी जैसे आपने Discover के टाइम में देखी थी।
- अगर Photo आपकी पसंद की नहीं बनती है तो आप वापस से Saved Preset में से एक दूसरा Preset चुन सकते हैं।
अगर इनमें से कोई भी आपके मतलब का नहीं लग रहा है तो फिर से Discover में जाकर नए Preset सेव कर सकते हैं। वापस आकर अपने Photo पर नए वाले सेटिंग लगा दीजिए और ऐसे ही करते रहे जब तक आपको अपने पसंद की फोटो एडिट होकर ना मिल जाए।
Adobe Lightroom के Preset वाले कुछ एप्स भी आते हैं इन एप्स में और कुछ फ्री और कुछ पैसे देकर खरीदने वाले Preset होते हैं। इन्हें आप लाइट रूम में जोड़ सकते हैं। फिर इनके सेटिंग्स अपने फोटो पर लगा सकते हैं और उसे चमका सकते हैं। कुछ अच्छे एप्स के बारे में हम आपको बता देते हैं, वह यह है:-
Raju y