किसी कारोबार की तलाश में है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए, पैसे हैं पर कहां लगाएं समझ नहीं आ रहा तो आज हम आपको बंपर मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने करीब 60 से 70 हज़ार कमा सकते हैं। आज हम जिस बैंक ATM फ्रेंचाइजी के बारे में बात करने वाले हैं, उसमें ज्यादातर लोगों का अकाउंट होता है। हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ATM Franchise की ।
आप में से बहुत से लोगों के अकाउंट SBI बैंक में होंगे और आप SBI एटीएम का इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन आज हम आपको एटीएम से पैसे निकालने के बारे में नहीं बता रहे बल्कि हम बता रहे हैं कि आप SBI एटीएम से कैसे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन पहले आपको हम एटीएम से जुड़ी थोड़ी जानकारी दे देते हैं
क्या एटीएम बैंक खुद लगवाती है या इन्हें कोई और लगवाता है?
बता दें एटीएम लगवाने वाली कंपनियां अलग-अलग होती है। बैंक कभी अपने एटीएम खुद नहीं लगाता। बैंक की ओर से कम कुछ कंपनियों को। एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करते हैं।
SBI ATM Franchise लेनेके लिए आपको कितनी जगह की जरूरत होगी? और फ्रेंचाइजी आपको क्यों दी जाए?
- अगर आप SBI ATM Franchise लेने के लिए नियम और शर्तों पर नजर डालें तो आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए।
- एटीएम से 100 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
- यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह पर होना चाहिए।
- 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए।
- इसके अलावा कम से कम 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- एटीएम वहां लगा जाएगा जहां से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता हो।
- एटीएम की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- अगर आप की जगह सोसाइटी या मैं तो बीसैट लगाने के लिए सोसाइटी या 30 से! ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी होनी चाहिए
इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगेंगे
आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी।
एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल।
- साथ ही बैंक अकाउंट और पासबुक भी होनी चाहिए।
SBI ATM Franchise लेने के लिए खर्चा कितना होगा?
तो जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि फ्रेंचाइजी वही खुलेगी जहां कम से कम 300 ट्रांजैक्शन हर सिन हो सकती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है, हम इतना मान कर चल सकते हैं। सबसे पहले बता दे टाटा इंडिकैश इनमे सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी है जो SBI ATM Franchise देती है।
- टाटा इंडिकैश से 2 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एटीएम फ्रेंचाइजी मिल जाएगी जो कि रिफंडेबल अमाउंट है।
- इसके अलावा 3 लाख वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे
- जिस हिसाब से आपका कुल निवेश 5 लाख का होगा।
ये भी पढ़े :- पैसा कहां इन्वेस्ट करे? – Where to Invest Money?
Franchise लेने के बाद आपको कमाई कितनी होगी और कैसे होगी?
- कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रूपये मिलते है
- वहीं नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2 मिलते हैं।
- सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 से 50 फीसदी का है
उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 300 नहीं लेकिन 250 ट्रांजैक्शन होती है जिसमें से 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन है और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो महीने की इनकम ₹45000 हो जाएगी। वहीं अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होती है तो करीब 88 से 90 हज़ार का कमीशन आपका बनेगा इस लिहाज से खर्च सारा घटाने के बाद कम से कम ₹30000 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 की कमाई आपको हो सकती है।
SBI ATM Franchise कैसे ले?
जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि बैंक खुद से एटीएम नहीं लगाती उसके लिए एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग से होती है। SBI ATM Franchise कुछ कंपनियां देती हैआप उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
इंडिया में प्रमुख रूप से एटीएम लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट इसके पास है
इन तीन कम्पनी के पास एटीएम लगाने का फ्रेंचाइजी बैंक की तरफ से है इसके अलावा आप इन सभी कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन LogIn करके एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
इनकी ऑफिशल वेबसाइट है।
- टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in
- मुथूट एटीएम – www.muthootatm.com
- India 1 ATM – www.indicash.co.in
ये भी पढ़े :- Paise Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2021
इन सभी जानकारी के बाद अब आपको ऐसे 1 फायदे की बात भी बताएं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ATM Franchise लेने का एक फायदा तो जरूर होगा। आपके घर के पास एटीएम मशीन होने से आपको कैसे निकालने मैं बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और कैश की किल्लत भी नहीं होग
तो हमे उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आई होगी और अगर आपको ये पसंद आई तो इसे आप अपने चाहने वालो के साथ साझा जरूर करे और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित या किसी चीज के बारे में जानना हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम पूरी कोशिस करेंगे आपके समस्या को जल्दी जल्दी सुलझा देने की
Leave a Reply