ब्लॉग शुरू करना किसी एक्साइटिंग जर्नी को शुरू करना जैसा फील होता है, लेकिन जब थोड़े टाइम के बाद ब्लॉगिंग से वैसे रिस्पांस नहीं मिलते जैसे कि एक्सपेक्टेड थी तो यह किसी डूबती हुई कश्ती जैसे फील कराता है। ऐसे में आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी एक्साइटिड बने रहे इसके लिए आपको ऐसे ब्लॉग आइडियाज के बारे में पता होना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव रिस्पांस लाए। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे Top 7 Blog Ideas जिसे पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए थोड़ा आईडिया ले सकते है की आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग सुरु करना चाहिए ।

How to Write a Blog in Hindi? – Blog कैसे लिखे?
सबसे पहले याद दिला देते हैं कि कोई भी ब्लॉग आइडिया Niche या टॉपिक सेलेक्ट करते टाइम आपको अपने इंट्रेस्ट एक्सपर्टीज और उस फील्ड के कंपटीशन का पता करना होगा और ऐसे टॉपिक या आईडियाज चुनने होंगे जो कमाई में आपकी हेल्प कर सके तो इन सब बातों पर रिसर्च करने के बाद ही ब्लॉगिंग में आगे बढ़े
क्या 2021 में भी ब्लॉक पसंद किए जाएंगे?
अगर आपके मन में भी यह डाउट है कि क्या 2021 में भी ब्लॉक पसंद किए जाएंगे या इनका स्कोप बना रहेगा तो हम आपको बता दें कि ब्लॉग का स्कोप जरूर बना रहेगा और आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग के लिए इंटरनेट यूजर्स कितने दीवाने होते हैं आपको बता दे लगभग 77 % इंटरनेट यूजर रेगुलर बेस्ड पर ब्लॉग पढ़ते हैं और इंटरनेट पर करीब 570 मिलियन ब्लॉग्स मौजूद है
Top 7 Blog Ideas
1 ऑनलाइन मनी आईडियाज
पैसा कमाने का आईडिया सभी को चाहिए और ऑनलाइन वर्ल्ड में ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते हैं यह हर कोई जानना चाहता है। इसलिए अगर ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े एक्सपीरियंस आपके पास है तो आप यह ब्लॉग शुरू कर सकते हैं
- अपने ब्लॉग में आप अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं,
- उन्हें टिप्स बता सकते हैं
- और कैसे कम टाइम में इफेक्टिव तरीके से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। यह सब भी आप बता सकते हैं।
- ऐसा करने से आपके रीडर्स को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बारे में पता चलेंगे।
- इससे आपको भी अपने इस ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।
ये भी पढ़े :- Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2021
2 पर्सनल फाइनेंस!
सबसे बड़ी बात यह कि लोग बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं? और लोग ये भी जानना चाहते हैं कि वह अपने पैसों को कहां इन्वेस्ट करें, कैसे मैनेज करें कि उन्हें प्रॉफिट मिल सके। इसलिए पर्सनल फाइनेंस पर बेस्ड ब्लॉग को बहुत पसंद किया जाता है
- और यह मोस्ट पॉपुलर और प्रॉफिटेबल ब्लॉग Niche बन जाता है।
- यह एक एवरग्रीन टॉपिक है जिस पर हमेशा नॉलेज की जरूरत पड़ती है
- इसमें इंटरेस्ट भी बना रहता है क्योंकि पैसा सबको चाहिए।
इस टॉपिक या Niche में कंपटीशन भी काफी ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो पर्सनल फाइनेंस को एक साथ कवर करने की कोशिश न करें और ऐसे Sub. Niche से शुरू करें जिन्हें आप आसानी से समझा सके।
3 हेल्थ एंड फिटनेस
हमारी जरूरतों में वेल्थ के साथ हेल्थ भी बहुत महत्व रखती है और अभी कुछ सालों में हेल्थ को लेकर के लोग कुछ ज्यादा ही जागरूक हुए हैं। इसलिए सबको ऐसे हेल्थ और फिटनेस रिलेटेड टिप्स और नॉलेज चाहिए होती है जो उनकी बॉडी को हेल्दी तो रखे ही साथ ही वह फिट भी नजर आये।
इसके अलावा मेंटल हेल्थ को लेख लेकर जो अवेयरनेस बढ़ी है उसमें भी इस टॉपिक या Niche को ज्यादा डिमांडिंग Niche में शामिल कर दिया है।
- अगर आप हेल्थ और फिटनेस के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप इस पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
- इसमें भी आपको हेल्थ का पूरा एरिया एक साथ कवर करने की जरूरत नहीं है
- आप न्यूट्रिशन या सेल्फ केयर या मेंटल हेल्थ या फिर फिटनेस जैसे Sub. Niche से शुरू कर सकते हैं।
-
हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कुछ पसंदीदा Topics या Niche जो काफी पसंद किए जाते हैं:-
- सेल्फ केयर
- पर्सनल डेवलपमेंट
- न्यूट्रीशन
4 रिलेशनशिप्स एंड पेरेंटिंग
ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे अच्छे रिलेशन नहीं चाहिए हो और जिसे रिलेशनशिप के प्रॉब्लम सॉल्व करने की जरूरी नहीं लगता हो क्योंकि सबके लाइफ में फैमिली एंड रिलेशन बहुत मैटर करती है और यही रीजन है कि रिलेशनशिप पर बेस्ट ब्लॉग बहुत ही पसंद किए जाते हैं।
- पेरेंटिंग पर बेस्ड ब्लॉग भी अब पॉपुलर क्लब में शामिल हो गए हैं।
- यह दोनों ही एवरग्रीन टॉपिक्स है और इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा और फैक्टिव टिप्स एंड नॉलेज सभी को। चाहिए।
- इसलिए अगर इस फील्ड में आप अच्छी नॉलेज रखते हैं तो इस पर जरूर आप अपना ब्लॉक जरूर बना सकते हैं
5 फूड
खाना सब की जरूरत होती है और पसंद भी, इसलिए यह ब्लॉग आइडिया बहुत ज्यादा पॉपुलर होता है। इसमें जितनी ज्यादा क्रिएटिविटी उतना ज्यादा स्कोप है फिर चाहे आप प्रोफेशनल सेफ हो या ऐसे फूड लवर जिसे कुक करना बहुत पसंद है तो आप इस ब्लॉग आइडिया के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
- लेकिन इस Niche में कंपटीशन काफी ज्यादा होता है
- मोनेटाइजेशन में भी थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है।
- इसलिए इसलिए इसको तभी चुने जब कुकिंग में आप इतनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्किल्स रखते हैं कि कम समय में फ़ूड Niche में अपने ब्लॉग को हाई रैकिंग दिला सके।
6 फैशन
Clothes & Accessories आउट ऑफ़ फैशन हो सकती है लेकिन खुद फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं हो सकता क्योंकि हर जेनरेशन को फैशन की जरूरत पड़ती है।
- फैशन Niche के जरिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
- इसमें आपको एफिलिएट मार्केटिं नेटवर्क्स आसानी से मिल जाते हैं
इसलिए अगर आप में अच्छा फैशन सेंस है और इतने क्रिएटिव हैं कि आप हर बार कुछ नया और नया फैशनेबल प्रजेंट कर सकते हैं तो यह Niche आपके लिए ही है।
7 ट्रैवल
ट्रैवलिंग हमें खुशी देती है, एक्सप्लोरर करने का मौका देती है। इसलिए यह Niche काफी पॉपुलर होता है। बाकी सारे ब्लॉग Niche की तरह ही यह भी एक Broad Niche है जिसे आप Sub. Niche में बाँट सकते हैं और खुद के लिए सूटेबल Niche से स्टार्ट कर सकते हैं।
ट्रैवल से जुड़े कुछ Sub. Niche
- बजट ट्रैवल
- ग्रुप ट्रैवल
- सोलो ट्रैवल।
यह जितना एक्साइटिड होता है उतना ही चैलेंजिंग भी इसलिए अगर आप सही में ट्रैवल के लिए जोशीले है और बैग पैक करके घूमने निकल जाना आपके लिए मुमकिन है तो घूमने के साथ आप ब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते हैं।
इन Top 7 Blog Ideas के अलावा कुछ पोपुलर Niche और है जैसे :-
- DIY
- होम डेकोर
- ब्यूटी
- टेक्नोलॉजी,
- एजुकेशन
- लाइफ स्टाइल और
- पेट केयर
यानी आप इन पॉपुलर Niche में से अपने लिए सूटेबल Niche को चुनकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको मैं फिर से बता दू कि आपको किसी की देखा देखी में ब्लॉग शुरू न करे या फिर केवल कम कंपटीशन को देखकर ब्लॉग स्टार्ट मत कीजिए सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट और एक्सपर्टीज के बारे में सोचें ताकि ब्लॉग लिखना आपको खुशी भी दे और आपकी पहचान भी बने। ना कि बोरिंग और बोझल टास्क बन कर रह जाए
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि ज्यादा पैसे कमाने के यह Top 7 Blog Ideas आपको हेल्प कर पाएंगे। और अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है, आपकी हेल्प हुई है तो कमेंट बॉक्स में आप हमें कमेंट लिखकर जरूर शेयर कीजिएगा। और साथ ही साथ आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भी ना भूले
Leave a Reply