
बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है Refer & Earn, लेकिन ऐसे एप्स को ढूंढना जो रेफर करने पर सही मे पेमेंट करते है, बहुत मुश्किल है। ऐसे में Upstox एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको रेफर करने पर शानदार कमाई करने का मौका दे रहा है। अगर आप अपना Upstox रेफरल लिंक किसी को शेयर करते हैं और उससे कोई व्यक्ति Upstox अकाउंट ओपन करता है तो आपको एक हज़ार दो सौ रुपए मिलते हैं। अगर आप 1 दिन में कम से कम 5 लोगों को भी रेफर कर देते हैं तो आपकी 1 दिन की कमाई ₹5000 रुपए से ज्यादा हो जाती है।
ये भी पढ़े :- Paisa Kamane Wala App | Top 10 पैसे कमाने वाला ऐप 2022
ऐसे में आप अपने फ्रेंड सर्कल के हिसाब से सोच सकते हैं कि आप 1 दिन में कितनी कमाई कर सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Upstox – Refer and Earn के जरिये महीने के 5०,००० रुपए से ज्यादा कैसे कमा सकते है और Upstox रेफरल लिंक बनाने का और उसको शेयर करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हू साथ ही में बताऊंगा कि रेफरल अमाउंट कहां पर आता है और उसको अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कैसे किया जाता है
Upstox – Refer and Earn अकाउंट बनाये:-
पहले आपको अपना रेफरल लिंक बना लेना है जिसके लिए आपको अपना एक Upstox अकाउंट ओपन करना होगा। Upstox अकाउंट ओपन करने के लिए आप इस लिंक को ओपन करे https://upstox.com/open-account/?f=48BANK
- इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालकर साइन अप विद मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंगे।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
- OTP यहां डालकर कंटिन्यू करेंगे।
- अब आपको 6 अंकों का एक पीन सेट कर लेना है
- इसके बाद पिन दोबारा डालेंगे ताकि कंफर्म हो जाए इसके बाद कंटिन्यू ।
- यहाँ आपको अपना ईमेल एड्रेस डाल देना है।
- इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया जाएगा। वह OTP यहां पर डाल देंगे और कंटिन्यू करेंगे।
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। कंटिन्यू करेंगे।
- इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और नीचे आपको डेट ऑफ बर्थ कैलेंडर से चूज़ कर लेनी है
उसके बाद कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे कि :-
- आप अपना जेंडर चूज़ करेंगे।
- अपना मैरिटल स्टेटस चूज़ करेंगे।
- अपनी एनुअल इनकम चूज़ करेंगे।
- ट्रेडिंग में आपको कितना एक्सपीरियंस है, वह आप चूज़ कर लेंगे।
- अपना ऑक्यूपेशन चूज़ करेंगे। आप काम क्या करते हैं।
- आप पॉलिटिकली एक्सपोज नहीं हैं तो आप NO चूज़ करेंगे।
- अगर आप सिर्फ इंडिया में टैक्स पे करते हैं तो इसको आप यस करेंगे।
- इसके बाद आप टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और कंटिन्यू करेंगे
- इसमें आई वांट ए स्टॉक पर क्लिक करेंगे
आपके सामने आपका एड्रेस आ जाएगा अगर यह सही है तो आप यस पर करेंगे लेकिन अगर सही नहीं है तो आप इसको EDIT भी कर सकते है एडिट करने के लिए आप नीचे एडिट पर क्लिक करेंगे अगर आप इसको एडिट करना चाहते हैं तो आपको एक एड्रेस प्रूफ देना होगा तो आप एड्रेस प्रूफ के लिए आपको पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा। लेकिन अगर आपको यह एड्रेस सही लगता है तो आप यस पर क्लिक करेंगे।
Biometric & Bank डिटेल भरे :-
- अब आपको बॉक्स में डिजिटल सिग्नेचर करने होंगे
- इसके बाद आपको अपना एक फोटो क्लिक करना होगा, जिसके लिए आप कंटिन्यू करेंगे।
- कैमरा स्टार्ट हो जाएगा और आप अपना एक फोटो क्लिक करेंगे।
- आपके सामने फोटो आ जाएगी। आप अगर चाहे तो दोबारा से कैप्चर कर सकते हैं।
- अब अपनी बैंक डिटेल डालनी होगी तो
- इसमें अकाउंट होल्डर का नाम डालेंगे।
- IFSC कोड डालेंगे।
- बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे और अकाउंट नंबर को दोबारा डालेंगे ताकि वेरीफाई हो जाए।
- नीचे आप चूज कर लेंगे, अकाउंट सेविंग है या करंट है,
- इसके बाद आपको अकाउंट ओपनिंग फीस पे करनी होगी। ज्यादातर टाइम यह बिल्कुल फ्री होता है, लेकिन किसी किसी टाइम यहां आपको फीस भी पे करनी पड़ती है।
- फिस पे करने के लिए आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे। पीस आप कार्ड यूपीआई नेट बैंकिंग वॉलेट से पे कर सकते हैं।
Nominee को जोड़े –
अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो आप एड नॉमिनी पर क्लिक करके नॉमिनी ऐड कर सकते है ।
- Nominee एड करने के लिए Nominee की पूरी डिटेल डालेंगे और कंटिन्यू करेंगे
- लेकिन अगर आप अभी नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते तो सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Application को E-Sign करे
- इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन को ई साइन करना होगा जिसके लिए आप आधार ओटीपी पर क्लिक करेंगे
- इसमें आप E-Sign नाउ पर क्लिक करेंगे।
- प्रोसीड टू E-Sign पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद Sign नाउ पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आफ कंसेंट देंगे। अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और सेंड OTP पर क्लिक करेंगे।
- आप के आधार कार्ड के साथ जो नंबर लिंक है, उस पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा।
- OTP डालकर वेरीफाई OTP पर क्लिक करेंगे।
डाउनलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके आप अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी। इसके बाद अब UPSTOX टीम इसको वेरीफाई करेगी और आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा। यूजर आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आपको UPSTOX क का नया वाला ऐप डाउनलोड कर लेना है यहां से आप इंस्टॉल कर सकते हैं। Upstox- Demat, Stock, MF & IPO – Apps on Google Play
- जिस नंबर से आप ने UPSTOX अकाउंट ओपन किया है वो नंबर आप यहां डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
- आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
- वो ओटीपी आप यहां डालकर कंटीन्यू करेंगे।
- अकाउंट क्रिएट करते समय जो आपने 6 अंकों का पिन सेट किया था वो पिन आप यहां डालेंगे।
- सक्सेसफुली आप आपने UPSTOX अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
- आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
- इसमें आप रीवार्ड्स पर क्लिक करेंगे
- आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जायेगा इनवाइट फ्रेंड्स इस पर आप क्लिक करेंगे।
- इसमें आप कॉपी लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका रेफरल लिंक कॉपी हो जाएगा।
Link शेयर करके आपको पैसे कैसे मिलेंगे :-
इसके बाद बस आपको यह लिंक अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना है। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके Upstox – Refer and Earn लिंक के थ्रू UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो आपको एक हज़ार दो सौ रुपए मिलेंगे।
- डिटेल्स देखने के लिए रेफर फ्रेंड्स पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आपके Upstox – Refer and Earn लिंक से कोई UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो 800 रुपए तुरंत मिल जाएंगे और जब वो पहला ट्रेड करेगा यानी कोई स्टॉक खरीदेगा तो ₹400 रुपए और मिल जाएंगे
तो आपको बस लोगों को इनवाइट करना है जिसके लिए आप इनवाइट फ्रेंड्स पर क्लिक करके अपना लिंक कॉपी कर लेंगे। इसके बाद आप ये लिंक आप SMS या व्हाट्सएप के थ्रू अपने फ्रेंड्स को शेयर करेंगे या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे और जब भी कोई आपके Upstox – Refer and Earn लिंक के द्वारा UPSTOX अकाउंट ओपन करेगा तो आपको 1200 रुपए मिलेंगे तो अगर एक दिन में कम से कम 5 लोग भी आपके लिंक से UPSTOX अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको ₹5000 रुपए से ज्यादा की कमाई हो जाएगी। लेकिन ये ऑफर अभी के लिए है ये हमेसा बदलते रहता है
Upstox Referral Amount देखे :-
- आपका जो रिवॉर्ड बैलेंस है वह यहां पर सों होगा।
- इसमें आप अपना रिवॉर्ड बैलेंस देख सकते हैं
- और यहीं से आप मैटर विथड्रॉ रिवार्ड्स पर क्लिक करके आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में इसको विथड्रॉ कर सकते हैं
तो इस तरह से आप अपना UPSTOX रेफरल लिंक बना सकते हैं और इसको अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह वीडियो काफी पसंद आया होगा। अगर आपको वीडियो पसंद आया है तो लाइक करिए। आप अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Flattrade.in is India’s first zero brokerage platform, Enjoy unlimited orders in Equity delivery, Intraday, Futures and Options, Commodities, and Currency with no brokerage. Up to 5x leverage on Intraday Trading and 2.5X leverage through Margin Trading Funding. No AMC, No Demat account charges. No charge on Algo trading – Free API. http://flattrade.in/